अंकिता लोखंडे एक अच्छी एक्टर हैं जिन्होंने कड़ी मेहनत करके लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई। फिल्म इंडस्ट्री में कोई गॉड फादर न होने के बावजूद भी अंकिता ने हार नहीं मानी और खुद को एक सफल अभिनेत्री के रूप में स्थापित किया।
अंकिता लोखंडे ने बहुत सारे टीवी सीरियल के साथ साथ फिल्मों में भी काम किया है और अपने काम से हमेशा ही दर्शकों को प्रभावित किया है।
पवित्र रिश्ता से सुशांत के साथ अफेयर और ब्रेकअप के बाद अंकिता आगे बढ़ गयी थी और अंकिता ने अब बिज़नेसमैन विक्की जैन से शादी कर ली है | आइये टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के बारे में थोड़ा और जानते हैं |
इंदौर से मुंबई तक का सफर Ankita Lokhande Biography in Hindi

अंकिता लोखंडे का जन्म 19 दिसंबर 1984 को इंदौर में हुआ और अंकिता के पापा एक बैंक में काम करते थे और उनका नाम शशिकांत लोखंडे है। अंकिता की मम्मी का नाम वंदना लोखंडे है और वो रक स्कूल में टीचर थी।
अंकिता एक बहुत ही मध्यवर्गीय परिवार से संबंध रखती थी पर बचपन में ही अंकिता ने एक एक्टर बनने का फैसला कर लिया था। अंकिता एक्टिंग के साथ साथ खेल में भी रूचि रखती थी और हम आपको बता दें के अंकिता कॉलेज के दिनों में स्टेट लेवल बैडमिंटन प्लेयर भी रह चुकी हैं।
अंकिता ने अपनी स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई इंदौर से ही की और अपने सपनो को पूरा करने के लिए वो इंदौर से मुंबई आ गयी थी।
मुंबई में किया सपना पूरा
2005 में अंकिता इंदौर से मुंबई आ गयी थी और यहां पर शुरू हुआ असली संघर्ष। अंकिता का ये इनके परिवार के किसी भी सदस्य का फ़िल्मी जगत से कोई लेना देना नहीं था पर अंकिता ने ये ठान लिया था के उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कामयाब होना ही है।
अंकिता ने Idea Zee Cinestar नाम के एक शो में भाग लिया, अंकिता ये शो जीत नहीं पायी पर अंकिता को इस शो के बाद दूसरे शोज के लिए ऑफर आने शुरू हो गए।
NDTV Imagine नाम के एक चैनल पर बाली उम्र को सलाम नाम के एक शो का ऑफर आया पर वो शो किसी वजह से बंद हो गया।
पर अंकिता ने अपना संघर्ष जारी रखा और 2009 में अंकिता को मौका मिला Zee Tv के एक शो पवित्र रिश्ता में काम करने का जिसमे अंकिता ने अर्चना नाम का किरदार निभाया था और इसमें मरहूम एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी थे। सुशांत और अंकिता की जोड़ी को पुरे देश ने पसंद किया और ये शो एक बहुत बड़ा हिट साबित हुआ।
अंकिता रातो रात स्टार बन गयी और सभी के दिलों में घर कर गयी।
अंकिता को शुरुआत में केवल 10 हज़ार रुपए मिलते थे इस शो के लिए पर धीरे धीरे शो के हिट हो जाने से अंकिता टीवी जगत की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्टर बन गयी।
आज इंस्टाग्राम पर अंकिता के फॉलोवर्स की संख्या किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है | देखिये किस तरह से अंकिता ने अपनी शादी की मेहंदी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं |
पवित्र रिश्ता शो के दौरान अंकिता ने 300 से ज्यादा साड़ियां खरीदी थी। 2011 में अंकिता ने एक डांस शो झलक दिखला जा में भाग लिया। इसके इलावा अंकिता ने कॉमेडी सर्कस, एक थी नायका जैसे शोज में काम किया।
अंकिता ने टीवी सीरियल्स के अलावा मणिकर्णिका और बागी 3 नाम की फिल्मों में भी काम किया।
ये भी पढ़ें: टीवी की मशहूर बहू दिव्यंका त्रिपाठी के बारे में ये जानते हैं
अंकिता और लव अफेयर्स
पवित्र रिश्ता में अंकिता के साथ सुशांत सिंह राजपूत भी थे और दोनों का इस शो में मैं किरदार था। शुरुआत में अंकिता को सुशांत पसंद नहीं था पर एक साथ काम करने से और धीरे धीरे दोनों अच्छे दोस्त बन गए और दोस्ती प्यार में बदल गयी।
2016 में अंकिता और सुशांत अलग हो गए और 2017 से अंकिता का रिश्ता बिज़नेसमैन विक्की जैन के साथ जुड़ गया। अंकिता और विक्की जैन को बहुत बार एक दूसरे के साथ देखा गया और 14 दिसंबर 2021 को दोनों ने शादी कर ली।
अंकिता लोखंडे को उनकी एक्टिंग के लिए बहुत सारे अवार्ड भी मिले हैं। जिसमे इंडियन टेली अवार्ड, स्टार गिल्ड अवार्ड, टेलीविज़न अकादमी अवार्ड जैसे अवार्ड्स शामिल है। उन्हें ये अवार्ड्स उनके शो पवित्र रिश्ता के लिए मिले थे।
अंकिता एक बेहतरीन एक्टर हैं जिन्होंने बिना किसी फ़िल्मी बैकग्राउंड के भी फ़िल्मी जगत में सफलता हासिल की। आने वाले समय में अंकिता हमे और भी कई प्रोजेक्ट में नज़र आने वाली है।
आपको अंकिता के बारे में जानकर केसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताएं और साथ ही हमारे दूसरे आर्टिकल भी पढ़ें और शेयर करे।