प्रो कबड्डी लीग फैक्ट्स Pro Kabaddi League Facts in Hindi

हमारे देश में खेल को बहुत अहमियत दी जाती है। चाहे कोई भी हो। हमारे देश में क्रिकेट प्रेमी बहुत हैं और उससे भी ज्यादा लोग कबड्डी को पसंद करते हैं। आपको ये सुन कर हैरानी हुई, पर ये सच है। कबड्डी को हमारे देश वासी बहुत प्यार करते हैं।

आज भी गांवों में लोग किसी और खेल से ज्यादा कबड्डी को पसंद करते हैं। गावों में आज भी मेलों पर कबड्डी के बड़े बड़े मैच करवाए जाते हैं और जीतने वाले खिलाडियों को बहुत सारा इनाम दिया जाता है। कबड्डी कोई नया खेल नहीं है बल्कि ये हमारी सभ्यता में बहुत पुराना है। ऐसा कहा जाता है के श्री कृष्ण भगवान भी कबड्डी खेला करते थे। 

प्रो कबड्डी से जुड़े रोमांचक तथ्य Pro Kabaddi League Facts in Hindi

Pro Kabaddi League Facts in Hindi
Pro Kabaddi League Facts in Hindi

कबड्डी ताकतवर शरीर की गेम है। और इसके लिए बहुत तकड़े अभ्यास की जरूरत है। पर आज की युवा पीढ़ी आधुनिकरण की वजह से कबड्डी जैसी गेम से दूर होती जा रही है जो एक चिंता का विषय जरूर है।

पर आज बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो युवा पीढ़ी को कबड्डी जैसी गेम के साथ जोड़े रखने के लिए इसे बहुत ऊँचे लेवल पर लेकर गए हैं जिससे कबड्डी के प्रति खिलाडियों का उत्साह और बढ़ा है। आज हरेक राज्य में कबड्डी के इन्तेर्नतिओना मैच होते हैं ,विदेशों में रहते भारतीय भी कबड्डी के बड़े बड़े मैच करवाने लग गए हैं तांकि इस ताकतवर गेम को बचाया जा सके। 

आज युवाओं के अंदर कबड्डी के प्रति जज़्बा पैदा करने का काम किया है प्रो कबड्डी लीग ने। जो कबड्डी के मैचों को किसी दूसरे गेम की तरह अच्छी तरह से टीवी पर प्रसारित करती है जिससे खिलाडियों में जोश और बढ़ा है और नए से नए कबड्डी खिलाडी इस गेम में आये हैं। 

अपने क्या कभी प्रो कब्बै लीग देखा है ? आज हम आपको कबड्डी के इस टूर्नामेंट के बारे में बताएंगे। 

कैसे हुई शुरुआत 

प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत 2014 में हुई थी। देश के युवाओं के अंदर कबड्डी के प्रति जज़्बा पैदा करने के लिए इसकी शुरुआत मशाल स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और स्टार स्पोर्ट्स ने की थी। जब ये लीग शुरू हुई तो इसे Asian Kabaddi Federation और International Kabaddi Federation ने खूब सपोर्ट किया था। 

आज तक इसे 6 सीजन आ चुके हैं और इस साल 22 दिसंबर से इसका 7 वां सीजन आने वाला है। एक समय ऐसा था जब लोगों ने IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग को छोड़ कर प्रो कबड्डी लीग को देखा था।

इसके चौथे सीजन के आते आते इसने नॉन क्रिकेट गेम होने के बावजुद भी टीवी वीयूएरशिप का 61 प्रतिशत अपने नाम किया तब। मज़े की बात ये हैं के इस लीग को देखने वाले दर्शकों में सबसे ज्यादा गीनती महिला दर्शकों की थी। 

प्रो कबड्डी की इतनी सफलता देखने के बाद स्टार नेटवर्क ने इसे अपने दूसरे चैनल्स खास कर फ़िल्मी चैनल्स पर दिखाना शुरू कर दिया था जिससे इस लीग के दर्शकों में और बढ़ोतरी हुई। 

कबड्डी टीम्स Pro Kabaddi League Teams

प्रो कबड्डी लीग में 2021 में 12 टीम्स है जिनके नाम 

  • UP Yoddha,
  • U Mumba,
  • Tamil Thalaivas,
  • Telugu Titans,
  • Puneri Paltan,
  • Patna Pirates,
  • Gujarat Giants,
  • Haryana Steelers,
  • Bengaluru Bulls,
  • Bengal Warriors,
  • Dabang Delhi
  • Jaipur Pink Panthers है। 

