Spider Man No Way Home Facts in Hindi

स्पाइडर मैन एक ऐसा सुपरहीरो है जो आज से नहीं बल्कि पिछले लगभग एक दशक से दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़े है। जब पहली बार Spider Man की फिल्म रिलीज़ हुई तब से ही दुनिया इसकी दीवानी है।

Spiderman No Way Home Facts in Hindi
Spider man No Way Home Facts in Hindi

मार्वल कॉमिक्स का ये सुपरहीरो अपने एक अलग पहचान बनाये हुए है। ये अपनी तरह का एक ही सुपरहीरो है। एक लड़के को मकड़ी काट लेती है जिसमे उसके अंदर कुछ अलग तरह की शक्तियां आ जाती है। सुनने में थोड़ा अलग सा लगता है और जब पहली बार स्पिडरमैन की फिल्म रिलीज़ हुई तो किसी को ये उम्मीद नहीं थी के ये मकड़ी वाला सुपरहीरो लोगों को इतना पसंद आएगा। 

स्पाइडर मैन के किरदार को 3 अलग अलग एक्टर्स ने निभाया है। 

सबसे पहले हमें टोब्बी इस स्पिडरमैन के रूप में दिखे उसके बाद एंड्रू गारफील्ड और अब टॉम हॉलैंड हमे स्पाइडर मैन के रोल में नज़र आ रहे हैं। 

स्पाइडर मैन की फिल्म Spider-Man: No Way Home 16 दिसंबर को भारत में रिलीज़ हो चुकी है | देखना होगा कि स्पाइडर मैन लवर्स को स्पाइडर मैन की ये फिल्म कैसी लगती है | फिल्म देख चुके हैं या देखने वाले हैं तो जान लीजिए Spider Man No Way Home Facts in Hindi.

फिल्म की कहानी है अलग 

तो होता ऐसा है के पिछले फिल्म में मिस्टेरिओ नाम का किरदार पूरी दुनिया के सामने स्पाइडर मैन का चेहरा ले आता है जिससे पता चल जाता है के पीटर पार्कर ही स्पाइडर मैन है।

ऐसा होने के बाद पीटर की जिंदगी बदल जाती है और उसपर कई केस भी चलते हैं। तो इन सब से बचने के लिए वो डॉक्टर स्ट्रेंज की मदद लेने की सोचता है। पीटर डॉक्टर स्ट्रेंज को बोलता है के वो अपने जादू की मदद से समय का चक्का वापिस घुमा दे |

जिससे के वो एक बार फिर से पीटर पार्कर बन जाये और लोग उसे भूल जाएँ यानी लोगों के सामने उसका चेहरा आया ही ना।  डॉक्टर उसे ऐसा करने से मना करता है पर पीटर की जिद करने से डॉक्टर स्ट्रेंज अपना जादू चलता है। जिससे मल्टीवर्स के दरवाजे खुल जाते हैं। मल्टीवर्स को पैरलल यूनिवर्स कहा जाता है। मल्टीवर्स के बारे में हम कभी और बात करेंगे। 

मल्टीवर्स के दरवाजे खुलने से स्पाइडर मैन के सभी दुश्मन धरती पर आ जाते हैं और स्पाइडर मैन से मुकाबला करते है। 

अब स्पाइडर मैन उन्हें वापस उनकी दुनिया में कैसे भेजेगा, क्या वो इनसे बच पायेगा ये सब तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। 

कहानी सुनने में बहुत दिलचस्प लग रही है। 

ये भी पढ़ें: बाहुबली से दोगुने बजट की है Rajamouli की नयी फिल्म RRR

फिल्म में है धाकड़ एक्टर Spiderman No Way Home facts in Hindi

स्पाइडर मैन की इस फिल्म में बहुत सारे किरदार नज़र आने वाले हैं और किरदारों के साथ बहुत सारे धाकड़ एक्टर भी नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म में हमें स्पाइडर मैन के सभी विल्लन जिन्हे सिनिस्टर सिक्स कहा जाता है वो नज़र आएंगे जिनके नाम इलेक्ट्रो, मिस्टेरिओ, सैंडमैन, वल्चर, क्रेवेन, और द हंटर। 

इस फिल्म में टॉम हॉलैंड के साथ ज़ेन्डया, बेनेडिक्ट कम्बरबैच, जे के सिम्मोन, बेनेडिक्ट वोंग जैसे एक्टर देखने को मिलेंगे। 

