स्क्विड गेम स्टार अनुपम त्रिपाठी की कहानी

Anupam Tripathi Biography in Hindi – नेटफ्लिक्स के हाल ही में रिलीज़ हुई कोरियन वेब सीरीज स्क्विड गेम ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है | पर सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया अली का किरदार निभाने वाले भारतीय मूल के अभिनेता अनुपम त्रिपाठी ने |

अनुपम ने अपनी एक्टिंग के दम पर सभी दर्शकों का दिल जीत लिया, कुछ लोग तो यह भी मैंने लगे के स्क्विड गेम में अली मरा नहीं है वो दूसरे सीजन में वापिस आएगा | ये अनुपम का पहला शो नहीं था, इससे पहले भी अनुपम ने बहुत सारी फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है |

anupam tripathi biography in hindi
Anupam Tripathi Biography in Hindi

परन्तु इस शो के बाद अनुपम की पोपुलरिटी रातों रात बढ़ गयी, शो के रिलीज़ होने से पहले इंस्टाग्राम पर इनके 3 से 4 हज़ार फोल्लोवेर थे पर कुछ ही दिनों के बाद इनके फोल्लोवेर्स की गिनती 3 मिलियन से भी ऊपर पहुंच गयी |

अनुपम ने बहुत कम समय में खुद को एक बेहतरीन एक्टर के रूप में स्थापित किया है, तो आइये आज हम आपको स्क्विड गेम के इसी एक्टर के बारे में कुछ रोचक जानकारी देते हैं | 

कोरिया पहुँचने तक का सफर

अनुपम त्रिपाठी दिल्ली के एक बहुत साधारण परिवार से संबंध रखते हैं | अनुपम त्रिपाठी का जन्म 2 नवम्बर 1988 को हुआ था | नए ज़माने के हरेक भारतीय बच्चे की तरह अनुपम का सपना भी फिल्मों में काम करना था , और इसके लिए वो खूब तयारी कर रहे थे | 

अनुपम एक्टिंग की परस्पर पढ़ाई करना चाहते थे इसलिए वो NSD यानि नेशनल स्कूल और ड्रामा , जो भारत की सबसे बड़ी और पुरानी एक्टिंग इंस्टिट्यूट है ,वहां पर अड्मिशन लेना चाहते थे | 

अनुपम ने 2006 से 2010 तक दिल्ली के कई थिएटर ड्रामों में काम किया |  इससे पहले वो NSD में अड्मिशन लेते , अनुपम के दोस्त ने अनुपम को कोरिया नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ द आर्ट्स की आर्ट्स मेजर एशियन स्कॉलरशिप के बारे में बताया | अनुपम को ये स्कॉलरशिप मोके की तरह मिली और अनुपम ने पूरी मेहनत करके ये परीक्षा पास की और 2010 में वो कोरिया चले गए |

कोरिया जाकर फिल्मों में काम करना आसान नहीं था , उनके लिए  सबसे ज्यादा मुश्किल आयी कोरियन भाषा | अनुपम ने 2 साल में कोरियन भाषा सीखी |  जब अनुपम ने अपनी ग्रेजुएशन खत्म की , उसके बाद उन्होंने वेब सीरीज और फिल्मों में हाथ आज़माना शुरू कर दिया था |

वेब सीरीज और फिल्मों में काम

स्क्विड गेम से पहले भी अनुपम ने बहुत सारी  फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है | उन्होंने सिर्फ कोरियन भाषा में ही काम किया है | अनुपम ने सबसे पहले दुनिया भर में सुर्खियां बटोरने वाली फिल्म Ode To My Father में काम किया जो 2014 में रिलीज़ हुई थी |

इस फिल्म ने दुनिया भर में बहुत सारे पुरुस्कार जीते और बॉलीवुड में इसी फिल्म को हिंदी में भारत नाम से बनाया | अनुपम ने इस फिल्म में एक छोटा सा किरदार निभाया था |  इस फिल्म में वो एक श्रीलंकाई व्यक्ति  के किरदार में दिखाई दिए थे | 

