Rachel Godinho Biography in Hindi

अभी विक्की कौशल और कैटरीना की शादी की खबरें मीडिया में अच्छी तरह आई भी नहीं थी के एक और शादी ने लोगों के दिलों में हलचल पैदा कर दी। ये शादी किसी फिल्म एक्टर की नहीं बल्कि एक युवा नेता की शादी थी ।

9 दिसंबर को RJD नेता लालू प्रसाद यादव जी के बेटे तेजस्वी यादव की शादी हुई। शादी का पूरा प्रोग्राम प्राइवेट था और शादी के बारे में मीडिया को भी उस वक़्त पता चला जब तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शादी की तस्वीरें साझा की | 

इस शादी में बड़े नामों में से सिर्फ अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिम्पल ही दिखाई दिए | इसके अलावा तेजस्वी की बड़ी बहन और RJD की राज्यसभा MP मीसा भारती भी इसमें शामिल हुई | 

तेजस्वी यादव के साथ सात फेरे लेकर उनकी पत्नी बनी हैं रेचल गोडिन्हो। 

ये नाम अपने पहली बार सुना है ? चौंकिए नहीं क्यूंकि हर किसी ने ये नाम पहली बार ही सुना था | 

नाम थोड़ा अलग है क्यूंकि रेचल क्रिस्चन हैं |  

शादी के बाद अब वो रेचल से राजेश्वरी हो गई है |  

Rachel Godinho Biography in Hindi
Rachel Godinho Biography in Hindi

अगर आप तेजस्वी यादव की पत्नी रेचल के बारे में और जानना चाहते हैं तो हम आपको उनके बारे में सभी जानकारी देंगे। इंटरनेट की दुनिया से खोज खोज कर हम रेचल के बारे में जानकारी लेकर आये हैं।

कौन है रेचल गोडिन्हो Rachel Godinho Biography in Hindi

रेचल और तेजस्वी दोनों एक दूसरे को स्कूल के वक़्त से जानते हैं | मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों दिल्ली के RK पुरम में दिल्ली पब्लिक स्कूल में एक साथ पढ़ते थे | 

रेचल और तेजस्वी दोनों की पहली मुलाकात स्कूल में ही हुई थी | वैसे रेचल हरियाणा के रेवाड़ी जिले की हैं जिन्होंने अपनी पढाई दिल्ली से पूरी की | 

वहीं उन दिनों तेजस्वी यादव भी अपने पिता लालू प्रसाद यादव के साथ दिल्ली में ही रहते थे | क्यूंकि उस समय लालू जी केंद्र में मंत्री भी थे और दिल्ली में ही रहते थे |  

रेचल का जन्म एक साधारण से ईसाई परिवार में 1989 में हुआ था | उनके परिवार का सम्बन्ध रेवाड़ी से बताया जा रहा है लेकिन उनके परिवार का साउथ दिल्ली की फ्रेंड्स कॉलोनी में भी एक घर है | 

रेचल या उनके परिवार का राजनीति से कोई संबंध नहीं रहा है ये एक मध्य वर्गीय परिवार से आती है और इनके पिता जी चंडीगढ़ के एक स्कूल में प्रिंसिपल की नौकरी करते थे।

रेचल सिविल एविएशन इंडस्ट्री में केबिन क्रू कर्मी या एयर होस्टेस के रूप में काम भी कर चुकी है | इसके अलावा वो Barclays में भी काम कर चुकी हैं | 

लेकिन जब से वो तेजस्वी के साथ रिश्ते में हैं तब से तेजस्वी के बहुत से प्रोजेक्ट्स में भी उनके साथ काम कर चुकी हैं |  

The Print के मुताबिक साल 2015 में तेजस्वी यादव की एक लड़की के साथ तस्वीर खूब वायरल हुई थी | इसी तस्वीर को हथियार बनाकर विपक्ष ने भी तेजस्वी पर निशाने साधे थे |  

उस तस्वीर में नजर आने वाली लड़की रेचल ही थी | वो तस्वीर आईपीएल की टीम दिल्ली डेयर डेविल्स द्वारा दी गयी एक पार्टी की थी | ये वही टीम थी जिसके साथ तेजस्वी यादव एक क्रिकेटर के रूप में जुड़े हुए थे | 

(जानिए कैसे तेजस्वी यादव एक फेल क्रिकेटर से मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुँचने वाले थे )

रेचल से बनी राजेश्वरी Tejashwi Yadav Wife

रेचल और तेजस्वी पिछले 6 सालों से एक दूसरे के साथ रिश्ते में हैं। रेचल और तेजस्वी की शादी में काफी दिक्कतें आयी। ये दिक्कतें दोनों के अलग अलग धर्म होने की वजह से आयी। 

रेचल ईसाई धर्म को मानने वाली हैं और तेजस्वी एक हिन्दू हैं | वहीँ दूसरी तरफ तेजस्वी के पापा से लेकर बड़े भाई तक सब बिहार के बड़े नेता हैं जबकि रेचल का परिवार गैर-राजनीतिक है। 

कहा जा रहा है कि तेजस्वी ने ओमीक्रॉन वायरस के खतरे को देखते हुआ शादी को लो प्रोफाइल रखा | जबकि अलग धर्म में विवाह भी इस शांति को इतना प्राइवेट रखने का बड़ा कारण हो सकता है |  

