अनन्या पांडे का जीवन परिचय Ananya Pandey Biography in Hindi

Ananya Pandey Biography in Hindi – शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम ड्रग मामले में आने के बाद अब अनन्या पांडे का नाम भी इससे जुड़ गया है | NCB ने अनन्या से पूछताछ शुरू कर दी है और उसका मोबाइल व लैपटॉप जब्त कर लिया गया है |
क्या आप जानते हैं कौन है अनन्या पांडे तो आपको बता दें

अनन्या पांडेय बॉलीवुड के एक मशहूर अभिनेता चंकी पांडेय की बेटी है | जो अक्सर ही सुर्ख़ियों में बनी रहती है, वो अक्सर ही ट्रोल की जाती है | अनन्या पांडेय को बॉलीवुड में काम करते कोई ज्यादा समय नहीं हुआ है उन्होंने मुश्किल से 3 फिल्मे की होगी , पर इतने कम समय में ही वो बॉलीवुड में काफी प्रसिद्ध हो गयी हैं | 

अनन्या पांडे के पिता, चंकी पांडे एक अच्छे अभिनेता है, जिन्हे हम बचपन से देख रहे हैं, उनकी कुछ फिल्मे जैसे ऑंखें, हाउसफुल, साहो, काली टोपी लाल रुमाल आदि है |

चंकी पांडेय ने अपने करियर में लगभग हर तरह के रोल किये हैं| और एक अच्छे अभिनेता के रूप में उभरे हैं , इसके उल्ट अनन्या को हमेशा से ही बुरी एक्टिंग और अनाब शनाब  बोलने की वजह से ट्रोल किया जाता है | आज हम आपको अनन्या पांडे के जीवन के बारे में बताएंगे , जिससे आप अनन्या के बारे में और भी अच्छे से जान सके |

ananya pandey biography in hindi

अनन्या पांडे की कहानी Ananya Pandey Biography in Hindi

जन्म और बचपन

अनन्या पांडेय का जन्म 30 अक्टूबर 1998 को हुआ | इनके पिता जी का नाम चंकी पांडेय है और माता जी एक नाम भावना पांडेय है | अनन्या ने अपने स्कूल की पढ़ाई , धीरूबाई इंटरनेशनल स्कूल मुंबई से की और 2017 में पूरी की | इसके बाद वो उच्च शिक्षा के लिए  Los Angeles की University of South California चली गयी और वहां पर अभी फैशन की पढ़ाई कर रही हैं | अनन्या की एक छोटी बहन भी है जिसका नाम रिसा पांडेय है | 

करियर

अनन्या पांडेय ने अपने करियर की शुरुआत 2017 में ही कर दी थी ,  वो सबसे पहली बार USA की एक प्रसिद्ध मैगज़ीन वैनिटी फेयर के एक इवेंट में नज़र आयी , उस इवेंट का नाम था Le Bal des débutantes event |  इस इवेंट में भाग लेना ही बहुत बढ़िए बात मानी जाती है क्योंकि पुरे विश्व से केवल 25 लड़के लड़कियों को ही चुना जाता है |

इसके इलावा अनन्या ओनली यूरोपियन नाम के एक ब्रांड की अम्बेसडर भी है और lakme liplove के लिए विज्ञापन में भी काम कर चुकी हैं |

2019 में पहली बार उन्होंने बॉलीवुड में काम किया और टाइगर श्रॉफ और तारा सुतरिया के साथ स्टूडेंट ऑफ़ थे ईयर 2 में दिखी | ये अनन्या की पहली फिल्म थी | हालाँकि इस फिल्म ने अच्छी कमाई की लेकिन क्रिटिक्स को यह फिल्म पसंद नहीं आयी | 

इसके बाद अनन्या, पति पत्नी और वोह फिल्म में दिखी , जिसमे कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे थे | और हाल ही में अनन्या की तीसरी फिल्म खाली पीली भी रिलीज़ हुई जिसमे अनन्या के साथ, ईशान खट्टर थे | 

