जैकलीन फर्नांडीज़ बायोग्राफी हिंदी Jacqueline Fernandez Biography in Hindi

बॉलीवुड का रास्ता बहुत मुश्किल है और यहां अपने पैर जमाना और भी मुश्किल। गिनती के कुछ ही ऐसे सितारे होते हैं जो बिना किसी गॉडफादर के बॉलीवुड में सफल हो पाते हैं।

जैकलीन फर्नांडिस उन में से एक है। बहुत कम समय में जैकलीन ने बॉलीवुड में अपनी तगड़ी पकड़ बना ली है और भारतीय दर्शकों के दिलों में भी अपनी जगह बना ली है। जैकलीन एक श्रीलंकाई मॉडल है जिसने हिंदी फिल्मों में काम करके अपना एक अलग फैन बेस बना लिया है।

Jacqueline Fernandez Biography in Hindi
Jacqueline Fernandez Biography in Hindi

अपने जैकलीन की फ़िल्में तो बहुत देखी होंगी पर आज हम आपको जैकलीन के बारे में बताएंगे। तो त्यार हो जाईये बॉलीवुड की इस अप्सरा के बारे में और अधिक जानने के लिए Jacqueline Fernandez Biography in Hindi पढ़िए |

श्री लंकाई मूल की हैं जैकलीन Jacqueline Fernandez Belongs to Sri Lanka

जैकलीन मूल रूप से श्रीलंकाई है। जैकलीन का जन्म 11 अगस्त 1985 को श्रीलंका के बहरीन में हुआ और जैकलीन के पिता जी का नाम एलरॉय फर्नांडीज और मम्मी का नाम किम है। जैकलीन के पापा श्रीलंकाई है और इनकी मम्मी कैनेडियन और मलेशियन हैं।

जैकलीन ने अपनी स्कूली पढ़ाई बेहरीन के ही सेक्रेड हार्ट स्कूल से की और अपनी कॉलेज की पढ़ाई यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिडनी से की। जैकलीन ने यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में पढ़ाई की थी। 

जब जैकलीन 14 साल की थी तब उन्होंने अपना पहला टीवी शो होस्ट किया था और वहीं से शुरुआत हुई इनके मॉडलिंग करियर की। 

जैकलीन साथ के साथ एक श्रीलंकाई टीवी चैनल के लिए रिपोर्टिंग का काम भी करती थी। जैकलीन को पूरी भाषाएँ सीखने का बहुत शौक था इस लिए जैकलीन ने ब्लिट्ज़ स्कूल ऑफ़ लैंग्वेज स्कूल में दाखिला लिया और फ्रेंच, अरबी, स्पेनिश भाषा सीखी। 

साल 2006 में जैकलीन ने मिस श्रीलंका का ख़िताब जीता और यहां से उनकी शुरुआत हुई हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में। 

बॉलीवुड का सफर 

मिस श्रीलंका जीतने के बाद जैकलीन मॉडलिंग जगत में काफी सक्रिय हो गयी और उसे अंतर्राष्ट्रीय असाइनमेंट्स मिलने लगे। जैकलीन कई जान माने अख़बारों के फ्रंट पेज पर आने लगी।

2009 में जैकलीन को रितेश देशमुख के साथ अलादीन फिल्म में काम करने का मौका मिला। ये बॉलीवुड में इनकी पहली फिल्म थी। हालाँकि ये फिल्म फ्लॉप रही पर इसने जैकलीन के करियर को हिट कर दिया। इसके बाद जैकलीन के पास फिल्मों का ढेर लग गया। 

इसके बाद जैकलीन ने मर्डर 2, हाउसफुल 2, जाने कहाँ से आयी है, किक, द फ्लाइंग जट्ट, राधे, रेस 2 जैसी फिल्मों में काम किया और हर बार दर्शकों ने जैकलीन के काम को पसंद किया। 

फिल्मों के इलावा जैकलीन बहुत सारी म्यूजिक वीडियोस में भी नज़र आ चुकी हैं और इन्होने बहुत सारे भारतीय शोज को होस्ट भी किया है। इनकी आयने वाली फिल्मों में रामसेतु, बच्चन पांडेय, सरकस अदि फ़िल्में है जिनमे इनके साथ बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारे नज़र आएंगे। 

ये भी पढ़ें:

जैकलीन को मिले पुरस्कार 

जैकलीन को इनके काम के लिए शुरू से ही बहुत सारे तरह के पुरुस्कार मिले है पर बॉलीवुड में काम करने के लिए भी इन्हे बहुत सारे पुरुस्कार दिए जा चुके हैं। 2010 में इन्हे इनकी पहली फिल्म अलादीन के लिए स्टार डेब्यू ऑफ द ईयर का IIFA अवार्ड मिला। इसके बाद 2013 में इन्हे बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश अभिनेत्री का एशियानेट फिल्म पुरस्कार मिला।

