हेल बाउंड फैक्ट्स Hellbound Series Facts in Hindi

आज दुनिया कोरियन कॉन्टेंट की दीवानी हो गयी है। इसमें कोई शक वाली बात नहीं है के आज कोरियन फिल्म निर्माता दुनिया में सबसे अच्छा कॉन्टेंट बना बहुत समय पहले से बना रहे है। यहां तक की बहुत सारी हॉलीवुड फ़िल्में भी कोरियन फिल्मों से प्रेरित होती है आप यहां कोरिआ की फिल्म OLD BOY की ही उदाहरण ले लीजिये। 

कोरियन वेब सिरिस या फिल्मे जिस तरह से समज को दिखाती है वैसे हमने कभी नहीं देखा होता। कुछ दिन पहले OTT प्लेटफार्म NETFLIX पर Squid Game नाम की एक कोरियन वेब सिरिस रिलीज़ हुई और उसने पुरे विश्व में तहलका मचा दिया और ये Netflix की सबसे बड़ी सीरीस बन गयी।

hellbound series facts in hindi
Hellbound Series Facts in Hindi

कुछ दिनों पहले Netflix पर एक और कोरियन वेब सीरीस HellBound रिलीज़ हुई और ये भी दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। ये एक Super Natural विषय पर बनाई गयी है। एक ऐसे विषय पर जो इससे पहले आपने कभी देखा नहीं होगा। 

ये थ्रिलर और सस्पेंस वेब सीरीज है और दर्शकों को ये बहुत पसंद आ रही है।  

अगर आप ये सीरीज देखने का प्लान बना रहे हैं तो इसे देखने से पहले इसके बारे में कुछ दिलचस्प फैक्ट्स को जान ले। 

क्या है HellBound ? Hellbound Series Facts in Hindi

Hell Bound एक सुपरनैचरल कहानी है। एक फरिश्ता है जो एक भविष्यवाणी करता है और कुछ लोगों को चुनता है, उन्हें उनकी मौत की तारीख बताता है। जिन लोगों को चुना जाता है उनको इस बात पर विश्वाश नहीं होता पर उनके होश तब उड़ते हैं जब वो भविष्यवाणी सच होती नज़र आती है। फ़रिश्ते के बताये हुए समय पर, जगह पर दानव जैसे भयंकर कद काठी और डरावने चेहरे वाले 3 दैत्य प्रकट हो जाते हैं और उस चुने हुए इंसान को मार कर नर्क ले जाते हैं। 

इस सीरीज को बहुत सारे अवार्ड जीत चुके फिल्म निर्माता Yeon Sang-ho ने बनाया है जिन्होंने Train To Busan, Peninsula जैसी फ़िल्में बनाई है।  ये इनकी पहली वेस सीरीस है। 

कोरियन नहीं बल्कि वैश्विक है विषय

कोरियन फ़िल्में हो या वेब सीरीज हो, सबसे अच्छी बात ये होती है के इनके आईडिया और कांसेप्ट केवल कोरिआ तक ही सीमित नहीं होते ये पुरे विश्व को आपने में समेटे होते हैं। इस सीरीज में मौत, स्वर्ग-नर्क, पाप-पुण्य और गुनाह और उसकी सज़ा जैसे विषयो को अच्छे से दिखाया गया है। इंसान कहीं भी हो वो मौत से बच नहीं सकता और इस सीरीज में इसे बहुत अच्छी तरह दिखाया है। जब शहर से अचानक लोग गायब होने लग जाते हैं तो लोग अपनी पहचान छुपाने लग जाते हैं। किये पापों को छुपाते है और कई तो खुद की शक्ल तक छुपाते हैं पर ये यूनिवर्सल सच्चाई है के मौत से कोई बच नहीं सकता। 

