मिस यूनिवर्स 2021 Harnaaz Sandhu Biography in Hindi

21 साल बाद चंडीगढ़ की Harnaaz Sandhu ने एक बार फिर से देश का मान बढ़ा दिया है | लारा दत्ता के बाद 21 साल की हरनाज़ ने मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीत लिया है | आइये जानते हैं Harnaaz Sandhu Biography in Hindi.

हमारे देश में ख़ूबसूरती की कोई कमी नहीं है। हमारे देश की महिलाएं बाकि देशों की महिलाओं से एक कदम आगे हैं और ये देख कर दिल को तस्सली के साथ साथ ख़ुशी भी होती है के 21 वीं सदी में भी जहाँ एक तरफ महिलाओं को दबाया जाता है।

Harnaaz Sandhu Biography in Hindi
Harnaaz Sandhu Biography in Hindi

उन पर अत्याचार किये जाते है या वो कई बार कुछ बीमार मानसिकता वाले लोगों की दरिंदगी का शिकार हो जाती हैं और आज भी हमारे देश में बहुत सारे इलाके और समुदाय ऐसे हैं जो आज भी महिलाओं को पढ़ाने, उनके तरक्की करने के सख्त खिलाफ हैं पर दूसरी तरफ हमारे देश की माहिलाएं तरक्की के मामले में दूसरे देशों को पीछे छोड़ रही हैं।

ऐसा ही गौरवमयी दिन 13 दिसंबर का जब हरनाज़ संधू ने मिस यूनिवर्स का ख़िताब हासिल कर पुरे देश की महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है। हरनाज़ संधू ने 21 वर्ष की उम्र में ये ख़िताब जीता। इससे पहले हरनाज़ को ज्यादा लोग नहीं जानते थे पर मिस यूनिवरस बनने के बाद ये इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही हैं। आईये हम आपको इस सुंदरी के बारे में सब कुछ बताते हैं |

कौन है हरनाज़ संधू ?Harnaaz Sandhu Biography in Hindi

हरनाज़ संधू एक पंजाबी लड़की हैं जिनका जन्म चंडीगढ़ में 3 मार्च 2000 को हुआ था।  इनकी उम्र 21 वर्ष है और इतनी कम उम्र में ही ये इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं।

हरनाज़ ने अपने स्कूल की पढ़ाई शिवालिक पुब्लिक स्कूल चंडीगढ़ से की और कॉलेज की पढ़ाई Govt college for Girls चंडीगढ़ से की और वहां पर Bachelor of Information Technology की। 

कड़ी मेहनत से मिली सफलता 

हरनाज़ संधू कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग में दिलचस्पी रखती थी और इसमें ही आगे बढ़ना चाहती थी। हरनाज़ ने कॉलेज के समय से ही मॉडलिंग की प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू कर दिया था और हरनाज़ का सपना विश्व सुंदरी बनना ही था।

मॉडलिंग के साथ साथ हरनाज़ ने कई पंजाबी फिल्मों में छोटे छोटे रोल किये और कई म्यूजिक वीडियोस में भी काम किया। 

मॉडलिंग में और आगे जाने के लिए हरनाज़ ने ब्यूटी पेजेंट्स में भाग लेना शुरू किया और 2017 में मिस चंडीगढ़ का ख़िताब जीता। 

ये तो बस शुरुआत थी कामयाबी की।  इसके बाद 2018 में हरनाज़ ने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का ख़िताब अपने नाम किया। इस शो में मशहूर फोटोग्राफर दब्बू रत्नानी और मशहूर डांस कोरियोग्राफर टेरेंस लुइस थे। 

2019 में हरनाज़ ने फेमिना मिस इंडियन में भाग लिया। इन्होने इस प्रतियोगिता में पुरे देश से आयी 29 अलग अलग सुंदरियों से मुकाबला किया और टॉप 12 की जगह पर आयी। 

2021 में हरनाज़ की कड़ी मेहनत ने इन्हे मिस दिवा 2021 के टॉप 50 की लॉस्ट में शामिल कर दिया। ये पहली 50 सेमीफइनलिस्ट में शामिल थी। अगस्त 2021 में हरनाज़ को इस बात पर विश्वाश नहीं हुआ के वो प्रतियोगिता के अगले चरण में पहुंच गयी है और टॉप 20 में शामिल हो गयी है। 

