राजकुमारी डायना की कहानी Princess Diana Story in Hindi

Princess Diana Story in Hindi – ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ 2 के बाद अब उनके बेटे चार्ल्स ब्रिटेन के महाराजा बन गये हैं | दोस्तों ये वही प्रिन्स चार्ल्स है जिनकी पहली पत्नी प्रिन्सेस डायना की मौत ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था | आज हम आपको उसी राजकुमारी डायना की कहानी (Princess Diana Story in Hindi) के बारे में बताने जा रहे हैं |

प्रिन्सेस डायना और एलिज़ाबेथ 2 के रिश्ते कैसे थे और चार्ल्स क्यूँ डायना से अलग हो गये थे ? क्या डायना ब्रिटिश राज परिवार के लिए बदनामी का कारण बन गयी थी ? राजकुमारी डायना की मौत कैसे हुई ? राजकुमारी डायना के बच्चे और उनके अफेयर्स के बारे में |

डायना एक ऐसी राजकुमारी थी जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में होती थी | जिसके उठने बैठने सोने और यहाँ तक की छींकने की खबर को कवर करने के लिए भी पत्रकारों की कतार लगी रहती थी | 

लेकिन इस राजकुमारी की अकस्मात मौत ने इसे किसी महाकाव्य की तरह अमर बना दिया | 

राजकुमारी डायना की कहानी (Princess Diana Story in Hindi)

princess diana story in hindi

राजकुमारी डायना के बच्चे

किंग चार्ल्स III और डायना के दो बेटे हैं विलियम और हैरी | प्रिन्स विलियम ब्रिटिश राजघराने के अगले वारिस हैं | 

जबकि प्रिन्स हैरी और उनकी पत्नी मेगन ब्रिटिश राज परिवार से अलग हो चुके हैं | 

शाही परिवार से अलग होकर वो अब अमेरिका चले गये हैं | एक इंटरव्यू में प्रिन्स हैरी ने बताया की राज परिवार से अलग होने का उनका अनुभव बेहद मुश्किल भरा था | 

वो अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते कि उनकी माँ डायना किन परिस्थितियों से गुज़री होंगी | 

तो ऐसा क्या हुआ था उनकी मां के साथ? 

ब्रिटिश शाही परिवार और एलिज़ाबेथ ने डायना के साथ क्या सलूक किया था? 

राजकुमारी डायना और चार्ल्स की कहानी की शुरुआत (King Charles and Princess Diana Story in Hindi)

इस कहानी की शुरुआत होती है साल 1981 में जब 32 साल के प्रिन्स चार्ल्स ने अपने से 13 साल छोटी मात्र 19 वर्ष की डायना से सगाई कर ली | 

जिस बात को लेकर ये सगाई सबसे ज़्यादा चर्चा में रही वो थी, वर्जिनिटी.

VOX की एक रिपोर्ट की मानें तो जैसे जैसे चार्ल्स और डायना की शादी की तारीख नजदीक आ रही थी, डायना की वर्जिनिटी को लेकर मीडीया में उन्माद बढ़ता ही जा रहा था |

कुछ अख़बारों ने डायना को वर्जिन बताया तो कुछ ने कहा की शादी से पहले वो चार्ल्स के साथ उनकी सीक्रेट ट्रेन में रात बिता चुकी हैं | 

प्रिन्स चार्ल्स के शादी से पहले बहुत सी महिलाओं के साथ संबंध थे लेकिन उनकी होने वाली पत्नी का शादी के समय तक कुंवारा होना गर्व की बात मानी गई. 

यही कुवारापन ब्रिटिश शाही परिवार की बहू बनने और अगली महारानी की दावेदारी रखने के लिए डायना की सबसे कीमती पात्रता थी |  

24 जुलाई, 1981 को बेहद भव्य समारोह में डायना और चार्ल्स पति-पत्नी बन गए |

मीडिया का डायना के लिए क्रेज़ इस हद तक पहुँच चुका था की शादी के कुछ महीने बाद जब वो बाहामास में एक आइलैंड पर अपने पति के साथ समय बिता रही थी, 

तो उनकी बिकनी में फोटोस छुपकर खींची गयइ, उस समय वो प्रेग्नेंट भी थी | 

Queen एलिज़ाबेथ ने इसे “the blackest day in the history of British journalism”. कहा था.

कुछ समय बाद डायना ने एक बेटे को जन्म दिया | शाही परिवार में खुशियों का आलम था लेकिन इस वक़्त तक डायना और प्रिन्स चार्ल्स के रिश्ते बहुत खराब हो चुके थे | 

डायना शाही परिवार से नहीं थी वो एक आम लड़की थी. शाही परिवार में आने के बाद उसे खुद को नये तौर तरीकों में ढालना था.