खैर 9 दिसंबर को दोनों की दिल्ली के सैनिक फार्म में शादी हुई जो कि मीसा भारती का बताया जाता है । शादी के बाद रेचल ने ईसाई धर्म छोड़ कर हिन्दू धर्म अपना लिया (हालांकि ऐसी कोई जानकारी नहीं है और ऐसा उनके नाम में हुए बदलाव के कारण कहा जा रहा है |) इनका नाम रेचल से बदल कर राजेश्वरी यादव हो गया है।

शादी का प्रोग्राम प्राइवेट था

रेचल और तेजस्वी यादव की शादी एक प्राइवेट शादी थी जिसमे ज्यादा लोग शामिल नहीं हुए | तेजस्वी के परिवार में ही इतने बड़े बड़े नेता हैं कि शादी पूरी राजनीतिक लग रही थी | 

लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजप्रताप यादव और बहन मीसा भारती के अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल इसमें शामिल हुए | 

शादी की सुचना नहीं मिलने और शादी में नहीं बुलाए जाने की वजह से लालू परिवार के ही बहुत से सदस्य बहुत नाराज नजर आए | 

नीतीश कुमार ने भी तेजस्वी को शादी की बधाई दी और मजाकिया लहजे में कहा सुना है तेजस्वी ने शादी कर ली है

शादी में सुरक्षा का बहुत ध्यान रखा गया था। शादी हिन्दू रीति रिवाज़ों से हुई और शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हुई और लोगों ने बहुत शेयर की।

तेजस्वी के मामा हो गए नाराज़

Sadhu Yadav on Rachel Tejashwi Marriage

तेजस्वी यादव की शादी में कुल 50 लोगों को बुलाया गया था। ऐसा उन्होंने कोरोना वायरस को ध्यान में रखकर किया था। 

तेजस्वी यादव हिन्दू हैं और रेचल एक ईसाई फिर भी दोनों ने हिन्दू रीति रिवाजों से शादी की और शादी के बाद रेचल का नाम बदल कर राजेश्वरी यादव कर दिया है 

लेकिन तेजस्वी यादव के मामा साधु सिंह यादव को इस शादी से दिक्कत है और उन्होंने तेजस्वी के साथ साथ लालू प्रसाद को भी अपने घेरे में ले लिया।

साधु यादव ने तेजस्वी और लालू प्रसाद को घेरे में लेते हुए बोला के क्या यादव खानदान में लड़कियों की कमी आ गयी थी जो तेजस्वी ने एक ईसाई लड़की से शादी की। 

लालू यादव ने जब अपनी लड़कियों की शादी की तो सब कुछ देख परख कर की पर तेजस्वी की बारी में लालू ने ये सब क्यों नहीं देखा। साधु सिंह ने आगे कहा के तेजस्वी के इस कदम की वजह से बिहार के पूरे यादव समाज में इसकी बुराई हो रही है।

अब लालू को या तेजस्वी को यादव समाज की वोट नहीं मिलेगी इनका राजनीतिक सफर खत्म हो गया है। साधु यादव का गुस्सा इस कदर बढ़ गया के उन्होंने अपनी बहन राबड़ी देवी को भी राजपूत बता दिया और सरकार से लालू यादव और राबड़ी देवी की सम्पत्ति की जाँच करने की अपील की है।

साधु यादव ने ये एलान भी किया है के आने वाले चुनाव में वो लालू यादव और उनकी पार्टी के विरुद्ध चुनाव लड़ेंगे और जीत कर दिखाएंगे। अब सारी रिश्तेदारी खत्म हो गयी है।

क्या राजनीतिक करियर पर पड़ेगा असर

साधु सिंह के ऐसे बयानों से बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है और यादव समाज के बहुत सारे लोग साधु सिंह की हिमायत कर रहे हैं। 

इस पर जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा के हम आज के समय के बच्चे हैं जो भेदभाव को नहीं मानते और जब भी हम युवा समाज के अंदर से भेदभाव मिटाने का यत्न करते हैं तो पता नहीं लोग रोकने क्यों लग जाते हैं। 

साधु यादव को इस पर इतना बवाल नहीं मचाना चाहिए क्यूंकि इससे पहले अखिलेश यादव इंटर कास्ट, सचिन पायलट इंटर रिलीजन विवाह कर चुके हैं |  यहाँ तक की सुशील कुमार मोदी ने भी क्रिस्चन लड़की से विवाह किया था |  

ये भी पढ़ें:

Rahul Sharma

हमारा नाम है राहुल,अपने सुना ही होगा। रहने वाले हैं पटियाला के। नाजायज़ व्हट्सऐप्प शेयर करने की उम्र में, कलम और कीबोर्ड से खेल रहे हैं। लिखने पर सरकार कोई टैक्स नहीं लगाती है, शौक़ सिर्फ़ कलाकारी का रहा है, जिसे हम समय-समय पर व्यंग्य, आर्टिकल, बायोग्राफीज़ इत्यादि के ज़रिए पूरा कर लेते हैं | हमारी प्रेरणा आरक्षित नहीं है। कोई भी सजीव निर्जीव हमें प्रेरित कर सकती है। जीवन में यही सुख है के दिमाग काबू में है और साँसे चल रही है, बाकी आज कल का ज़माना तो पता ही है |

Leave a Comment