कौन हैं जूनियर एनटीआर Jr NTR Biography in Hindi

जूनियर एनटीआर की पॉपुलैरिटी आज किसी बॉलीवुड एक्टर से कहीं ज्यादा है। एनटीआर लगभग 2 दशकों से तेलुगु सिनेमा में काम कर रहे हैं। एनटीआर का पूरा नाम नंदामुरी तारक रामा राव है। 

एनटीआर पिछले काफी समय से RRR Movie की शूटिंग में बिजी थे जिसे साउथ के सबसे बड़े फिल्म निर्माता राजामौली बना रहे हैं इस फिल्म में एनटीआर के साथ रामचरण जैसे एक्टर हैं। ये फिल्म अल्लुरी रामराजू और कौमाराम भीम के जीवन पर आधारित है और इसमें एनटीआर कौमाराम भीम का किरदार निभा रहे हैं।

जूनियर एनटीआर का जीवन परिचय Jr NTR Biography in Hindi

Jr NTR Biography in Hindi
Jr NTR Biography in Hindi

एनटीआर जितने तेलुगु दर्शकों को पसंद हैं उतने ही पसंद ये हिंदी भाषा बोलने वाले दर्शकों को हैं। इनकी हिंदी डब्ड फ़िल्में लोगों को बहुत पसंद आती हैं। जनता गेराज, सोल्जर, और सबसे ज्यादा हिट और चर्चित फिल्म टेम्पर है जिसका बॉलीवुड में भी रीमेक बन चुका है।

आपने भी एनटीआर की बहुत सारी फ़िल्में देखी होंगी पर क्या आप एनटीआर के बारे में जानते हैं? जो दक्षिण भारतीय पाठक हैं वो तो एनटीआर के बारे में सब जानते होंगे पर हमारे हिंदी भाषा वाले पाठकों को एनटीआर के बारे में कम पता होगा। आज हम आपको एनटीआर के बारे में सब कुछ बताएंगे।

एनटीआर का फैमिली ट्री

एनटीआर का पूरा नाम नंदामुरी तारक रमा राव है और ये 20 मई 1983 को पैदा हुए थे। एनटीआर के पिता जी नन्दमूरी हरिकृष्ण है और इनके दादा जी का नाम एनटीआर यानी एंटी रमा राव है जो अपने जमाने के एक सुपरहिट एक्टर थे और ये आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं |

जूनियर एनटीआर के पिता जी ने 2 शादियां की थी। 1973 में लक्ष्मी राव से और उसके बाद शालिनी से। जानकी राम और कल्याण राम जूनियर एनटीआर के सौतेले भाई हैं। एनटीआर एक बेहतरीन एक्टर के साथ साथ कुचिपुड़ी के नृतक भी हैं और ये जितना अच्छा गाते हैं उतना ही अच्छा लिखते भी हैं।

एनटीआर ने अपने स्कूल की पढ़ाई विद्यारान्य हाई स्कूल से की और इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए सेंट मैरी कॉलेज में दाखिला लिया। सेंट मैरी कॉलेज के बाद एनटीआर ने विग्नन कॉलेज, वडलामुडी में दाखिला लिया और वहां से बी टेक की पढ़ाई की। 

एनटीआर की दादा जी एक एक्टर थे जिससे बचपन से ही एनटीआर के अंदर भी एक एक्टर बनने का जुनून जाग गया। एनटीआर ने अपनी एक्टिंग की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्टर किट ही और 1991 में आयी एक तेलुगु फिल्म ब्रह्मश्री विश्वामित्र से अपने करियर की शुरुआत की। 

एनटीआर ने की अरेंज मैरिज 

2011 में एनटीआर ने लक्ष्मी प्रणति से शादी की पर शादी से पहले ही एनटीआर पर बाल विवाह का इलज़ाम लग गया था क्योंकि लक्ष्मी प्रणति उस समय 18 साल की पूरी नहीं हुई थी तो एनटीआर ने लक्ष्मी से सगाई करके शादी को कुछ महीनो के लिए आगे ताल दिया था।

लक्ष्मी प्रणति आंध्र प्रदेश के दिग्गज नेता चंदरबाबू नायडू के परिवार से संबंध रखती है। एनटीआर और लक्ष्मी की शादी में अंदाज़न 10 हज़ार से ज्यादा लोग आये थे और उनकी शादी एक भव्य शादी थी।

ऐसा भी कहा जाता है के एनटीआर के पिता जी ने शादी को टीवी चैनल पर प्रसारित करने के लिए अच्छी खासी रकम भी दी थी तांकि इन दोनों की शादी एक यादगार शादी बन जाये। आज एनटीआर अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ खुशहाल जीवन बिता रहे हैं। 

एनटीआर और सफलता 

एनटीआर को इंडस्ट्री में सफल होने के लिए कुछ ज्यादा कठोर मेहनत नहीं करनी पड़ी क्योंकि एनटीआर के पास टैलेंट के साथ साथ फ़िल्मी बैकग्राउंड भी था। ये बचपन से ही एक नेचुरल एक्टर थे। एनटीआर एक्टिंग करते नहीं थे बल्कि ये किरदार में समा जाते थे। 