समाज से ज्यादा दूर नहीं है

आप इस सीरीज को देखोगे तो आपको ये पूरी तरह काल्पनिक लगेगी और ऐसा है भी इसका सच्चाई से दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं है। पर अगर आप थोड़ा गहराई से सोचें तो ये काल्पनिक होते हुए भी हमे सच्चाई से परिचित करवाती है। इसमें दिखाए गए सभी किरदार किसी न किसी जगह हमे आपने जैसे लगते हैं, हरेक की अपनी अलग कहानी है और अपनी अलग भावनाएं है जो हमारे समाज में रह रहे लोगों को अच्छे से चित्रित करती है। 

शूटिंग :

इस पूरी सीरीज की शूटिंग कोरिआ के Seoul शहर में हुई और इस सीरीज की शूटिंग भी उसी करू ने की जिसने इसे पहले Yeon के साथ फ़िल्में की थी। 

Yeon के अनुसार इस सीरीज को शूट करने में उन्हें बिलकुल भी परेशानी नहीं हुई क्योंकि पुराने साथी होने से इसको फिल्माना और भी आसान और मजेदार हो गया था। 

ये 6 एपिसोड वाली सीरीज है। हरेक एपिसोड 50 से 60 मिनट लम्बा है। सीरीज 6 एपिसोड में कहानी पूरी नहीं करती और इसके आगे की कहानी जानने के लिए इसके दूसरे सीज़न का इंतज़ार करना होगा। 

ये भी पढ़ें:

Hellbound से जुड़े कुछ और फैक्ट्स More Hellbound Series Facts in Hindi

  • ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में शामिल होने को त्यार है क्योंकि इसके रिलीज़ के 4 दिन के अंदर ही ये 24 देशों में ट्रेंड करने लग गयी।
  • रिलीज़ के 3 दिन के अंदर ही इसे 48 मिलियन लोगों ने देखा। बहुत जल्द ये Squid Game सीरीज को पीछे छोड़ देगा। 
  • 1992 में Hell Bound नाम से एक फिल्म भी रिलीज़ हुई थी पर इस सीरीस का उस फिल्म से कोई लिंक नहीं है। 
  • इस सीरीज को 46th Toronto International Film Festival के लिए न्योता मिला है। इस सीरीज को फेस्टिवल के PrimeTime सेक्शन में दिखाया जायेगा और ये इसके मेकर्स के लिए बहुत अच्छी खबर है। 
  • ये पहली कोरियन सीरीज है जिसे इस फेस्टिवल के लिए बुलाया है। 
  • अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस सीरीस का दूसरा सीज़न 2022 की सर्दियों तक देखने को मिलेगा। इसका ट्रेलर 2022 में मध्य में देखने को मिलेगा। 
  • Hell Bound सीरीज आज दुनिया भर में पसंद की जा रही है क्योंकि जिस तरीके से इसे बनाया है और जिस विषय पर इसे बनाया है वो आज तक दर्शकों ने देखा नहीं था। जिन्होंने इससे पहले Squid Game देखी ही तो वो Hell Bound को Squid Game से बेहतर बता रहे हैं। अब इसमें जम अपना कोई रिव्यु नहीं देना चाहते।

आप ये सीरीज देखें और हमे कॉमेंट करके इसके बारे में बताएं और इस सीरीज को लेकर अपने विचार जरूर शेयर करे। 

Rahul Sharma

हमारा नाम है राहुल,अपने सुना ही होगा। रहने वाले हैं पटियाला के। नाजायज़ व्हट्सऐप्प शेयर करने की उम्र में, कलम और कीबोर्ड से खेल रहे हैं। लिखने पर सरकार कोई टैक्स नहीं लगाती है, शौक़ सिर्फ़ कलाकारी का रहा है, जिसे हम समय-समय पर व्यंग्य, आर्टिकल, बायोग्राफीज़ इत्यादि के ज़रिए पूरा कर लेते हैं | हमारी प्रेरणा आरक्षित नहीं है। कोई भी सजीव निर्जीव हमें प्रेरित कर सकती है। जीवन में यही सुख है के दिमाग काबू में है और साँसे चल रही है, बाकी आज कल का ज़माना तो पता ही है |

Leave a Comment