इसके बाद अनुपम ने

  • The Phone   
  • Luck-Key 
  • Asura: The City of Madness 
  • Heart Blackened 
  • Miss & Mrs. Cops 
  • Space Sweepers 
  • The 8th Night 

जैसी फिल्मों में काम किया | फिल्मों के इलावा अनुपम ने 

  • Strangers From Hell 
  • Hospital Playlist 
  • Taxi Driver 

जैसी वेब सीरीज में काम किया | 

इतने सालों तक कोरियन फिल्मों और सीरीज में काम करने की वजह से आज अनुपम कोरियन फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं | आज भारत ही नहीं बल्कि कोरिआ में भी अनुपम की अपनी एक अलग फैन फोल्लोविंग है और करोड़ों लोग अनुपम को पसंद करने लगे हैं |

कैसी है बुराड़ी काण्ड पर बनी ये वेब सीरीज

स्क्विड गेम से मिली नयी पहचान

स्क्विड गेम में अनुपम एक पाकिस्तानी प्रवासी मजदूर अली अब्दुल का किरदार निभाते नज़र आये | अली अब्दुल अपने बच्चे और पत्नी के साथ रहते है और जहाँ वो नौकरी करते है , उनके मालिक उनको पैसे नहीं देता जिसकी वजह से अली और मालिक के बीच थोड़ी हाथापाई हो जाती है |

उस हाथापाई में अली के मालिक की जेब से पैसों का एक लिफाफा गिर जाता है | जिसे अली भागने से पहले चुरा लेता है |  फिर जब वो स्क्विड गेम में पहुंचता है तो एपिसोड 6 के कंचो वाले खेल में अली की मौत हो जाती है | 

इस एपिसोड में सॉन्ग-वू अली के कंचों को चुरा लेता है और अली को धोखा देता है और इस वजह से अली की मौत हो जाती है |  

अनुपम त्रिपाठी कोई रातों रात बने सितारे नहीं हैं , इनकी कामयाबी के पीछे कई दिन रातों की मेहनत छुपी है | स्क्विड गेम रिलीज़ से पहले इंस्टाग्राम पर इनके कुछ 3 – 4 हज़ार फोल्लोवेर थे पर जैसे ही ये सीरीज लोगों ने देखी, इनकी पॉपुलैरिटी करोड़ों में पहुंच गयी |

एक इंटरव्यू में इन्होने कहा था के जब वो पहली बार कोरिआ आये थे तो 3 महीनों तक रोये थे , और इन्हे अपने देश की बहुत याद आती थी , पर दिल में कुछ करने का जज़्बा था , कई बार फिल्म और सीरीज के सेट पर इन्हे बुलाया जाता था , पर कोई बड़ा किरदार नहीं होता था , पर फिर भी ये छोटे किरदार को भी बहुत निप्पुणता से करते थे , उसी का नतीजा है के पूरी दुनिया के लोग आज इन्हे पहचानते है | 

(स्क्विड गेम के बार में और जानने के लिए यहां पढ़ें ) 

भले ही अनुपम कोरिया इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं पर ये अपने देश वापस आकर बॉलीवुड में काम करना चाहते हैं | हम भी अनुपम त्रिपाठी को एक्टिंग का जादू चलाते फिर से देखना चाहते हैं पर इस बार हमारी देसी भाषा में | 

Rahul Sharma

हमारा नाम है राहुल,अपने सुना ही होगा। रहने वाले हैं पटियाला के। नाजायज़ व्हट्सऐप्प शेयर करने की उम्र में, कलम और कीबोर्ड से खेल रहे हैं। लिखने पर सरकार कोई टैक्स नहीं लगाती है, शौक़ सिर्फ़ कलाकारी का रहा है, जिसे हम समय-समय पर व्यंग्य, आर्टिकल, बायोग्राफीज़ इत्यादि के ज़रिए पूरा कर लेते हैं | हमारी प्रेरणा आरक्षित नहीं है। कोई भी सजीव निर्जीव हमें प्रेरित कर सकती है। जीवन में यही सुख है के दिमाग काबू में है और साँसे चल रही है, बाकी आज कल का ज़माना तो पता ही है |

Leave a Comment