ब्लैक फ्राइडे से जुडी रोमांचक बातें और इसका इतिहास

क्या आप भी इंटरनेट पर ब्लैक फ्राइडे के बारे में देखते और सुनते रहते हैं | क्या आपको भी ब्लैक फ्राइडे से सम्बंधित बहुत सी इमेल्स प्राप्त होती रहती हैं | जिनमें ब्लैक फ्राइडे सेल (Black Friday Sale) के नाम पर बहुत बड़ी सेल और डील्स की बात कही जाती है |

आख़िर क्या है ब्लॅक फ्राइडे? (What is Black Friday) और क्या है ब्लैक फ्राइडे का इतिहास (Black Friday History) और ब्लैक फ्राइडे से जुड़े फैक्ट्स (Friday Friday Facts) आइये जानते हैं |

दोस्तों आप ही की तरह से मुझे भी ब्लैक फ्राइडे से सम्बंधित बहुत सी इमेल्स मिलती रहती हैं

लेकिन ब्लॅक फ्राइडे के बारे में अगर आपको नही पता तो इसमें कोई नयी बात नही है क्यूंकी ये है ही एक विदेशी कॉन्सेप्ट |

या फिर कह सकते हैं अमेरिका का सबसे बड़ा सेल दिवस (America’s Biggest Sale Day)

जी हाँ, दोस्तों इस दिन अमेरिका के लोग साल की सबसे ज़्यादा शॉपिंग करते हैं |

आइए जानते हैं कैसे हुई ब्लॅक फ्राइडे की शुरुआत इसका इतिहास और इससे जुड़े तथ्यों के बारे में |

ब्लैक फ्राइडे से जुड़े तथ्य Black Friday History and Facts in Hindi

black friday history in hindi
Black Friday History in Hindi

सन 1800 में हुई थी स्टॉक मार्केट क्रैश

ब्लैक फ्राइडे शब्द का इस्तेमाल पहली बार 24 सितम्बर 1869 में हुआ था | जब दो इन्वेस्टर्स (investors) जे गूल्ड (Jay Gould) और जेम्ज़ फिस्क (James Fisk) ने न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज से बहुत सारा सोना खरीद कर मार्केट में सोने के भाव को बढ़ने की कोशिश की थी |

लेकिन सरकार ने इससे बचने के लिए मार्केट में बहुत सारा सोना डाल दिया जिससे सोने के दामों में बहुत ज़्यादा
गिरावट आ गयी और बहुत से इन्वेस्टर्स को बहुत ज़्यादा नुकसान हुआ |

कुछ नहीं खरीदने का दिन

जहाँ अमेरिका में इस दिन को सबसे ज़्यादा खरीद के दिन के रूप में देखा जाता है वहीं बहुत से देश इस दिन को कुछ नहीं खरीदने का दिन के रूप में मनाते हैं | दुनिया के बहुत से देश इस एक दिन में इतनी ज़्यादा खरीद को बहुत ज़्यादा खर्च से जोड़ते हुए इस दिन का विरोध करते हैं |

इस दिन लोगो के द्वारा क्रेडिट कार्ड्स जलाए जाते हैं और बहुत से तरीक़ो से इस दिन का विरोध किया जाता है | इस प्रोटेस्ट में 65 देश भाग लेते हैं | जिनमे जापान, नीदरलैंड, फ्रांस, नॉर्वे और युनाइटेड किंग्डम शामिल हैं |

प्लम्बर्स के लिए सबसे व्यस्त दिन

बहुत से न्यूज़ पेपर्स की रिपोर्ट के अनुसार ये दिन अमेरिका में प्लमबर्स के लिए सबसे व्यस्त दिन होता है | एक प्लमबिंग कंपनी रोतो-रूटेर (Roto-Rooter) का कहना है कि इस दिन लोगों को प्लमबर्स की ज़रूरत पहले के मुक़ाबले बहुत ज़्यादा पड़ती है और उनका बिज़नेस 50% तक बढ़ जाता है |

जिसका बड़ा कारण होता है लोगो की द्वारा की गयी बड़ी खरीदारी के बाद कचरे को डिस्पोस करना और मेहमानों के आने पर अपने घर के ड्रेनेज को फिर से दुरुस्त करना |

अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा धन्यवाद् भाषण

फ्राइडे से एक दिन पहले अमेरिका के राष्ट्रपति एक धन्यवाद् भाषण (Thanksgiving Speech) देते हैं | प्रेसीडेंट अब्राहम लिंकन (Abraham Lincoln) ने इसकी शुरूवात की थी |

लेकिन 1939 में वीरवार महीने का आख़िरी दिन होने की वजह से लोगो ने इसे पहले करने की गुज़ारिश उस वक़्त प्रेसीडेंट फ्रॅंक्लिन डेलानो रोज़िवेल्ट (Franklin Delano Roosevelt) से की और उन्होने इसे एक सप्ताह पहले कर दिया था |

1941 में अमेरिका की संसद के द्वारा एक प्रस्ताव (Resolution) पास कर धन्यवाद् भाषण सप्ताह को चौथे वीरवार को करने का निर्णय लिया गया |

ब्लैक फ्राइडे का जन्म

इस नाम का प्रयोग पहली बार फिलडेल्फिया (Philadelphia) में किया गया | जब थैंक्सगिविंग डे के अगले दिन सड़को पर शॉपिंग करने वालों की भारी भीड़ की वजह से वहाँ के पुलिस वालों ने इसे ब्लैक फ्राइडे नाम दिया |

लेकिन समान बेचने वालों ने इसे सेल डे के रूप में प्रेज़ेंट किया | एक रिसर्च के अनुसार लगभग 50% अमेरिकन्स इस दिन ऑनलाइन शॉपिंग के लिए भारत में दीवाली ऑफर्स की तरह पहले से प्लान करते हैं |

Mohan

I love to write about facts and history. You can follow me on Facebook and Twitter

Leave a Comment