अमेजन का मालिक कौन है? अमेज़न कंपनी किस देश की है ? अगर आप इन सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं | क्यूंकि इस सवाल के जवाब के साथ साथ हम आपको अमेजन कंपनी के बारे में बहुत सी ऐसी चौंकाने वाली बातें भी बताएंगे जिन्हें सुनकर आप हैरान रह जाएंगे |
आज कल हर हाथ में मोबाइल है और सबके मोबाइल में अमेज़न एप्प या Google Chrome ब्राउज़र में अमेज़न जरूर खुलती रहती है | ऐसा हो भी क्यों ना अमेज़न है ही दुनिया की सबसे बड़ी शॉपिंग वेबसाइट |

अमेज़न से ना सिर्फ ये कंपनी बल्कि भारत में बड़ी संख्या में लोग भी पैसा बना रहे हैं | जो लोग किसी दुकान के माध्यम से अपना सामान नहीं बेच सकते या जिनके पास दुकान बनाने और ज्यादा पैसा लगाकर बहुत ज्यादा सामान रखने की क्षमता नहीं है वो अमेज़न के माध्यम से बड़ी आसानी से बिज़नेस कर पा रहे हैं |
आप अमेजन मालिक का नाम और अमेजन कंपनी के देश के बारे में जानना चाहते हैं जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस पोस्ट में दे रहे हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें |
अमेजन डॉट कॉम क्या है?
सबसे पहले आपको बता दें कि अमेजन एक अमरीकी कंपनी है | जी हाँ आप सही सोच रहे थे और हमें ये बात माननी ही होगी की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियां अमेरिका की ही हैं फिर चाहे वो ट्विटर हो फेसबुक हो या फिर एप्पल |
अमेजन एक E-commerce कंपनी है जो ऑनलाइन सामान बेचने के अलावा क्लाउड कंप्यूटिंग, ओ टी टी और अर्टिफिकल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में भी सक्रिय है |
GourmetAds की रिपोर्ट के अनुसार अमेज़न 100 से ज्यादा देशों में अपना सामान बेचती है | दुनिया भर से लोग रोजाना करोड़ों का सामान अमेज़न से खरीदते हैं |
भारत में भी अमेज़न बहुत पॉपुलर है | डोर स्टेप डिलीवरी, रिटर्न/रिफंड, कैश ऑन डिलीवरी जैसी सुविधाओं ने अमेज़न को देश के कोने कोने में पहुंचा दिया है |
छोटे छोटे बिज़नेस अमेज़न के माध्यम से देश विदेश में सामान बेच पा रहे हैं | सिर्फ बिज़नेस ही नहीं बल्कि डिजिटल इन्फ्लुएंसर्स, फैशन ब्लॉगर, फ़ूड और फिटनेस ब्लॉगर भी affiliate marketing की मदद से अच्छी इनकम कमा रहे हैं |
अमेजन का मालिक कौन है?
अमेजन कंपनी का मालिक जेफ़ बेज़ोस है | Jeff Bezos दुनिया के पहले चार सबसे अमीर लोगों की सूचि में हैं और एलोन मस्क के साथ उनका मुकाबला चलता रहता है | हाल ही में भारत के गौतम अडानी भी बड़ी तेजी से छलांग लगा कर तीसरे नंबर पर आ गए हैं |
अमेज़न के फाउंडर और CEO Jeff Bezos ने amazon की शुरुवात एक छोटे से गराज से की थी | इसी अमेज़न ने आज Jeff Bezos को दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूचि में ला दिया है |
Amazon की शुरुवात जेफ बेजोस ने ऑनलाइन किताबें बेचने से की थी | धीरे धीरे जब Jeff को लगा की लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग करना अच्छा लग रहा है और भविष्य में लोग किताबों के साथ साथ हर जरूरी सामान घर मंगवाना चाहेंगे | तो जेफ़ ने अमेज़न पर किताबों के साथ साथ घर में प्रयोग होने वाली हर चीज बेचनी शुरू कर दी |
आज आप अमेज़न से इलेक्ट्रॉनिक्स का हर सामान, कपड़े, सौंदर्य प्रसाधन से लेकर रसोई घर में प्रयोग की जाने वाली हर वस्तु मौजूद है |
अमेजन की शुरुआत कब हुई?
Jeff Bezos ने ऐमजॉन की शुरुवात 5 जुलाई 1994 को अपने घर के गराज से की थी | शुरू में जेफ ने इसका नाम अमेज़न नहीं बल्कि Cadabra रखा था | ये नाम Abracadabra से प्रेरित होकर लिया गया था |
लेकिन इसे pronounce करने में लोगों को परेशानी हो रही थी जिसकी वजह से लोग इसके फनी नाम बनाते जा रहे थे साथ ही ये जादू से जुड़ा हुआ नाम भी लग रहा था | इसलिए बाद में जेफ ने इसका नाम बदलकर amazon रख दिया |
अमेज़न के बारे में आप नहीं जानते तो आपको बता दें कि ये साउथ अमेरिका की एक नदी है | क्यूंकि जेफ ने इस कंपनी की शुरुआत किताबें बेचने से की थी इसलिए ये नाम लेने के पीछे उनका मकसद था अपने किताबों के भंडार को अमेज़न की तरह विशाल बनाना |
आज मार्किट कैप के हिसाब से अमेज़न दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी कंपनी है | इसी सूचि में Apple पहले और Saudi Aramco दूसरे नंबर पर हैं |
अगर इ कॉमर्स कम्पनीज को देखा जाए तो उनमें अमेज़न पहले नंबर पर है |
अमेज़न से जुड़े अनोखे फैक्ट्स
- अमेज़न कंपनी की इनकम का एक बड़ा हिस्सा AWS यानि Amazon Web Services से आता है | ये एक क्लाउड सर्विस है जो की कम्पनीज को होस्टिंग के लिए स्पेस प्रोवाइड करती है | बड़ी बड़ी कम्पनीज जैसी कि नेटफ्लिक्स, एयर बीएनबी, spotify और टाइम इंक भी इसका प्रयोग करती हैं |
- अमेज़न की खास बात ये है कि यहाँ काम करने वाले लोग अपने कुत्तों को भी साथ ला सकते हैं | अमेज़न के सीएटल ऑफिस में 6000 के करीब कुत्ते हैं |
- वैसे तो अमेज़न पर आप सब कुछ खरीद सकते हैं लेकिन कुछ चीजें जैसे कि सिगरेट, बने बनाये घर, गाड़ियां और जीवित पशु आपको इस वेबसाइट पर नहीं मिलेंगे |
- हाल ही में अमेज़न ने अपना Amazon Prime Gaming भारत में लांच कर दिया है | ये सर्विस अमेज़न प्राइम और प्राइम वीडियोस दोनों पर है | इस सर्विस से आप हर महीने फ्री में नयी नयी गेम्स खेल सकते हैं |
तो आइये आपको एक बार फिर से बताते हैं अमेज़न से जुड़े प्रश्नो के उत्तर |
एमाज़ॉन कंपनी किसकी है?
अमेज़न कंपनी के मालिक जेफ बेज़ोस हैं | उन्होंने ही इस कंपनी की शुरुवात की थी और वो इसके सीईओ हैं |
अमेज़न की शुरुवात कब हुई थी?
इसकी शुरुवात 5 जुलाई 1994 को एक छोटे से गराज से हुई थी |
ऐमज़ॉन का हेड क्वार्टर कहाँ स्थित है?
अमेज़न का हेड क्वार्टर Seattle, Washington, United States में है |