दुनिया के 5 सबसे डरावनी जगह जहाँ जाना खतरे को दावत देना है

क्या सच में भूत होते है बहुत से लोगो का मानना है की हाँ जबकि बहुत से लोग भूतो के अस्तित्व को पूरी तरह से नकार देते हैं | आज हम आपको दुनिया की सबसे डरावनी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में जानकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे |

बहुत से लोगो का मानना है की ये हमारा वहम और डर होता है | सच जो भी हो लेकिन जो लोगो ने महसूस किया, जो अखबारों और न्यूज़ वेबसाइटों में जो छपा उनके अनुसार आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस दुनिया के पांच सबसे भूतिया स्थानों के बारे में |

दुनिया की सबसे डरावनी जगह

कास्टल ऑफ़ गुड हॉप – केप टाउन, साउथ अफ्रीका (Castle of Good Hope)

केप टाउन, साउथ अफ्रीका का कास्टल ऑफ़ गुड हॉप वैसे तो एक टूरिस्ट प्लेस है लेकिन साथ ही ये एक श्रापित जगह भी है | 1728 में यहाँ के गवर्नर पीटर गस्बेर्ट वेन नोड ने 7 सैनिको की मौत का आदेश सुनाया |

उनका दोष ये था की वो नौकरी छोड़ना चाहते थे | उनमे से एक सैनिक की अंतिम इच्छा थी की फांसी देते समय गवर्नर नोड उसके सामने हो लेकिन वो नहीं आया | इसलिए उस सैनिक ने उसे श्राप दे दिया और उसी दिन गवर्नर नोड अपने मेज पर मृत पाया गया | आज भी ये जगह उस सैनिक के श्राप से त्रस्त है |

इस Castle में ही एक औरत को भागते और चीखते सुना गया और उसके बाद एक दिन एक औरत की लाश वहा मिली | सन 1700 में एक सैनिक की लाश यहाँ बने बेल टावर में घंटी के साथ टंगी हुई मिली थी | उस दिन के बाद से इस टावर को सील कर दिया गया लेकिन कभी कभी घंटी की आवाज अपने आप आज भी सुनाई दे जाती है |

ये भी पढ़ें:

मोंटे क्रिस्टो होमस्टेड – न्यू साउथ वेल्स, ऑस्ट्रेलिया (Monte Cristo Homestead)

मोंटे क्रिस्टो होमस्टेड ऑस्ट्रेलिया के सबसे भयावह स्थानों में से एक है | Dailymail की एक रिपोर्ट के अनुसार इस घर में 50 साल तक रहने वाली ओलिव रयान ने बताया की उसने बहुत बार इस घर के वास्तविक मालिको को अपने आस पास महसूस किया |

इस घर में लगातार एक के बाद एक मौतों का सिलसिला जारी रहा | कहा जाता है इस घर में दाई के हाथ से छुटकर एक बच्चे की मौत हो गयी थी जबकि दाई का कहना उसे किसी अदृश्य परछाई ने धक्का दिया था |

इसी घर में एक नौकरानी ने भी आत्महत्या कर ली थी जिसके पेट में इस घर के मालिक का बच्चा पल रहा था | इसके अलावा एक लड़के के जिन्दा जलने, एक केयरटेकर की मौत और घर की देखभाल करने वाले एक और आदमी द्वारा अपने दिमागी रूप से कमजोर लड़के को 30 साल तक उसकी मृत माँ के साथ बेड़ियों में कैद करके रखने की कहानिया भयानक कहानिया इस जगह के बारे में मशहूर हैं |

आइलैंड ऑफ़ डॉल्स – क्सोचीमिलको, मैक्सिको ( Island of Dolls)

दुनिया की सबसे डरावनी जगह

पुरानी कहानियो के अनुसार इस आइलैंड पर डूबने की वजह से एक लड़की की मौत हो गयी थी | कहते हैं की उस लड़की की आत्मा ने जूलियन बर्रेर्रा नाम के एक व्यक्ति को अपने वश में कर लिया था |

उस आत्मा की इच्छाओं को पूरा करने के लिए जूलियन ने बहुत सी पुरानी गुड़ियाँ लाकर उन्हें उस आइलैंड पर जगह जगह लटका दिया | बाद में जूलियन की लाश भी उसी जगह मिली जहा पर डूबने के कारण उस लड़की की मौत हुई थी |

भानगढ़ फोर्ट – राजस्थान, भारत (Bhangarh Fort) भारत की सबसे डरावनी जगह

भानगढ़ का किला भारत के राजस्थान में अलवर और जयपुर के रास्ते पर है | पुरातन कथाओं के अनुसार एक काला जादू करने वाले ने इस किले में रहने वाले सभी लोगो को श्राप दे दिया था की वो सब अप्रकर्तिक मौत मरेंगे और उनकी आत्माएं सदियों तक उसी किले में ही रहेगी |

आज भी इस किले के बाहर पुरातत्व विभाग का एक बोर्ड लगा है जिसपे लिखा है की इस किले में रात गुजारना मना है |

ववरली हिल्स सैनिटोरियम – केंटकी, अमेरिका (Waverly Hills Sanitorium)

सन 1910 में जब अमेरिका में TB की बीमारी अपने चर्म पर थी और हर रोज इस बीमारी से लाखो लोग मर रहे थे तो TB के मरीजों के इलाज के लिए इस अस्पताल का निर्माण करवाया बनाया गया |

रिपोर्ट्स के अनुसार इस अस्पताल में 63000 लोगो की मौत हो गयी थी | उसके बाद से ये अस्पताल भुतिया अस्पताल बन गया जहा जगह जगह खून के धब्बे, लोगो की चीखे, परछाईयां अक्सर देखी गयी |

Mohan

I love to write about facts and history. You can follow me on Facebook and Twitter

Leave a Comment