मार्वल के मल्टीवर्स से जुड़ी है फिल्म 

अभी तो बस शरुआत है। स्पाइडर मैन फिल्म मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के फेज 4 के दरवाज़े खोल रही है। ये फिल्म मार्वल की आने वाली फिल्मों और वेब सीरीज से जुडी होगी।

ये फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज की आने वाली फिल्म मैडनेस ऑफ़ मल्टीवर्स के साथ साथ वांडा विज़न और लोकि की सीरीज को भी प्रभावित करेगी। ऐसा कहा जा रहा है के इस स्पाइडर मैन फिल्म से मार्वल की आने वाली फिल्मों का रुख बदल जायेगा और मार्वल यूनिवर्स किसी दूसरे आयाम में पहुंच जाएगा। 

बदल जायेगा सब कुछ 

स्पाइडर मैन नो वे होम फिल्म से सब कुछ बदल जाएगा। इससे एक नई कहानी शुरू होगी और ये फिल्म अवेंजर्स एन्डगेम की याद दिला देगी पर इसमें केवल स्पाइडर मैन ही इकलौता हीरो होगा जिसे खुद को भी बचना है और दुनिया को भी। बहुत सारी अफवाहें ये उडी है है इस फिल्म में हमें पिछले दोनों स्पाइडर मैन भी दिखेंगे पर अभी तक इसकी कोई ऑफिसियल घोषणा नहीं की गयी। 

ये फिल्म अवेंजर्स एन्डगेम के बाद की कहानी बताती है जिसकी वजह से हमें टोनी स्टार्क, स्पाइडर मैन का मार्गदर्शन करता नज़र नहीं आएगा बल्कि टोनी की जगह डॉक्टर स्ट्रेंज स्पाइडर मैन को सही गलत का अंतर् समझायेगा। 

इस फिल्म में हमें स्पाइडर मैन का नया सूट भी देखने को मिलेगा। 

पहले भी देख चुके है ऐसी कहानी Spider man No Way Home facts in Hindi

सोनी और मार्वल स्टूडियो दोनों ही हॉलीवुड के बड़े फिल्म स्टूडियो हैं। कुछ समय पहले सोनी स्टूडियो ने स्पाइडर मैन ईंटो मल्टीवर्स नाम की एक एनिमेटेड फिल्म बनाई थी जो एक बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी और उसे ऑस्कर अवार्ड भी मिला था।

उस फिल्म में मल्टीवर्स के कांसेप्ट को बहुत अच्छी तरह दिखाया गया था। उस फिल्म में अलग अलग यूनिवर्स से सभी स्पाइडर मैन इस दुनिया में आ जाते हैं और स्पाइडर मैन उन सबको उनकी दुनियाओं में पहुंचता है। स्पाइडर मैन नो वे होम इसी तरह मल्टीवर्स पर बनी है पर ये एक लाइव एक्शन होने की वजह से इसे देखने में ज्यादा मज़ा आएगा।

तो किस बात का है इंतज़ार। स्पाइडर मैन फिल्म दिसंबर 16 को रिलीज़ हो चुकी है । हमारे देश में भी ये इसी दिन रिलीज़ होगी और इस हफ्ते स्पाइडर मैन के साथ साउथ की पुष्प फिल्म भी रिलीज़ होगी। हालाँकि दोनों के दर्शक अलग अलग हैं पर फिर भी स्पाइडर मैन का पलड़ा यहां भारी है क्योंकि दर्शक इसका बहुत समय से इंतज़ार कर रहे थे। 

तो अगर अपने अभी तक इसकी टिकट बुक नहीं करवाई है तो जल्दी से करवा लीजिये। क्योंकि बड़ी स्क्रीन पर ऐसा धमाका बार बार देखने को नहीं मिलता।

Rahul Sharma

हमारा नाम है राहुल,अपने सुना ही होगा। रहने वाले हैं पटियाला के। नाजायज़ व्हट्सऐप्प शेयर करने की उम्र में, कलम और कीबोर्ड से खेल रहे हैं। लिखने पर सरकार कोई टैक्स नहीं लगाती है, शौक़ सिर्फ़ कलाकारी का रहा है, जिसे हम समय-समय पर व्यंग्य, आर्टिकल, बायोग्राफीज़ इत्यादि के ज़रिए पूरा कर लेते हैं | हमारी प्रेरणा आरक्षित नहीं है। कोई भी सजीव निर्जीव हमें प्रेरित कर सकती है। जीवन में यही सुख है के दिमाग काबू में है और साँसे चल रही है, बाकी आज कल का ज़माना तो पता ही है |

Leave a Comment