Best Hollywood Movies 2022 in Hindi

Best Hollywood movies 2022 – दोस्तों साल 2022 अपने आखिरी पड़ाव पर है। हर साल की तरह इस साल भी हॉलीवुड और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्रीज में ही कई जबरदस्त फिल्में आई। लेकिन इनमें से कुछ फिल्में ऐसी थी जिन्हें आप बिल्कुल भी मिस (miss) नहीं करना चाहेंगे, तो अगर अभी तक आपको लग रहा था 2021 ही हॉलीवुड फिल्मों के मामले में बेहतर था तो हमारा ये अर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि आज हम आपको 2022 में रिलीज़ हुई ऐसी ही 10 बेस्ट हॉलीवुड फिल्मों के बारे में बतायेंगे जिन्हें 2022 खत्म होने से पहले आपको जरूर देखना चाहिए। आइये जानते हैं Best Hollywood Movies 2022 in Hindi के बारे में |

Best Hollywood Movies 2022 in Hindi

10. Turning Red (2022) 

जाते हुए साल को हँसी खुशी टाटा बाय-बाय कहने से बेहतर और क्या हो सकता है और इसी में आपकी मदद कर सकती है ये फैमिली कॉमेडी फिल्म “Turning Red.” IMDb पर 10 में से 7 रेटिंग पाने वाली ये फिल्म आपकी देखी हुई अब तक कि सबसे बेहतरीन एनिमेटेड फिल्म (Animated film) हो सकती है |

ये कहानी एक तेरह साल की टीनएज (teenage) लड़की की है जो ज्यादा उत्साहित होने पर एक रेड कलर के पांडा में तब्दील हो जाती है. किशोरावस्था के बदलावों, उसकी माँ के साथ उसके रिश्तों और इस अनोखे गुण के साथ इस फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है. हल्के फुल्के एंटरटेनमेंट के लिहाज़ से ये एक अच्छी फिल्म है |

9. The BatMan (2022) 

किताबों में जो सुपर हीरोज़ दिखाए जाते हैं उन्हें उतनी ही बखूबी से फिल्मी पर्दे पर उतार पाना ही सबसे टेढ़ी खीर होती है. और सच कहूँ तो “The Batman” के केस में डायरेक्टर मैट रीव्स इस टेढ़ी खीर को स्वादिष्ट बनाने में पूरी तरह सफल रहे हैं | वैसे तो फिल्म की कहानी पुरानी ही है बस किरदार नये हैं. लेकिन फिर भी ये आपको पूरी फिल्म के दौरान बांधे रखेंगे। फिल्म के हीरो रॉबर्ट पैटिनसन ने भी बैटमैन के किरदार को बाखूबी निभाया है |

अगर अभी तक आपको भी ऐसा ही लगता था कि बैटमैन के किरदार को क्रिश्चियन बेल (Christian Bale) से अच्छा तो कोई निभा ही नहीं सकता फिर तो आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए क्योंकि इसके बाद रॉबर्ट पैटिनसन भी बैटमैन के रूप में आपके फेवरेट हो जाने वाले हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि दर्शकों को बांधे रखने के लिए पैटिनसन का ही इस्तेमाल किया गया है। थ्रिल और सस्पेंस के मामले में कहानी भी अच्छी है इसलिए इस फिल्म को हमने Best Hollywood Movies 2022 in Hindi में जगह दी है | तो अगर आपने अब तक ये फिल्म नहीं देखी तो इसे जरूर देखिये.

8. Dog (2022) 

जितना जबरदस्त इस फिल्म का trailer है पूरी picture उससे भी कहीं ज्यादा बेहतरीन है. इस फिल्म के माध्यम से एक सीरियस इश्यू को कॉमेडी में पिरो कर दर्शकों के सामने रखने की कोशिश की गयी है | बेसिकली इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे हमारे भूतपूर्व सैनिक ( इंसान और कुत्ते दोनों ही ) समान रूप से, सेना से बाहर की दुनिया में काम करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

यह फिल्म इस समस्या पर ध्यान केंद्रित करती है कि वे अपनी सेवा के दौरान होने वाली शारीरिक और मानसिक चोटों से कैसे निपटने की कोशिश करते हैं. ये कहानी आपको कहीं कहीं हँसाती है, कहीं कहीं इमोशनल करती है और कहीं कहीं रियल लाइफ में होने वाले कुछ सीरियस इश्यूज पर विचार करने को मजबूर करती है. 

