बाहुबली से दोगुने बजट की है Rajamouli की नयी फिल्म RRR

आखिरकार वो समय आ ही गया जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ। RRR एक ऐसी फिल्म जिसका इंतज़ार तब से हो रहा है जब बाहुबली फिल्म रिलीज़ हुई और डायरेक्टर एस एस राजामौली जी ने फिल्म को बनाने का अनाउंस किया था।

आज 9 दिसंबर को फिल्म का ट्रैलर रिलीज़ हुआ और ट्रेलर रिलीज़ होते ही इसने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया और यूट्यूब के ट्रेंडिंग सेक्शन में आ गया।

RRR Movie facts in Hindi
RRR Movie Facts in Hindi

अगर आपको भी इस फिल्म के ट्रेलर का इंतज़ार था और अपने ये देख लिया तो हमे कमेंट करके जरूर बताना।

आज हम भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी फिल्म कही जाने फिल्म RRR के बारे में कुछ ऐसे फैक्ट बताएंगे जो आपके लिए इस फिल्म की उत्सुकता और बढ़ा देंगे। 

स्वतंत्रता सेनानियों पर है फिल्म RRR Movie facts in Hindi

RRR फिल्म Alluri Seetharama Raju और Komaram Bheem नाम के दो स्वतन्त्रता सैनानियों के जीवन पर बनी हुई है जिन्होंने 1922 के समय अंग्रेज सरकार के नाक में दम कर दिया था।

Komaram Bheem दक्षिण भारत की एक आदिवासी जनजाति कोंडा से संबंध रखते थे। इन दोनों के स्वतन्त्रता संग्राम को SS राजामौली जी ने बहुत अच्छे से दिखाया है।

इन स्वतंत्र सैनानियों के बारे में हम बहुत कम जानते हैं क्योंकि हमे किसी भी पाठ में या किसी भी किताब में इनके बारे में नहीं पढ़ाया जाता। 

Komaram Bheem एक आदिवासी थे जिन्होंने अपने हकों को हासिल करने के लिए निज़ाम के खिलाफ आवाज़ उठाई और जल जंगल और जमीन का नारा दिया।

Alluri Seetharama Raju जी ने देश की स्वतन्त्रता के लिए अंग्रेज़ों द्वारा दी गयी नौकरी छोड़ दी। वो गाँधी जी के अहिंसावादी नियमों को पसंद करते थे और उन्हें अपनाते थे पर जब उनपर अत्याचार बढ़े तो उन्होंने अहिंसावादी सभी असूल त्याग दिए और जंगल में एक क्षत्रिय की तरह जीवन व्यतीत किया और अंग्रेज़ों से जंग लड़ी।

गोदावरी नदी के किनारे इन्हे गोलिओं से भून दिया। आज भी लोग इन्हे इलाके में एक देवता की तरह पूजते हैं। 

भारत की सबसे महंगी फिल्म 

SS राजामौली जी हमेशा से ही अलग फ़िल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। जब बाहुबली फिल्म रिलीज़ हुई तो पूरी दुनिया में SS राजामौली जी के काम की प्रशंशा की गयी और बाहुबली दक्षिण भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एक बहुत बड़ी हिट साबित हुई और इन फिल्मों ने 1000 करोड़ की कमाई करके देश में एक न्य रिकॉर्ड बना दिया था।

ये फिल्मे लगभग 200 करोड़ के बजट पर बनी थी। इन फिल्मों के सफल होने के बाद SS राजामौली जी ने स्वतन्त्रता सैनानियों पर फिल्म को अन्नोउंस किया जिसका बजट बाहुबली फिल्मों से दोगुना होगा यानि 400 करोड़ से भी ऊपर। जिससे RRR फिल्म देश की सबसे महंगी फिल्म साबित होती है। 

बड़े है सितारे 

फिल्म के अंदर हमे कोई मामूली सितारे नज़र नहीं आते बल्कि फिल्म में बहुत मंझे हुए एक्टर्स काम कर रहे हैं। इस फिल्म में साउथ के मशहूर एक्टर राम चरण तेजा Alluri Seetharama Raju का किरदार निभाते नज़र आएंगे और साउथ के ही दूसरे मशहूर एक्टर Jr NTR हमे Komaram Bheem के किरदार को निभाते दिखेंगे।

