अटल पेंशन योजना के लाभ और शर्तें

अटल पेंशन योजना – उम्र के बढ़ने के साथ साथ शरीर में मेहनत मज़दूरी करने की क्षमता भी कम हो जाती है जिससे जीवन बसर करना बहुत मुश्किल हो जाता है | हमारे देश में अधिकतम वृद्ध लोग अपना पेट भरने के लिए किसी दूसरे पर निर्भर होते हैं |

सरकार ने बुजुर्ग लोगों की यही समस्या का समाधान करने के लिए एक योजना का आरम्भ किया और उसे नाम दिया प्रधान मंत्री पेंशन योजना | इस योजना के तहत युवकों को प्रति माह कुछ पैसे जो कम से कम राशि , होगी उसे बचत करने की सलाह दी जाती है तांकि जब वो वृद्ध हों तो उन्हें किसी दूसरे पर निर्भर न होना पड़े |

अटल पेंशन योजना क्या है

atal pension yojana in hindi

इस योजना के तहत 18 से 40 साल तक के लोग फायदा ले सकते हैं | निवेशक को प्रति माह 210 से 1494 तक की राशि निवेश करनी पड़ती है | 60 साल की  उम्र के बाद मिलने वाली पेंशन और धन राशि निवेशक द्वारा किये गए निवेश पर निर्भर करता है | 

इस योजना के तहत मिलने वाली अधिकतम राशि 5000 रुपए की है | परन्तु पति और पत्नी दोनों अलग अलग निवेश करके प्रति माह 10000 तक का लाभ प्राप्त कर सकते हैं | 

इस योजना के तहत लाभार्थी को मिलने वाली राशि सीधा उनके खातों में जमा हो जाती है | पर खाते का आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है | 

निवेशक का किसी बैंक या डाकघर में खाता होना अनिवार्य है |

अटल पेंशन योजना की शुरुआत कब हुई

इस योजना की शुरुआत 1 जून 2015 को की गयी थी | इसके अंतर्गत लाभार्थी को 60 साल की उम्र होने पर 1000 से लेकर 5000 तक की पेंशन या धन राशि प्रति माह दी जाती है | यह धन राशि लाभार्थी द्वारा किये जाने वाले निवेश पर निर्भर करती है | लाभार्थी केवल पेंशन का लाभ ही नहीं लेता बल्कि वो आकस्मिक मृत्यु होने पर वो लाभ अपने परिवार वालों को दिलवा सकता है | 

हम यह भी कह सकते हैं के इस योजना के ज़रिये काम करने वाले युवकों को कुछ न कुछ पैसे बचत करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है | जो सरकार की एक अच्छी पहल है |

प्रधानमंत्री आवास योजना सच कर सकती है अपने घर का सपना

अटल पेंशन योजना का लाभ

सरकार और निवेशक दोनों को इस योजना से लाभ मिलता है | सरकार द्वारा चलाई जाने वाली ये योजना से युवकों के अंदर पैसों की बचत करने का स्वभाव पैदा होता है | जो उन्हें लम्बे समय तक लाभ देता है |

सरकार द्वारा जारी किये आँकड़ों से पता चला के इस योजना की शुरुआत से लेकर साल 2020 – 2021 तक लगभग 3 करोड़ लोगों ने निवेश किया और लाभ   प्राप्त किया | और साल 2020 – 2021 वित्तीय वर्ष में लगभग 79 लाख नए निवेशक इस योजना से जुड़े हैं |

इस योजना का सबसे अहम लाभ लाभार्थी को होता है | सरकार के अनुसार लाभार्थी द्वारा जमा की जाने वाली राशि पर अगर ब्याज ज्यादा बढ़ जाता है तो सरकार वो अतिरिक्त राशि लाभार्थी के ही दे देगी | जिससे लाभार्थी को और अधिक राशि मिलेगी | 

1 जून 2015 से 31 मार्च 2016 तक जो लोग इस योजना में शामिल हुए हैं , सरकार प्रति वर्ष 1000 रुपए की राशि अगले 5 साल तक लाभार्थी को देगी |