7. No Exit (2022) 

टेलर एडम्स (Taylor Adams) की किताब “No Exit” को ही फिल्मी पर्दे पर उतारा है निर्देशक डेमियल पॉवर (Damien Power) ने। हालांकि दर्शकों के द्वारा इस फिल्म को मिले जुले रिव्यूज मिले हैं. कुछ लोगों को ये फिल्म कुछ खास नहीं लगती जबकि कुछ के लिए अच्छा एंटरटेनमेंट है |

अब अगर आप इस फिल्म की तुलना उस किताब से करेंगे जिसपर ये बनी है तो फिर आपका निराश होना तय है. क्योंकि किसी भी किताब की कहानी को डेढ़ दो घंटे की फिल्म में बखूबी उतार पाना आसान नहीं होता. लेकिन केवल फिल्म की कहानी के लिहाज़ से ये एक बढ़िया फिल्म है. कई शॉर्ट फिल्म्स के बाद यह डायरेक्टर की दूसरी फुल लेंथ फिल्म है. और वाकई इसमें अपने काम से उन्होंने सभी को इम्प्रेस किया है |

इसके अलावा फिल्म के लेखकों ने मूवी में थ्रिल्स , ट्विस्ट्स, एक्शन और सस्पेंस को अच्छी तरह बैलेंस करके दर्शकों के सामने परोसा है. साथ ही लो बजट (Low budget) होने के बावजूद फिल्म की बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी काबिले तारीफ है.  आपकी एक अच्छी पॉवर पैक फिल्म की तलाश इस फिल्म पर पूरी हो सकती है। 

6. Kimi (2022) 

स्टीवन सोडरबर्ग (Steven Soderbergh) द्वारा निर्देशित ये फिल्म एक अमेरिकी थ्रिलर फिल्म है. फिल्म की कहानी एक टेक वर्कर एंजेला के इर्द गिर्द घूमती है। कहानी में एंजेला को एक संगीन जुर्म का सबूत मिलता है और फिर वो उसे रिपोर्ट करती है। इस दौरान उसे कई ऐसी चीजें करनी पड़ती है जो शायद उसके जीवन का सबसे बड़ा डर थी। 6.3 IMDb रेटिंग के साथ ये मूवी दर्शकों को बांधे रखने में पूरी तरह सफल होती है. इस फिल्म की सबसे अच्छी बात ये है कि इस फिल्म को बहुत लंबा नहीं रखा गया है। इसी लिए किसी भी पॉइंट पर कहानी दर्शकों को बोर नहीं करती। 

5. The sky is everywhere (2022) 

दोस्तों हमारी लिस्ट में अगली फिल्म एक ड्रामा फिल्म है। जिसमें इमोशन है, लव ट्रेंगल है, यानी वो सब कुछ है जो एक ड्रामा फिल्म में होना चाहिए। इस फिल्म की कहानी एक टीन ऐज मयूजिशियन लड़की लेनी वाकर (Lennie Walker) के इर्द गिर्द घूमती है जो अपनी बहन की मौत के बाद सब कुछ जोड़ कर रखने की कोशिश करती है, लेकिन इस सब में उसके उसकी बहन के एक्स बॉयफ्रेंड से रिश्ते खराब हो जाते हैं। बेसिकली यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसकी कहानी इसी नाम की नॉवेल पर आधारित है. तो अगर आप हॉलीवुड का थ्रिल देखकर ऊब गए हैं तो ये फिल्म जरूर देख सकते हैं। 