उस पर जैसे अपेक्षाओं का पहाड़ टूट गया था. जिस तरह से मीडीया उसे फॉलो कर रहा था उसने भी उसका जीना दूभर कर रखा था.

लेकिन एक बात जो डायना को सबसे ज़्यादा परेशान कर रही थी वो थी उसके पति चार्ल्स का दूसरी महिला के साथ प्रेम प्रसंग |

ये भी पढ़ें: महारानी विक्टोरिया की पूरी कहानी

किंग चार्ल्स के प्रेम संबंधों से डायना के साथ रिश्ते हुए ख़राब

डायना डिप्रेशन में रहने लगी थी अपने एक इंटरव्यू में डायना ने बताया |

“वो कहती हैं कि मैं लगातार डिप्रेशन में रहने लगी थी, सुबह उठने के बाद बिस्तर से बाहर आने का मन तक नहीं करता था | मेरी बात सुनने वाला और मुझे समझने वाला कोई नहीं था, सभी मुझे ही गलत समझ रहे थे |

महल की चारदीवारी में मुझे बहुत तनाव महसूस होता था | सबने मुझे बीमार समझना शुरू कर दिया जबकि दिक्कत मेरी शादी में थी |

मैं इतनी तंग हो चुकी थी की मुझे खुद से नफरत होने लगी थी”

डायना की इन बातों से जाहिर होता है की वो अपने पति और परिवार दोनो से परेशान थी.

डायना के पति चार्ल्स को कैमिला पार्कर बोल्ज़ नाम की एक महिला से प्रेम था |  चार्ल्स और कैमिला पार्कर दोनों शादी करना चाहते थे. मगर कैमिला पहले से शादीशुदा थी |

यही वजह थी की शाही परिवार इस शादी के खिलाफ था | चार्ल्स ने भी मजबूरी में ही डायना से शादी की थी | डायना को शादी से पहले चार्ल्स के प्रेम सम्बन्ध के बारे में पता चल गया था लेकिन उनकी शादी को मीडिया ने इतना बड़ा बना दिया कि वो शादी तोड़ने की हिम्मत नहीं जुटा सकी |  

शादी के बाद डायना को एहसास होने लगा की उसने बहुत बड़ी गलती कर दी है. वो अपने पति का किसी दूसरी महिला के साथ संबंध स्वीकार नहीं कर पा रही थी.

दोनो पब्लिक्ली एक दूसरे के साथ खुश दिखने की कोशिश करते थे लेकिन दोनो के रिश्तों में बड़ी दरार आ चुकी थी. 

साल 1986 में चार्ल्स और कैमिला और करीब आ गये. इस पर डायना ने कहा 

“It was a bit crowded”

वो कहना चाहती थी की अब उस शादी में वो तीन लोग हो चुके हैं. 

वो इससे आगे कहती हैं..

“मेरा पति अपनी शादी से बाहर किसी से प्यार करता था | मेरे ससुराल में सब मुझे ही पागल ठहरा रहे थे | सब कहने लगे थे कि मुझे इलाज की जरूरत है | उनके अनुसार मैं उनकी शर्मिंदगी का कारण बन गयी थी | सबने मुझे अलग थलग कर दिया था”

डायना के प्रेम सबंध Princess Diana Love Story in Hindi

डायना बहुत अकेला महसूस कर रही थी और इसी वजह से डायना भी खुद को रोक नहीं सकी और उसने भी एक्सट्रा-मैरिटल अफ़ेयर्स शुरू कर दिए 

डायना का अफेयर उनके बॉडीगार्ड के साथ शुरू हुआ. जिसकी एक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मौत हो गई  

डायना के इस बॉडीगार्ड का नाम Barry Mannakee था. अपनी एक टेप में डायना कहती हैं..

“वो उसके लिए सब कुछ छोड़कर रहने को तैयार हैं”

हालाँकि इस टेप में डायना ने बैरी का नाम नहीं लिया लेकिन ये ज़रूर बताया की उसकी मौत एक एक्सीडेंट में हो गई थी.

डायना के ये टेप्स उनकी मौत के बाद पब्लिक हुए थे.

इसके बाद डायना का रिलेशन James Hewitt नाम के एक cavalry ऑफीसर के साथ शुरू हो गया.

James Hewitt ने अपनी किताब “Love and War” में इस बात का खुलासा किया था की डायना ने उसे घुड़सवारी सीखाने के लिए कहा था. लेकिन इसी बीच दोनो में प्यार हो गया.

इन सब के अलावा और भी मर्दों के साथ डायना का रिलेशन रहा.

प्रिन्स चार्ल्स जो खुद एक अफेयर में थे उनके लिए डायना का शादी के बाहर अफेयर शाही परिवार के लिए बड़ी शर्मिंदगी का कारण था.

वो चाहते थे की डायना एक नेक, वफ़ादार और जिम्मेदार बहू बनी रहे.