हरनाज़ ने इसके बाद भी मेहनत करना बंद नहीं किया और उसे वो ख़िताब नज़र आ रहा था जिसके लिए वो इतनी दूर चली आयी थी। 

हरनाज़ ने हर एक राउंड को बहुत सोच समझ कर पर किया और हर एक सवाल का जवाब बहुत ध्यान से दिया। 

जब हरनाज़ टॉप 5 में शामिल हुई तो यही वो मौका था जब हरनाज़ की सूझ बूझ पूरी दुनिया देखती। 

फाइनल के समय हरनाज़ को ग्लोबल वार्मिंग और वातावरण बदलाव का टॉपिक दिया गया और हरनाज़ का जवाब सुन कर वहां बैठे सभी जज हैरान रह गए।  हरनाज़ ने बोला

धरती को कोई एक आदमी सुधार नहीं सकता, पर अगर करोड़ों लोग मिल कर सुधार की तरफ एक कदम बढ़ाएं तो धरती कुछ समय में ही साफ हो जाएगी पर अभी बी ज्यादा देर नहीं हुई है, हमारे पास समय है के हम अपने गैर-जिमेवार व्यवहार को बदले क्योंकि धरती ही हमारा एकमात्र घर है। 

हरनाज़ का जवाब सुनकर वहां बैठे सभी लोग खुश हुए। 

हरनाज़ की कड़ी मेहनत, उसकी सूझ बुझ और काबिलियत को देखते हुए हरनाज़ को मिस यूनिवरस  2021 का ख़िताब पहनाया गया। 

इसके साथ साथ हरनाज़ को कई और ख़िताब भी दिए गए जैसे मिस ब्यूटीफुल स्किन, मिस बीच बॉडी, मिस ब्यूटीफुल स्माइल, मिस फोटोजेनिक इत्यादि। 

ये भी पढ़ें: पंजाब की कॉमेडियन भारती सिंह ने भी बढ़ाया है मान

माँ से मिली प्रेरणा 

हरनाज़ के मुताबिक हरनाज़ की सफलता के पीछे उसकी माँ का अहम रोल रहा है। हरनाज़ की माँ एक सफल महिला डॉक्टर है। हरनाज़ अपनी पूरी प्रतियोगिता के दौरान भी वीमेन हाइजीन पर कस्र लोगों को बताती थी।  ये सब हरनाज़ ने अपनी माँ से सीखा था। हरनाज़ ने इजराइल में भी बहुत सारे कैंप इसी मुद्दे को लेकर लगाए थे। 

हरनाज़ ने आज पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है।  ये देश की तीसरी ऐसी महिला हैं जिन्हे ये ख़िताब मिला।  इससे पहले सुष्मिता सेन, लारा दत्ता और अब हरनाज़ संधू। 

हरनाज़ संधू की 2022 में दो पंजाबी फ़िल्में भी आ रही हैं। 

हम आशा करते हैं के आपको हरनाज़ संधू के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी। ऐसी ही और मज़ेदार जानकारी हासिल करने के लिए पढ़ते रहिये।

Rahul Sharma

हमारा नाम है राहुल,अपने सुना ही होगा। रहने वाले हैं पटियाला के। नाजायज़ व्हट्सऐप्प शेयर करने की उम्र में, कलम और कीबोर्ड से खेल रहे हैं। लिखने पर सरकार कोई टैक्स नहीं लगाती है, शौक़ सिर्फ़ कलाकारी का रहा है, जिसे हम समय-समय पर व्यंग्य, आर्टिकल, बायोग्राफीज़ इत्यादि के ज़रिए पूरा कर लेते हैं | हमारी प्रेरणा आरक्षित नहीं है। कोई भी सजीव निर्जीव हमें प्रेरित कर सकती है। जीवन में यही सुख है के दिमाग काबू में है और साँसे चल रही है, बाकी आज कल का ज़माना तो पता ही है |

Leave a Comment