1996 में एनटीआर ने रामायण के ऊपर बनी एक फिल्म में काम किया था जिसके लिए एनटीआर को बेस्ट बाल कलाकार का अवार्ड भी मिला था। 

एनटीआर ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 2001 में आई फिल्म निन्नू चूडालानी से की। 

2002 में इस समय साउथ के सबसे बड़े डायरेक्टर एस एस राजामौली ने एनटीआर के साथ अपनी पहली फिल्म स्टूडेंट नंबर 1 बनाई जो उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। 

इसके बाद एनटीआर की और भी बहुत सारी फिल्मे आई। 

एनटीआर की फिल्म टेम्पर 2015 में आई जिसे पूरी जगन्नाथ ने बनाया था और ये फिल्म बहुत हिट हुई। इस फिल्म में एनटीआर द्वारा निभाया एक भ्र्ष्ट पोलिसवाले का किरदार दर्शकों को बहुत पसंद आया।

इस फिल्म का सिम्ब्बा नाम से हिंदी रीमेक भी बन चूका है जिसमे रणबीर सिंह ने मुख्य किरदार निभाया था। एनटीआर की और भी बहुत सारी फ़िल्में जैसे सोल्जर, फॅमिली, जनता गेराज, धामु, जय लव कुसा इत्यादि फ़िल्में साऊथ के साथ साथ हिंदी दर्शकों को भी बहुत पसंद आई। 

इस साल एनटीआर की राम चरण के साथ RRR फिल्म भी रिलीज़ होने के लिए त्यार है जिसमे एनटीआर हमे कौमाराम भीम के किरदार में नज़र आएंगे। 

एनटीआर का एक्सीडेंट 

एनटीआर के दादा जी की पार्टी का नाम तेलुगुदेशम है और 2009 में जब एनटीआर अपने दादा जी के लिए इलेक्शन कैंपेन कर रहे थे तो अचानक नलगोंडा के पास एनटीआर की गाड़ी का एक भयानक एक्सीडेंट हो गया था।

उस एक्सीडेंट में एनटीआर को बहुत गहरी चोटें लगी थी और उन्हें तुरंत हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया था। काफी लम्बे इलाज के बाद एनटीआर ठीक हो गए थे। 

ये भी पढ़ें:

फिल्म RRR में एनटीआर के किरदार पर उठे सवाल 

अपनी आने वाली फिल्म RRR में एनटीआर कौमाराम भीम का किरदार निभा रहे हैं। कुछ देर पहले जब इस फिल्म के पोस्टर जारी किये गए और इंटरनेट पर मोशन पोस्टर रिलीज़ हुए तो एनटीआर का मुस्लिम लुक देख कर लोगों ने उसपर सवाल उठाने शुरू कर दिए।

लोगों ने कौमाराम भीम के किरदार को गलत तरीके से दिखने के भी आरोप लगाए तो इसपर RRR फिल्म के लेखक विजयेंद्र प्रसाद जी ने मीडिया के सामने आकर बताया के उस समय के निज़ाम कौमाराम भीम को मरना चाहते थे जिसकी वजह से कौमाराम निज़ामों को चकमा देने के लिए अपना भेस बदल कर रह रहा था। उसने मुसलमानों वाला भेस इसलिए बनाया था तांकि निज़ाम उसे पकड़ कर मार न सके। 

एनटीआर इस समय देश के सबसे टॉप के एक्टर हैं जो एक फिल्म करने के 12 से 15 करोड़ रुपए तक लेते हैं। एनटीआर एक मंझे हुए एक्टर हैं जो पिछले काफी समय से फ़िल्मी जगत पर राज कर रहे हैं।

हमने आपको एनटीआर के बारे में सब कुछ बता दिया है। अगर हमसे कुछ मिस हो गया है या आपके पास एनटीआर से संबंधित कोई जानकारी है तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। और पढ़ते रहिये हमारे दूसरे आर्टिकल। 

Rahul Sharma

हमारा नाम है राहुल,अपने सुना ही होगा। रहने वाले हैं पटियाला के। नाजायज़ व्हट्सऐप्प शेयर करने की उम्र में, कलम और कीबोर्ड से खेल रहे हैं। लिखने पर सरकार कोई टैक्स नहीं लगाती है, शौक़ सिर्फ़ कलाकारी का रहा है, जिसे हम समय-समय पर व्यंग्य, आर्टिकल, बायोग्राफीज़ इत्यादि के ज़रिए पूरा कर लेते हैं | हमारी प्रेरणा आरक्षित नहीं है। कोई भी सजीव निर्जीव हमें प्रेरित कर सकती है। जीवन में यही सुख है के दिमाग काबू में है और साँसे चल रही है, बाकी आज कल का ज़माना तो पता ही है |

Leave a Comment