प्रिन्स चार्ल्स और डायना के बीच की दूरी के बारे में बातें ज़रूर हो रही थी लेकिन उस वक़्त बड़ा धमाका हो गया जब इस पर एक पूरी किताब छाप गई 

साल 1992 में Andrew Morton की किताब “Diana: Her True Story” रिलीज हुई जिसमें डायना की तरफ से रिकॉर्ड की हुई बहुत सी वॉइस टेप्स की जानकारी भी थी.

इसमें डायना की टूटी शादी, चार्ल्स और कैमिला के अफेयर, डायना का डिप्रेशन, सबका ब्योरा था. 

परदे के पीछे की सारी बातें पब्लिक में आ गईं.

ब्रिटिश शाही परिवार शर्मसार हो गया. अब उन्होंने डायना से फॉर्मल दूरी बनाने का आधिकारिक जतन शुरू किया. डायना पर दबाव बनाया गया |

ये भी पढ़ें: भारत को गुलाम बनाने वाली ईस्ट इंडिया कंपनी का इतिहास

डायना और चार्ल्स का तलाक

डायना के अपने मां-बाप का डिवोर्स हुआ था. वो जानती थीं कि माँ बाप का तलाक बच्चों को कैसे तोड़ देता है. इसलिए बच्चों की ख़ातिर वो पति से सेपरेट नहीं होना चाहती थी  

मगर उन्हें इसके लिए जबरन राज़ी करवाया गया. इस नए समझौते का ऐलान हुआ 9 दिसंबर, 1992 को. इस रोज़ तत्कालीन प्रधानमंत्री जॉन मेजर ने पार्लियामेंट में खड़े होकर कहा-

“प्रिंस और प्रिसेंज़ ऑफ वेल्स अब सेपरेट हो रहे हैं. ये फ़ैसला सर्वसम्मति से लिया गया. अपने बच्चों की परवरिश में दोनों पूरी तरह भागीदारी लेंगे”

इसके बाद 1993 में एक बार फिर शाही परिवार को embarrass होना  पड़ा जब चार्ल्स और कैमिला के बीच बातचीत की एक टेप लीक हो गई  जिसमें दोनो अंतरंग बातें कर रहे थे.

ये टेप 1989 की थी जिसने शाही परिवार को बहुत ज्यादा शर्मिंदा कर दिया. 

अगस्त 1996 में आखिरकार चार्ल्स और डायना एक दूसरे से अलग हो गये.

लेकिन इसके बाद भी डायना के प्रति शाही परिवार का व्यवहार नहीं सुधरा और वो लगातार प्रताड़ित होती रही.

डायना ने एक इंटरव्यू में बताया की

“तलाक हो जाने के बाद मेरी विदेश यात्राओं पर पाबन्दी लगानी शुरू की गयी | मेरी चिठियों को रोका जाने लगा | मेरे पति की तरफ के लोग मुझे दूर रखना चाहते थे | मेरी जिंदगी बहुत मुश्किल हो चुकी थी |

यहाँ तक कि मेरे फ़ोन कॉल्स को भी सुना जाने लगा | साथ ही मीडिया में भी लीक किया गया | जनता के सामने मेरी छवि को ख़राब करने की सभी कोशिशें की गयी |”

डायना की जिंदगी मुश्किलों से भर गयी थी |

ये भी पढ़ें: मोहन जोदड़ो शहर का इतिहास

राजकुमारी डायना की मौत कैसे हुई

30 अगस्त 1997 की वो रात आती है जब डायना अपने दोस्त डोडी के साथ पेरिस में थी | रात में वो डोडी और अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ गाड़ी में निकलती हैं. 

पत्रकार लगातार उनका पीछा कर रहे थे वो डायना और डोडी की एक तस्वीर लेना चाहते थे.

मीडिया को देख ड्राइवर ने गाड़ी की रफ़्तार बढ़ा दी और गाड़ी अनियंत्रित होकर पौंट डे अलमा सुरंग में एक पोल से टकरा गई. हादसे में डायना और उसके साथ डोडी व ड्राइवर हेनरी पॉल की मौत हो गई, जबकि डोडी का बॉडीगार्ड बच गया |

इस घटना के बारे में बहुत कुछ कहा गया. कुछ ने इसे एक एक्सीडेंट  माना तो कुछ ने इसे एलिजाबेथ के इशारे पर की गयी हत्या लेकिन आज तक हत्या से जुड़ा कोई तथ्य सामने नहीं आया.

डायना शाही परिवार के लिए बदनामी का कारण बन गई थी ऐसे में उनके साथ जो हुआ उस पर सवाल तो उठते ही हैं लेकिन उनका जवाब देने वाला कोई नहीं है |

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें और आप यूट्यूब पर भी हमें फॉलो कर सकते हैं |

Mohan

I love to write about facts and history. You can follow me on Facebook and Twitter

Leave a Comment