इस योजना का पूर्ण लाभ लेने के लिए निवेशक को अपने खाते में हर महीने जमा की जाने वाली राशि बचत करके रखनी पड़ेगी ,जिससे उसकी मासिक किश्त अपने आप बैंक से या डाकघर से अपने आप  कट जाये | यदि निवेशक किसी महीने उचित राशि बैंक में नहीं जमा करवा पता तो उसे अगले महीने ब्याज के साथ वो राशि जमा करवानी पड़ेगी तो ही वो इस योजना का लाभ ले सकेगा |

इस योजना का लाभ 60 साल की उम्र होने के बाद ही मिलता है पर सरकार ने निवेशकों की जरूरतों के अनुसार इस योजना को बनाया है | 

वैसे तो निवेशक को 60 साल की उम्र होने के बाद प्रति माह एक उचित राशि पेंशन के रूप में दी जाती है |

पर अगर निवेशक की आकस्मक   मृत्यु हो जाती है तो वो धन राशि उसकी पत्नी को दी जाती है , अगर पति और पत्नी की मृत्यु के बाद सरकार वो धन राशि नामांकित को दे देती है |

अगर कोई निवेशक 60 साल से पहले ही इस योजना से बाहर निकलना चाहता है तो सरकार ने उसका भी प्रावधान किया है | इस हालत में सरकार निवेशक द्वारा किये गए निवेश को ब्याज सहित , अपने सारे खर्चे निकाल कर बची हुई राशि को निवेशक को दे देती है |

अटल पेंशन योजना के नियम

इस योजना में जुड़ने के लिए किसी न किसी को नामांकित करना अनिवार्य है | पति की मृत्यु के बाद सरकार अपने आप ही पत्नी को नामांकित कर देती ही और अगर कोई अविवाहित है तो उसे खुद नामांकित नाम देना पड़ेगा |

एक निवेशक केवल एक ही खाता खोल सकता है | 

यह योजना निवेशक को एक साल के अंदर की जनि निवेश राशि में बदलाव करने की अनुमति देती है | निवेशक वो राशि कम या ज्यादा कर सकता है , एक साल के बाद वो राशि में बदलाव करने में सक्षम नहीं होगा |

निवेशक को उनके खाते के बारे में जानकारी उनके फोन पर सन्देश भेज कर सूचित किया जाता है | निवेशक को निवेश की जाने वाली राशि , राशि में बढ़ोतरी और अन्य जानकारियों   को संदेश के ज़रिये भेजा जाता है |

यह योजना केवल भारतीय नागरिकता वाले लोगों के लिए है 

सरकार साल में  एक बार अप्रैल के महीने में निवेशक को ऑटो डेबिट की तारीक बदलने का अवसर देती है | निवेशक अपने हिसाब से वो तारीक   बदल सकता है |

इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य आम लोगों को बचत करने के लिए प्रेरित करना और उनके भविष्य को सुरक्षित करना है | तांकि आम लोगों को 60 साल की उम्र के बाद किसी और पर निर्भर न होना पड़े | सरकार की यह योजना आम लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो रही है क्योंकि बहुत कम राशि निवेश करने में उन्हें लम्बे समय तक अच्छी राशि मिलेगी  और लोग इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं |

सरकार द्वारा किये गए इस काम की हम सराहना करते हैं |

Rahul Sharma

हमारा नाम है राहुल,अपने सुना ही होगा। रहने वाले हैं पटियाला के। नाजायज़ व्हट्सऐप्प शेयर करने की उम्र में, कलम और कीबोर्ड से खेल रहे हैं। लिखने पर सरकार कोई टैक्स नहीं लगाती है, शौक़ सिर्फ़ कलाकारी का रहा है, जिसे हम समय-समय पर व्यंग्य, आर्टिकल, बायोग्राफीज़ इत्यादि के ज़रिए पूरा कर लेते हैं | हमारी प्रेरणा आरक्षित नहीं है। कोई भी सजीव निर्जीव हमें प्रेरित कर सकती है। जीवन में यही सुख है के दिमाग काबू में है और साँसे चल रही है, बाकी आज कल का ज़माना तो पता ही है |

Leave a Comment