83 Movie Review: रणबीर लेकर आ रहे हैं 1983 के कपिल की कहानी

आखिरकार बहुत सारे इंतज़ार के बाद रणबीर सिंह की फिल्म 83 रिलीज़ हो गयी। ये इस साल की सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण फिल्म है और दर्शक  इसका बहुत बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।

इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ तो दर्शकों को पक्का हो गया के ये फिल्म इस साल रिलीज़ होने वाली है। क्रिकेट फैन और फ़िल्मी फैन इस फिल्म के रिलीज़ होने से बहुत खुश हैं क्योंकि ये फिल्म देश की उस जीत को दर्शाती है जिसने हमेशा हमेशा के लिए भारत देश को क्रिकेट की दुनिया में पहले नंबर पर लेकर खड़ा कर दिया था |

इस ऐतिहासिक जीत को फिल्म के रूप में बड़े पर्दे पर देखना एक अलग एक्सपीरियंस हैं। ये फिल्म 3D में भी रिलीज़ हुई है तो इसे 3D में देखने का अनुभव और भी अच्छा होगा। आइये हम आपको बताते है के क्या है इस फिल्म में खास और क्या आपको ये फिल्म देखनी चाहिए या नहीं। 

जीत की है कहानी 83 Movie Review in Hindi

83 Movie Review in Hindi
83 Movie Review in Hindi

ये कहानी है उस समय की जब भारत का नाम क्रिकेट की दुनिया में बहुत धुंधला था और विश्व की सबसे खतरनाक मानी जाने वाली वेस्टइंडीज की टीम के साथ कांटे का मुकाबला था। 

ये साफ़ साफ़ दिख रहा रहा के इस मैच में वेस्ट इंडीज जीत जाएगी क्योंकि उसके पास बहुत धुरंधर खिलाडी थे। और इस तरफ भारतीय टीम के पास उतने खतरनाक खिलाडी नही थे पर इनके अंदर ये विश्वकप जीत कर देश की इज्जत बचाने और क्रिकेट के इतिहास में नया पन्ना जोड़ने का दम था। 

बड़े पर्दे पर किसी ऐसी ऐतिहासिक घटना को दिखाना एक चैलेंजिंग काम होता है। 

फिल्म को जिस ढंग से शॉट किया गया है वो एकदम अलग है। आपको ये देखकर बिलकुल नहीं लगेगा के जो मैच हमारे देश ने 1983 में जीता है वो हम एक फिल्म के रूप में देख रहे हैं। 

उस मैच के बाद जो जीत की ख़ुशी थी उन भावनाओं को कैमरा पर हु ब हु  दिखाना बहुत मुश्किल था ये एक्टर्स के लिए भी चुनौती भरा था और डायरेक्टर के लिए भी पर यहां पर कबीर खान ने इस जोखिम को बखूबी उठाया और पर्दे पर दिखाया है। 

फिल्म है सितारों से भरी 83 Film Review in Hindi 

इस फिल्म  में बहुत कमाल के एक्टर हैं और इस फिल्म की खास बात ये है के इस फिल्म में एक्ट्रेस का चुनाव खिलाड़ियों के हिसाब से किया गया है। इस फिल्म में मुख्य किरदार यानी कपिल देव का किरदार निभाया है रणबीर सिंह ने और अगर कहा जाये के ये रणबीर के करियर का सबसे शानदार रोल है तो कोई गलत बात नहीं होगी। रणबीर हमेशा से ही किरदार में डूब कर उसे निभाते हैं पर कपिल देव का किरदार रणबीर को उनकी की सीमाओं से परे ले गया है। 

इस फिल्म में रणबीर के साथ दीपिका पादुकोण भी नज़र आती हैं। जिन्होंने टीम के मैनेजर रोमी देव का किरदार निभाया है। 

दीपिका का किरदार हालाँकि थोड़ा कम है पर उसमे भी दीपिका ने पूरी जान डाल दी है। 

इनके इलावा फिल्म में पंजाबी सिंगर अम्मी विर्क बलविंदर सिंह और हार्डी संधू मदन लाल के किरदार में नज़र आते हैं। दोनों पर उनके किरदार इतने सूट करते हैं के एक बार आँखों को धोखा हो जाये। हार्डी संधू की ये पहली हिंदी फिल्म है पर उनकी एक्टिंग देखकर इस बात का अंदाज़ा लगाना मुश्किल हो जाता है। 