4. I want you back (2022) 

2022 की सबसे बेहतरीन हॉलीवुड  फिल्म्स की लिस्ट में अगली मूवी भी एक रोमैन्टीसिज़्म से भरी हुई फिल्म है लेकिन रोमांटिक ड्रामा नहीं बल्कि रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. रोमांस और काॅमेडी से भरपूर ये फिल्म आपके एंटरटेनमेंट का चटकरा बढ़ा देगी. ये कहानी पीटर (Peter) और एमा (Emma) नाम के दो किरदारों पर आधारित है जो अपने पार्टनर्स से अलग हो चुके थे. खैर पीटर और एमा कैसे मिलते हैं और फिर क्या क्या होता है इसके लिए तो आपको फिल्म ही देखनी पड़ेगी. मैं तो बस ये कहूँगी कि अगर आप लम्बे समय से ऐसी फिल्म की तलाश में थे जिसमें आपको केमिस्ट्री और ह्यूमर का परफेक्ट डोज़ देखने को मिले तो “दिस इस इट”. 

3. Cheaper By Dozen(2022) 

ज्यादातर हॉलीवुड फिल्में अच्छी तो होती है लेकिन आप उन्हें परिवार के साथ नहीं देख सकते. लेकिन 2022 में ऐसा नहीं था. 1950 की एक फिल्म का सीक्वल “Cheaper By Dozen” एक  ऐसी फिल्म है जिसे आप बड़े ही आराम से पूरे परिवार के साथ बैठ कर देख सकते हैं. बात करें फिल्म की, तो फिल्म बारह बच्चों के एक परिवार की कहानी है जिसमें सभी लोग अपना फैमिली बिजनेस संभालते हैं. इस फिल्म में कॉमेडी का डोज़ बैलेंस है. आपके अंदर का बच्चा इस फिल्म को जरूर एंजॉय करेगा.

2. Scream (2022) 

अगर बात करूँ 2022 की उस सबसे बेहतरीन मूवी की जिसे आपको देखना ही चाहिए तो मेरे हिसाब से वो फिल्म है स्क्रीम फ्रेंचाइसी (Scream franchise) का पाँचवा भाग. अपने पिछले सभी भागों की तरह ये फिल्म भी खुद को पिछले भाग से बेहतर दिखाने की होड़ में नहीं बनाई गयी है |

बल्कि ये सभी भागों की एक साथ पिरोती हुई नज़र आती है. तो अगर आप एक लम्बे वक़्त से कोई हाॅरर मिस्ट्री देखना चाह रहे थे. तो ये फिल्म आपको एक बेहतर एंटरटेनमेंट परोस कर देगी. आज कल horror फिल्म का नाम सुनकर ही ऐसा लगता है कि थोड़े बहुत तोड़ मरोड़ करने के बाद सभी फिल्में कुछ कुछ एक जैसी ही होती है, पर इस फिल्म में ऐसा नहीं है। यह फिल्म अपनी बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी, और अभिनेताओं की अच्छी acting skills के दम पर दर्शकों दिल जीत लेती है. अब इस IMDb पर 10 में से 7.4 रेटिंग यूँ ही तो नहीं मिली होगी.

1.  The Adam Project (2022) – Best Hollywood Movies 2022 in Hindi

दोस्तों हॉलीवुड तो अपने जबरदस्त एक्शन और साइंस फिक्शन स्टोरीज के लिए जाना ही जाता है। 2022 में भी इस genre में एक गज़ब की फिल्म रिलीज हुई, ” The Adam Project”. इस फिल्म में सिनेमैटोग्राफी, कैरेक्टर, पटकथा सब कुछ जबरदस्त है. फिल्म में सेरियसनेस है, थोड़ा बहुत ह्युमर भी है लेकिन इसके बावजूद पूरी फिल्म बिल्कुल पानी के बहाव की तरह नेचुरल नज़र आती है. कहीं भी ऐसा नहीं लगता कि किसी सीन को जबरदस्ती डाला गया है. फिल्म में एडम (Adam) के बचपन और यंग एज के एडम के रिश्ते को भी बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है. 

तो दोस्तों ये थी 2022 की सबसे बेहतरीन हॉलीवुड फिल्में. 

ये भी पढ़ें:

Shubham

नमस्ते! मेरा नाम शुभम जैन है। मैं मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में रहता हूं और मैंने Physics में M. Sc. की है। मुझे साइंस से जुड़े फैक्ट्स, महान लोगों की जीवनियां और इतिहास से जुड़ी घटनाओं के बारे में लिखने का अनुभव है |

Leave a Comment