इसमें गुजरात की टीम के मालिक मशहूर व्यापारी  गौतम अडानी हैं। दिल्ली की टीम की मालिक राधा कपूर खन्ना है जो कबड्डी की किसी टीम की इकलौती महिला मालिक हैं। मशहूर अभिनेता अभिषेक बच्चन जयपुर की टीम के मालिक हैं।  तमिलनाडु की कबड्डी टीम की मालकियत सचिन तेंदुलकर, अल्लू अर्जुन और रामचरण के पास हैं।

मुंबई की टीम को बॉलीवुड के प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला संभालते है। इसके अलावा गोयनका ग्रुप , JSW ग्रुप भी दूसरी टीमों के मालिक हैं। 

2021 की प्रो कबड्डी लीग के मैच The Sheraton Grand Bangalore Whitefield Hotel and Convention Centre में होने वाले हैं। 

प्रो कबड्डी लीग के बारे में अन्य फैक्ट्स More Pro Kabaddi League Facts 

आईये जानते है प्रो कबड्डी लीग के बारे में कुछ और फैक्ट्स। 

  • 2014 में प्रो कबड्डी लीग का पहला मैच मुंबई और जयपुर के बीच खेला गया था। 
  • प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत में 12 की जगह केवल 8 टीमें होती थी। 
  • प्रो कबड्डी के सारे मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टेलिकास्ट किये जायेंगे। 
  • आप कबड्डी लीग को डिज्नी हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं। 

ये भी पढ़ें:

कबड्डी नहीं है सस्ती गेम

हम आपको बता दें के कबड्डी कोई सस्ती गेम नहीं है। कबड्डी के खिलाडी भी करोड़ों में बिकते हैं। और टीमों के रेट तो कई करोड़ हो सकते हैं। जयपुर की टीम को अभिषेक बच्चन ने 4.22 करोड़ में खरीदा था और इस पुरे बजट का लगभग 30 प्रतिशत तो सिर्फ एक खिलाडी को खरीदने में लगा था जिसका नाम अर्जुन देशवाल था और उसे 96 लाख रुपए में खरीदा था। सीजन 1 के खिलाडियों दीपका हुड्डा और संदीप धूल को भी 55 और 45 लाख में खरीदा था। 

सिद्धार्थ देसाई कबड्डी लीग के सबसे महंगे खिलाडी साबित हुए जिन्हे  1.30 करोड़ में खरीदा था और ये तेलुगु की टीम में हैं।  इस टीम को 4 करोड़ से ज्यादा में खरीदा था। 

प्रो कबड्डी के सबसे महंगे खिलाडी है प्रदीप नरवाल जिन्हे 1.65 करोड़ में ख़रीदा था। प्रदीप उत्तर प्रदेश  की टीम में है  और ये कबड्डी लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाडी हैं। 

इसके अलावा सचिन तंवर 84 लाख, मंजीत दहिया 92 लाख के साथ भी महंगे खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाए हुए हैं। 

प्रो कबड्डी लीग ने पूरी दुनिया के अंदर भारत के इस प्राचीन गेम को देखने और खेलने का नज़रिया बदल दिया हैं। आज लगभग औसतन 43 करोड़ घर प्रो कबड्डी लीग को देखते हैं और स्पोर्ट्स चैनल भी इस लीग को घर घर तक पहुंचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

आज कबड्डी लीग की बदौलत हमारे दिल में फिर से इस गेम के प्रति सम्मान बढ़ा है और कबड्डी खिलाडियों जिन्हे इससे पहले कुछ खास तवज्जो नहीं दी जाती थीं उन्हें भी समाज में अच्छी इज़्ज़त मिलनी शुरू हुई है।

कबड्डी लीग की वजह से आज बहुत सारी जगह पर कबड्डी सीखने के लिए सेण्टर खुल गए है जो युवाओं को कबड्डी की फॉर्मल ट्रैनिंग देते हैं।  अगर ऐसी लीग चलती रही तो बहुत जल्दी कबड्डी पूरी दुनिया में एक अच्छा गेम बनकर उभरेगी और दूसरे देश भी इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे। 

आपको इस गेम के बारे में जानकर कैसा लगा हमें जरूर बताएं।

Rahul Sharma

हमारा नाम है राहुल,अपने सुना ही होगा। रहने वाले हैं पटियाला के। नाजायज़ व्हट्सऐप्प शेयर करने की उम्र में, कलम और कीबोर्ड से खेल रहे हैं। लिखने पर सरकार कोई टैक्स नहीं लगाती है, शौक़ सिर्फ़ कलाकारी का रहा है, जिसे हम समय-समय पर व्यंग्य, आर्टिकल, बायोग्राफीज़ इत्यादि के ज़रिए पूरा कर लेते हैं | हमारी प्रेरणा आरक्षित नहीं है। कोई भी सजीव निर्जीव हमें प्रेरित कर सकती है। जीवन में यही सुख है के दिमाग काबू में है और साँसे चल रही है, बाकी आज कल का ज़माना तो पता ही है |

Leave a Comment