मैकेनिकल इंजीनियर से अभिनेता बने विक्की कौशल के बारे में जाने

विवाद और ट्रोल

अनन्या पांडेय जब से बॉलीवुड में आयी है वो ट्रोलर्स का शिकार रही है | लोगों ने एक भी मौका नहीं छोड़ा अनन्या को ट्रोल करने का | और अनन्या ने भी अपने तोर्ल्लेर्स को खूब मोके दिए हैं , जैसे एक शो में , जब एंकर अनन्या को उसके टैलेंट के बारे में पूछता है के आपमें क्या टैलेंट है , तो अनन्या जवाब देती है के वो अपनी जीभ से अपने नक् को छु सकती है , उसमे ये करने का टैलेंट है | इसपर लोगों ने बहुत ट्रोल किया | 

अपने पहली फिल्म के लिए जन अनन्या को फिल्मफेयर अवार्ड मिला तो लोगों ने इसका विरोध किया और अनन्या को ट्रोल किया | लोगों के मुताबिक और भी कितनी ही अभिनेत्रियां थी जिन्हे ये पुरुस्कार मिलना चाहिए था और जो सच में इस अवार्ड के लिए हक़दार थी पर उन्हें ये अवार्ड न देकर एक स्टार किड को ये अवार्ड दिया जिसे एक्टिंग का कुछ नहीं पता | ये मामला इतना बढ़ गया के ट्विटर पर #BoycottFilmfare ट्रेंड कर गया |

इसके बाद एक इंटरव्यू में अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी की बहस हो गयी | अनन्या के अनुसार उसने बहुत संघर्ष किया है, उसके पापा ने बहुत संघर्ष किया है | जिसके जवाब में सिद्धांत ने बोला के , इनके  संघर्ष और हमारा संघर्ष में बहुत अंतर है, इनका संघर्ष जहाँ शुरू होता है हमारे सपने वहां पुरे होते हैं |

और अभी कुछ दिन पहले, बॉलीवुड अभिनेता , शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एक ड्रग मामले में पकड़ा NCB ने पकड़ा था और NCB की तहकीकात में अनन्या पांडेय का नाम भी आया है और NCB अब अनन्या पांडेय से भी ड्रग्स के बारे में बात कर सकती है | अब आगे अनन्या का नाम आता है या नहीं वो तो आने वाले रिपोर्ट्स ही बता पायेगी | 

ऐसे ही अनन्या हमेशा से ही ट्रॉल्स और विवादों के घेरे में रही है | अनन्या की आने वाली फिल्मे , खो गए हम कहाँ और लाइगर है | जिन्हे अच्छे डायरेक्टर बना रहे हैं | अनन्या की आने वाली फिल्मों से दर्शकों को बहुत उम्मीदें हैं क्योंकि इनके साथ बहुत मंझे हुए कलाकार काम कर रहे हैं | 

उम्मीद करते हैं के भविष्य में अनन्या और भी अच्छा काम करे | और अपने काम के दम पर ट्रोलर्स के मुंह बंद कर सके |

Rahul Sharma

हमारा नाम है राहुल,अपने सुना ही होगा। रहने वाले हैं पटियाला के। नाजायज़ व्हट्सऐप्प शेयर करने की उम्र में, कलम और कीबोर्ड से खेल रहे हैं। लिखने पर सरकार कोई टैक्स नहीं लगाती है, शौक़ सिर्फ़ कलाकारी का रहा है, जिसे हम समय-समय पर व्यंग्य, आर्टिकल, बायोग्राफीज़ इत्यादि के ज़रिए पूरा कर लेते हैं | हमारी प्रेरणा आरक्षित नहीं है। कोई भी सजीव निर्जीव हमें प्रेरित कर सकती है। जीवन में यही सुख है के दिमाग काबू में है और साँसे चल रही है, बाकी आज कल का ज़माना तो पता ही है |

Leave a Comment