इनके इलावा बॉलीवुड के सुपर स्टार अजय देवगन और आज की युवा पीढ़ी की मंझि हुई एक्टर आलिआ भट्ट हमे इस फिल्म में अलग अलग किरदारों में नज़र आएंगे। 

फिल्म आपके रोंगटे खड़े कर देगी 

एक कहानी का बेहतर होना जितना जरूरी है उससे कहीं ज्यादा जरूररी है उस कहानी को बेहतरी से दिखाना। राजामौली जी अपने काम में माहिर हैं। 

अभी तो सिर्फ ट्रेलर ही रिलीज़ हुआ है और ट्रेलर देखकर हजी आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे।  फिल्म को जिस तरह शूट किया है, हर एक सीन को जिस तरह फिल्माया है वो काबिलेतारीफ है। फिल्म का सबसे अव्वल दर्ज़े का सीन वो होगा जब राम चरण या Alluri Seetharama Raju एक क्षत्रिय के रूप में पर्दे पर आते हैं।

डायरेक्टर ने राम चरण को बिलकुल भगवान राम जैसा दिखाया है जिसे देखने भर से ही आपको फिल्म की विशालता का अंदाज़ा हो जायेगा। 

फिल्म के ट्रेलर से इसके एक्शन सीन बहुत मज़ेदार लग रहे हैं। 

ये केवल दक्षिण भारतीय फिल्म नहीं है 

बेशक इसे एक साउथ इंडियन डायरेक्टर बना रहा है , बेशक इसकी ज्यादातर शूटिंग साउथ इंडिया में हुई है, बेशक इसमें ज्यादातर साउथ इंडियन एक्टर्स हैं पर ये एक साउथ इंडियन फिल्म न होकर पुरे देश की फिल्म है।

ये फिल्म एक साथ कई भाषाओँ में रिलीज़ होगी जिससे इस फिल्म के दर्शकों का दायरा बढ़ेगा। इस फिल्म में जो कहानी हमे दिखाई गयी है वो केवल साउथ इंडिया के स्वतंत्रतासेनानियों की नहीं है बल्कि वो हर एक उस स्वतन्त्रता प्रेमी की कहानी है जो हमे आज़ादी दिलाने के लिए शहीद हुए।

ये वो कहानी है जिसे हमे बताया नहीं गया जिसके बारे में हमे पता होना चाहिए। इसलिए ये फिल्म केवल दक्षिण भारतीय न होकर पुरे देश की है। 

कब रिलीज़ होगी RRR फिल्म | RRR Movie Release Date

RRR फिल्म अगले साल 7 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखना अपने आप में ही एक अलग अनुभव होगा। ये फिल्म 3D में भी रिलीज़ होगी जो इस फिल्म देखने का एक्सपीरियंस और बढ़ा देगा। 

दर्शक इस फिल्म का इंतज़ार बेसब्री से कर रहे हैं। उम्मीद है के ये फिल्म एक बहुत बड़ी हिट साबित होगी। बाहुबली फिल्मों के सरे रिकॉर्ड तोड़ेगी और हमे हमारे स्वतन्त्रता सैनानियों एक बारे में और अधिक बताएगी और दूसरे फिल्म निर्माताओं को ऐसी फिल्मे बनाने के लिए प्रेरित करेगी। अगर आप भी इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं। तब तक आप पढ़ते रहिये

Rahul Sharma

हमारा नाम है राहुल,अपने सुना ही होगा। रहने वाले हैं पटियाला के। नाजायज़ व्हट्सऐप्प शेयर करने की उम्र में, कलम और कीबोर्ड से खेल रहे हैं। लिखने पर सरकार कोई टैक्स नहीं लगाती है, शौक़ सिर्फ़ कलाकारी का रहा है, जिसे हम समय-समय पर व्यंग्य, आर्टिकल, बायोग्राफीज़ इत्यादि के ज़रिए पूरा कर लेते हैं | हमारी प्रेरणा आरक्षित नहीं है। कोई भी सजीव निर्जीव हमें प्रेरित कर सकती है। जीवन में यही सुख है के दिमाग काबू में है और साँसे चल रही है, बाकी आज कल का ज़माना तो पता ही है |

Leave a Comment