इस फिल्म में साउथ के एक्टर जीवा, कृष्णमाचारी श्रीकांत के किरदार में और ताहिर भसीन, सुनील गावस्कर के किरदार में नज़र आते हैं।

पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग से हम सब वाकिफ हैं वो जो भी किरदार निभाते है वो किरदार पर्दे पर जी उठते हैं। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने पी आर मान सिंह का किरदार निभाया है। 

इस फिल्म में और भी बहुत सारे एक्टर है और बहुत सारे विदेशी एक्टर भी हैं। 

इस फिल्म को डायरेक्ट किया है कबीर खान ने जो इससे पहले हमे सलमान खान की टाइगर फ़िल्में दे चुके हैं। 

फ़िल्मी रिव्यु 

83 एक ऐसी फिल्म है जो बार बार नहीं बनती। इस फिल्म को शूट करने से पहले सभी एक्टर्स को क्रिकेट की ट्रेनिंग लेनी पड़ी थी और उनकी ट्रेनिंग क्रिकेट के कोच ने करवाई थी। इस फिल्म में जितना काम एक्टर्स ने किया है उतना ही काम मेकअप आर्टिस्ट ने किया है। सभी एक्टर्स को खिलाडियों जैसे दिखने में मेकअप का बहुत बड़ा रोल है। 

ये फिल्म पहले अप्रैल 2020 को रिलीज़ होनी थी और थिएटर बंद होने की वजह से इसे दिसंबर 2020 में रिलीस करने का सोचा पर उस समय भी सिनेमाघर लगभग बंद थे। 

ये एक ऐसी फिल्म है जो आपको जरूर देखनी चाहिए फिल्म की सिनेमेटोग्राफी बहुत कमाल की है और फिल्म में सभी एक्टर्स ने बहुत अच्छा काम किया है। 

कबीर खान ने इस प्रोजेक्ट पर बहुत मेहनत की है वो साफ़ दिखाई देता है और जब इस समय हॉलीवुड की बड़ी बड़ी फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीस हो चुकीं है तो इस समय इस फिल्म को रिलीस करना एक बहुत बड़ा काम है। फिल्म देखते समय आप खुद को क्रिकेट मैदान में बैठा महसूस करेंगे। एक्टिंग के साथ साथ फिल्म का म्यूजिक भी बहुत शानदार है जो हर एक सीन पर बिलकुल सटीक बैठता है। म्यूजिक का किसी भी फिल्म में अहम योगदान होता है क्योंकि म्यूजिक फिल्म से दर्शकों को जोड़ने का कम् करता है और इस फिल्म में म्यूजिक ने वो काम बहुत अच्छे से किया है। इस फिल्म का कुल बजट 125 करोड़ के आस पास है। 

ये भी पढ़ें:

तो आप ये फिल्म देखें या न 83 Film Review in Hindi 

आप अगर क्रिकेट फैन नहीं हैं तो भी एक अच्छी कहानी, अच्छी डायरेक्शन और संदर एक्टिंग के लिए आप ये फिल्म जरूर देखें। बेशक आप क्रिकेट से कनेक्ट न हो पाएं पर आप खिलाडियों की मेहनत और उनके इमोशन्स से कनेक्ट जरूर हो जायेंगे। इस हफ्ते आप ये फिल्म देखने जरूर जाएँ और उस जीत की ख़ुशी को महसूस करें। क्योंकि ऐसी फ़िल्में बार बार नहीं बनती। 

अगर अपने ये फिल्म देखि है तो आपको ये फिल्म किसी लगी हमे जरूर बताएं। और पढ़ते रहिये दूसरी फिल्मों के रिव्यु अजबगजब्फैट्स पर।

Rahul Sharma

हमारा नाम है राहुल,अपने सुना ही होगा। रहने वाले हैं पटियाला के। नाजायज़ व्हट्सऐप्प शेयर करने की उम्र में, कलम और कीबोर्ड से खेल रहे हैं। लिखने पर सरकार कोई टैक्स नहीं लगाती है, शौक़ सिर्फ़ कलाकारी का रहा है, जिसे हम समय-समय पर व्यंग्य, आर्टिकल, बायोग्राफीज़ इत्यादि के ज़रिए पूरा कर लेते हैं | हमारी प्रेरणा आरक्षित नहीं है। कोई भी सजीव निर्जीव हमें प्रेरित कर सकती है। जीवन में यही सुख है के दिमाग काबू में है और साँसे चल रही है, बाकी आज कल का ज़माना तो पता ही है |

Leave a Comment