फिर 2014 में इनकी फिल्म किक आयी जिसने बड़े पर्दे पर बहुत कमाई की और दर्शकों ने इस फिल्म को बहुत पसंद किया था।  इस फिल्म के लिए इन्हे एक गाने में डांस करने के लिए बिग स्टार पुरस्कार मिला। 

इसके अलावा इन्हे मॉडलिंग में भी बहुत सारे अवार्ड मिल चुके हैं। 

जैकलीन के बारे में और जानकारी Jacqueline Fernandez Information in Hindi 

जैकलीन आज बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। इन्होने अभी तक शादी नहीं की पर जैकलीन का नाम बहुत सारे एक्टर्स और अन्य लोगों के साथ जोड़ा जा चूका है। शुरू में जैकलीन का नाम अर्ब के राजकुमार राशिद अली खलीफा के साथ जोड़ा जाता था पर 2010 में दोनों का रिश्ता टूट गया |

इसके बाद इनका नाम फिल्म हाउसफुल के निर्देशक साजिद खान से भी जोड़ा जाने लगा और 2013 में जैकलीन ने साजिद से ब्रेकअप कर लिया। फिर जैकलीन का नाम सिद्धार्थ मल्होत्रा और अब किसी बिज़नेसमैन के साथ जोड़ा जाता है। 

वरुण धवन और जॉन अब्राहम के साथ एक फिल्म ढिशूम में जैकलीन नज़र आयी थी। इस फिल्म के एक गाने की वजह से जैकलीन मुसीबत में फस गयी। 

दिल्ली सिख गुरुद्वारे कमेटी ने जैकलीन पर किरपान के गलत इस्तेमाल करने को लेकर बहुत विरोध किया। जिसकी वजह से जैकलीन मुसीबत में फस गयी और अभी तक उससे बाहर नहीं निकली वो बात अलग है के फिल्म के दूसरे एक्टर वरुण धवन और जॉन अब्राहम ने ये बताया के वो किरपान नहीं थी बल्कि वो एक अरेबियन डैगर था। 

जैकलीन और मनी लांड्री 

कुछ दिन पहले जैकलीन अपने एक शो के लिए मुंबई से दुबई जा रही थी तो जैकलीन को मुंबई एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया। सुकेश चंद्रशेखर के साथ 200 करोड़ के मनी लांड्री में जैकलीन का नाम भी आया है जिस वजह से जैकलीन को देश से बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी है। जैकलीन के साथ नोरा फतेही का नाम भी इस में आया है। 

ED के अनुसार सुकेश के जेल में होने के बावजूद भी जनवरी से सुकेश और जैकलीन लगातार फोन के ज़रिये एक दूसरे के साथ जुड़े हुए थे और सुकेश ने जैकलीन को बहुत महंगे घोड़े और बिल्लिआं तोहफे के रूप में भी दी थी।  

जैकलीन ने बॉलीवुड में खुद को स्थापित करने के लिए बहुत मेहनत की है। शुरुआत में बहुत सारे लोगों ने जैकलीन को प्लास्टिक सर्जरी करवाने, अपना नाम बदले और यहां तक की हिंदी भाषा सीखने तक की सलाह दी। पर जैकलीन ने लोगों की बातों को नज़रअंदाज़ करके अपनी मेहनत पर ध्यान दिया और आज वो एक मुकाम पर है। 

हम आने वाले समय में जैकलीन को और भी बेहतर काम करते देखना चाहते हैं। 

Rahul Sharma

हमारा नाम है राहुल,अपने सुना ही होगा। रहने वाले हैं पटियाला के। नाजायज़ व्हट्सऐप्प शेयर करने की उम्र में, कलम और कीबोर्ड से खेल रहे हैं। लिखने पर सरकार कोई टैक्स नहीं लगाती है, शौक़ सिर्फ़ कलाकारी का रहा है, जिसे हम समय-समय पर व्यंग्य, आर्टिकल, बायोग्राफीज़ इत्यादि के ज़रिए पूरा कर लेते हैं | हमारी प्रेरणा आरक्षित नहीं है। कोई भी सजीव निर्जीव हमें प्रेरित कर सकती है। जीवन में यही सुख है के दिमाग काबू में है और साँसे चल रही है, बाकी आज कल का ज़माना तो पता ही है |

Leave a Comment