पबजी गेम से जुड़े रोमांचक फैक्ट्स

pubg facts in hindi
PUBG Facts in Hindi

पबजी एक ऐसा गेम जिसके भारत और पूरी दुनिया में यूज़र्स बढ़ते ही जा रहे हैं |

पबजी खेलने वाले लोगों की भारत में संख्या 30 मिलियन को पार कर चुकी है और इस गेम के 200 मिलियन से भी ज़्यादा डाउनलोड हो चुकें हैं |

पबजी एक ऐसा गेम जिसके भारत और पूरी दुनिया में यूज़र्स बढ़ते ही जा रहे हैं |

पबजी खेलने वाले लोगों की भारत में संख्या 30 मिलियन को पार कर चुकी है और इस गेम के 200 मिलियन से भी ज़्यादा डाउनलोड हो चुकें हैं |

पबजी ग़मे के बारे बहुत सी ऐसी बातें हैं जो आपको हैरान कर सकती हैं |

ये भी पढ़ें:

आइए जानते हैं पबजी के बारे में 10 ऐसी बातें जो शायद आप नही जानते होंगे |

पबजी गेम के बारे में रोमांचक तथ्य PUBG Facts in Hindi

  1. सितम्बर 2017 में पबजी ने एक अविश्वश्नीय रिकॉर्ड तोड़ डाला था जिसमें एक साथ पबजी में 1,342,857 प्लेयर्स खेल रहे थे |
    हालाँकि फॉरनाईट ने फरवरी 2018 में इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया था लेकिन हैरानी की बात ये है कि फॉरनाईट पीसी एक फ्री गेम है जबकि पबजी पीसी फ्री नही है |
  2. पबजी ने कमाई के मामले में दूसरी बड़ी बड़ी गेम्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है | सुपरडाटा की रिसर्च के अनुसार पबजी कमाई के मामले में दुनिया की 10 सबसे अधिक कमाई करने वाली गेम्स में शामिल हो चुकी है | जिसमें पबजी ने काउंटर स्ट्राइक: ग्लोबल अफेन्सिव और ओवेरवाच को भी पीछे छोड़ दिया है |
  3. पबजी गेम में अगर आप हेड शॉट लेने में माहिर हो जाते हैं तो आप इस गेम को आसानी से जीत सकते हैं | क्यूंकी एक हेड शॉट 2.5 टाइम्स एक्सट्रा डॅमेज करती है और सिर्फ़ एक हेड शॉट एनिमी को ख़तम कर सकता है |
  4. पबजी गेम में अगर आप ज़ॉंबी मोड खेलते हैं तो आपको पानी में ज़ॉंबी नुकसान नही पहुँचा सकते | साथ ही पानी में आपको बुलेट्स भी नही लगती | लेकिन वही पानी में आप किसी पर फायर भी नही कर सकते |
  5. क्या आप जानते हैं कि एक बार पबजी ने 15x स्कोप भी इंट्रोड्यूस किया था | लेकिन अभी पबजी मे सबसे बड़ा स्कोप 8x ही हैं जिससे आप ज़ूम कर दूर तक एनिमी को देख सकते हैं |
  6. पबजी का पहला वर्षन सबसे पहले स्टीम प्लॅटफॉर्म पर आया था जिसमें सिर्फ़ एक महीने में ही 2 मिलियन कॉपीस बिक गयी थी | आज पबजी सभी प्लॅटफॉर्म्स जैसे की x बॉक्स , पीसी, प्लेस्टेशन और मोबाइल पर भी उपलब्ध है |
  7. पबजी गेम एक जापानी फिल्म की कहानी से प्रेरित है | इस फिल्म का नाम बैटल रॉयल है जिसमें कुछ लोगों को एक ऑयलैंड पर हथियारों और खाने के साथ छोड़ दिया जाता है जिन्हें एक दूसरे को ख़तम करना होता है और जो अंत में बचता है वही विन्नर कहलाता है |
  8. विन्नर विन्नर चिकेन डिन्नर शब्द का इस्तेमाल करने वाला ये इकलौता गेम नही है बल्कि विदेशों में इस शब्द का प्रयोग पहले से किया जाता है | जब लोग पैसों से कोई खेल खेलते थे तो जीतने वाला चिकन का डिन्नर करवाता था |
  9. पबजी गेम में दिया गया ब्लू ज़ोन फीचर सोवियट संघ की सेना से लिया गया है | जिसमें सोवियत सेना घुसपैठियों को दूर रखने के लिए पूरी ज़मीन में मशीनो की मदद से तेज करंट फैला देती थी | इस गेम में भी उसी को ब्लू ज़ोन नाम से दिखाया गया है जो एक सर्कल के रूप में धीरे धीरे छोटा होता जाता है |
  10. सभी गेम्स अपनी लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए विज्ञापन का सहारा लेती हैं लेकिन पबजी ने विज्ञापन पर बिना पैसा खर्च किए ही खुद को एक सबसे लोकप्रिय गेम बना लिया है |
Mohan

I love to write about facts and history. You can follow me on Facebook and Twitter

1 thought on “पबजी गेम से जुड़े रोमांचक फैक्ट्स”

Leave a Comment