Best Halloween Movies – हेलोवीन का सीजन शुरू होने वाला है, पश्चिमी देशों में हेलोवीन को बहुत अच्छे से मनाया जाता है हालाँकि हमारे देश में हेलोवीन का रिवाज न के बराबर है पर फिर भी कुछ भारतीय इस त्यौहार से लगाव रखते हैं |
Halloween in Hindi means ऐसा त्यौहार जिसमें लोग डरावने कपड़े और मास्क लगाकर पार्टी करते हैं |
हॉलीवुड में हेलोवीन को लेकर एक अलग तरह का क्रेज़ है, तभी तो फिल्म निर्माता हेलोवीन पर फिल्मे बनाते है, जो हॉरर, सस्पेंस, थ्रील से भरी होती होती हैं |
अगर आप हॉरर फिल्मों के दीवाने हैं और कुछ अलग किस्म की हॉरर फ़िल्में देखना चाहते हैं तो हेलोवीन पर बनी फ़िल्में आपको देखनी चाहिए, तो इसी लिए हम आपके लिए लेकर आये हैं बेस्ट हेलोवीन मोवीएस जो आपको एक बार देखनी चाहिए |
सबसे अच्छी हेलोवीन मूवीज Best Halloween Movies of All Time
Candyman 2021

कहा जाता है के शीशे के आगे खड़े होकर 5 बार candyman कहने से ये शैतान आपके सामने पेश हो जायेगा |
Candyman एक ऐसा ईविल है जिसके एक हाथ में लोहे का हुक लगा है और ये इसका नाम पुकारने वाले को जान से मर देता है | अगर आप स्लेशर मूवीज के दीवाने हैं है तो आपको यह फिल्म देखनी चाहिए |
Escape Room
कुछ अनजान लोगों को एक खेल खेलने के लिए बुलाया जाता है और उस खेल के बदले उन्हें बहुत सारे पैसे देने का वायदा किया जाता है ,पर फिल्म उस समय मजेदार बन जाती है जब वो खेल एक खुनी खेल बन जाता है और सभी लोगों को पता चलता है के ये खेल ये देखने के लिए है के वो अपनी जान कैसे बचाते हैं | किसी भी कीमत पर अपनी जान बचना ही इस खेल का मकसद है |
US
जॉर्डन पीले एक रचनात्मक फिल्म निर्देशक हैं | उनकी फिल्म US में एक शहर में रहते लोगों की कार्बन कॉपी यसनी हू ब हू दिखने वाले लोग शहर के लोगों पर हमला करने शुरू कर देते हैं , जिससे पुरे शहर में खौफ पैदा हो जाता है | एक अलग तरह की हॉरर फिल्म देखने के लिए ये फिल्म जरूर देखे |
Pet Sematary

एक परिवार नए घर में शिफ्ट होता है , और हसीं ख़ुशी रह रहा होता था , उन्हें पता चलता है के उनके घर के पास एक कब्रिस्तान है और वो भी जानवरों का | तो उस कब्रिस्तान की वजह से उनके घर में परिवार में क्या क्या दिक्क्तें सामने आती है वो हॉरर देखने वाला है |
Brightburn
सुपरमैन हम सबको पसंद है , हमने बचपन से ही सुपरमैन को देखा है और हम उसे पसंद करते हैं , पर कैसा हो के अगर सुपरमैन लोगों की जान बचने की वजह उनकी जान लेने लग जाये | इस फिल्म में सुपरमैन जैसी शक्तियों वाला एक लड़का दिखाया है जो वो सब कुछ क्र सकता है जो हमारा सुपरमैन क्र सकता है , पर वो अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल करता है और लोगों की जान लेता है | एक ईविल सुपरमैन देखने के लिए आपको यह फिल्म देखनी चाहिए |
Hell Fest
दोस्तों का एक ग्रुप एक नए खुले पार्क जिसका नाम Hell Fest है,वो देखने जाते हैं , और अचानक अनजान आकृति वाले लोग उन पर हमला कर देते हैं और अब देखने वाली बात ये है के वो दोस्त उन अनजान लोगों से कैसे बचते हैं |
Hereditary

मैं निजी तौर पर इस फिल्म को पसंद करता हु | एक परिवार जो आम सा दिखाई देता है , उस परिवार के अंदर कितने ही गहरे और डरावने रहस्य छुपे हो सकते हैं , इस फिल्म ने हमे अच्छे से दिखाया है | एक परिवार में एक मौत हो जाती है जिससे वो हिल जाता है और जाने अनजाने में उनके सामने ऐसे ऐसे रहस्य खुलते हैं जो आपके रोंगटे खड़े कर देंगे |
धरती पर एलियंस ने हमला कर दिया है , और वो एलियन कुछ देख नहीं सकते बल्कि आवाज़ से आकर्षित होते हैं और आवाज़ पैदा करने वाले स्रोत को मर देते हैं , इसमें एक परिवार की कहानी दिखाई हुई है के वो कैसे इन एलियंस से बचते हैं ,हालाँकि इस फिल्म में ज्यादा डॉयलोग्स नहीं हैं , पर फिर भी केवल एपीआई अदाकारी से और संगीत से ये आपके अंदर डर पैदा कर देगी |
Halloween
एक ऐसा शक्श जिसने बचपन में अपने भाई बहन को मार दिया था जिससे उसके दिमाग पर गहरा असर हुआ है | बड़ा होने पर वो आम निर्दोष लोगों को चाकू से मार रहा है , ये एक स्लाशर हॉरर फिल्म है, जिसमे खून खराबा भरा पड़ा है, अगर आपका दिल कमजोर है तो आप इस फिल्म को न देखें |
13B

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी बहुत कम हॉरर फ़िल्में बनी हैं जो एक नई कहानी या एक नए तरिके से बनाई गयी हों | 13B उन्ही चंद फिल्मों में से एक है, कहानी एक ऐसे परिवार की जो नए घर में आता है ,
पर उनके परिवार के साथ वो सब घटनाएं होनी शुरू हो जाती है जो टीवी में दिखाए जा रहे एक सीरियल में घटित हो रही हैं, यानि टीवी की कहानी उस परिवार की कहानी बन गयी है, अब वो परिवार उस से कैसे पीछा छुड़ाएगा , इसके लिए ये फिल्म जरूर देखें |
The Conjuring
जो लोग हॉरर फ़िल्में देखते हैं वो इस नाम से अच्छी तरह वाकिफ होंगे ,यह फ़िल्में दुनिया की सबसे बड़ी हॉरर फिल्म सीरीज है और कहा जाता है के ये फ़िल्में असल जिंदगी से प्रेरित होकर बनाई गयी हैं | अगर आप हॉरर के पक्के दीवाने हैं तो ये फ़िल्में आज ही देखें |
ये थी एक लिस्ट जो हेलोवीन हॉरर फ़िल्में हैं और आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए |