एस एस राजामौली बायोग्राफी हिंदी SS Rajamouli Biography in Hindi

बाहुबली जैसी फिल्म बनाने वाले एस एस राजामौली आज किसी भी परिचय के मुहताज़ नहीं हैं। आज इन्हे पूरी दुनिया जानती है और ये देश के सबसे बड़े फिल्म निर्माता के रूप में उभरे हैं।

एस एस राजामौली पिछले काफी सालों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं | इन्होने बहुत बड़ी बड़ी फ़िल्में बनाई है जिनमे बाहुबली, मख्खी, मगधीरा और आने वाले फिल्म RRR शामिल हैं। (बाहुबली से दोगुने बजट की है SS Rajamouli की नयी फिल्म)

राजामौली जी के नाम देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनाने का ख़िताब है। ये अक्सर काल्पनिक कहानियों पर फ़िल्में बनाते हैं। इनकी फिल्म शैली इतनी उम्दा है के काल्पनिक कहानियों को भी सच दिखा देते हैं। 

राजामौली का जीवन परिचय SS Rajamouli Biography in Hindi

SS Rajamouli Biography in Hindi
SS Rajamouli Biography in Hindi

अपने राजामौली जी का नाम सुना होगा पर क्या आप इनके बारे में जानते हैं ? अगर आप सोच रहे हैं के राजामौली कौन हैं? इनका फ़िल्मी कनेक्शन क्या है ? इत्यादि इत्यादि तो आज इस आर्टिकल में आप राजामौली जी के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लेंगे। 

हम आपको देश के इस अति प्रभावशाली फिल्म निर्देशक के बारे में पूरी जानकारी देंगे। 

राजामौली हैं फ़िल्मी बैकग्राउंड से 

एस एस राजामौली साउथ के एक प्रसिद्ध स्क्रिप्ट राइटर विजेंदर प्रसाद के बेटे हैं और राजामौली जी का जन्म 10 अक्टूबर 1973 को कर्नाटका के रायचूर में हुआ था। राजामौली जी ने अपनी पढ़ाई एलुरु के स्कूल से पूरी की। कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए इन्होने CR Reddy college में दाखिला लिया। 

पिता जी के फिल्म इंडस्ट्री में होने की वजह से बचपन से ही राजामौली जी का ध्यान फिल्मों की तरफ चला गया और उन्होंने बचपन में ही एक फिल्म निर्देशक बनने की ठान ली। 

राजामौली का करियर 

राजामौली जी के पिता जी का फ़िल्मी जगत में होने के बावजूद भी राजामौली जी को फिल्म इंडस्ट्री में काफी संघर्ष करना पड़ा। करियर की शुरुआत में राजामौली जी ने एक निर्देशक के. राघवेंद्र राव के असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया। फिर उसके बाद उन्होंने शांति निवासम नाम के एक टीवी सीरियल में काम किया।

इसके बाद उन्होंने येलेती चंद्रशेखर और वारा मुल्लापुडी नाम के सीरियल के लिए काम किया और ये सीरियल काफी हिट हुए जिससे राजामौली जी की काफी प्रसिद्ध हुई। 

बहुत सारे टीवी सेरिअल्स करने के बाद 2001 में राजामौली जी ने स्टूडेंट नंबर 1 नाम की एक फिल्म की। जिसमे Jr NTR मुख्य भूमिका में थे। ये फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। इसके 2 साल बाद राजामौली जी भूमिका चावला के साथ एक फिल्म लेकर आये जिसका नाम शिमाद्री था और ये फिल्म भी बहुत बड़ी हिट साबित हुई। 

2004 में उन्होंने सुपरस्टार नितिन के साथ साई नाम की एक फिल्म की । ये फिल्म रग्बी खेल के ऊपर बनी थी जो कुछ कॉलेज स्टूडेंट्स के इर्द गिर्द घूमती थी। 

इसके बाद आई मगधीरा। इस फिल्म में राम चरण मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में एक योद्धा के पुनर्जन्म की कहानी को दिखाया था और इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इस फिल्म को बनाने के लिए राजामौली ने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया था और इसकी कहानी लिखी थी राजामौली जी के पिता जी ने। 

इसके बाद राजामौली जी की फिल्म आई मख्खी। ये फिल्म कुछ हटके थी इसमें एक लड़का अपनी मौत के बाद मख्खी के रूप में पुनर जीवित होता है और अपने कातिलों को सज़ा देता है। मख्खी किसी को या सज़ा दे सकती है और कैसे दे सकती है ये सोचने में थोड़ा अजीब लगता है पर जिस तरह से फिल्म में ये दिखाया गया है वो देखकर आपको मख्खी पर शक होने लग जाएगा। 

2015 में एक फिल्म आई जिसने पुरे विश्व में एक सवाल खड़ा कर दिया के कट्टपा ने बाहुबली को क्यों मारा?

ये सवाल नेशनल सवाल बन गया और हर एक की ज़ुबान पर चढ़ गया। 

बाहुबली फिल्मों ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का रुख बदल दिया। ये फ़िल्में देश की सबसे ज्यादा कमाने वाली फ़िल्में बनी। जबरदस्त कहानी और ऐसा VFX जो पहले कभी भारतीय फिल्मों में न देखा गया था। 

राजामौली जी के विज़न ने इस फिल्म को बहुत बड़ा हिट बनाया और इस साल यानी 2022 की शुरुआत में ही हमे राजामौली जी की एक और फिल्म RRR फिल्म रिलीज़ होने को त्यार है। 

राजामौली जी को मिले अवार्ड SS Rajamouli Biography in Hindi 

राजामौली जी को अपनी फिल्मों के लिए बहुत सारे अवार्ड मिले हैं। इनके अवार्ड्स की लिस्ट बहुत लम्बी है। 

  • मगधीरा (2009) के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार
  • ईगा (2012) के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार
  • बाहुबली: द बिगिनिंग (2015) के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार
  • बाहुबली 2: द कन्क्लूजन (2017) के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार
  • मगधीरा (2009) के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए नंदी पुरस्कार
  • ईगा (2012)  के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए नंदी पुरस्कार
  • बाहुबली: द बिगिनिंग (2015) के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (तेलुगु) के लिए SIIMA अवॉर्ड्स

इसके अलावा और भी बहुत सारे अवार्ड राजामौली जी को मिले हैं। 

इसमें कोई शक नहीं है के राजामौली हमारे देश के एक बहुत टैलेंटेड फिल्म निर्देशक हैं और दर्शक हमेशा से ही उनकी फिल्मों को पसंद करते आये हैं और आगे भी उनकी फिल्मों को पसंद करेंगे। 

राजामौली का कहानी ब्यान करने का तरीका बाकी दूसरे निर्देशकों से बिलकुल अलग है। इनकी आने वाली फिल्म RRR जो अल्लुरी रामराजू और कौमारं भीम जो स्वतन्त्रता सेनानी थे उनके जीवन पर आधारित है और दर्शकों को इस फिल्म का काफी समय से इंतज़ार था। ये 7 जनवरी को  सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। 

दर्शकों को हमेशा से ही राजामौली जी की फिल्मों का इंतज़ार रहता है और हम उम्मीद करते हैं के आगे भी ये ऐसी ही एपिक फ़िल्में बनाते रहें।

Rahul Sharma

हमारा नाम है राहुल,अपने सुना ही होगा। रहने वाले हैं पटियाला के। नाजायज़ व्हट्सऐप्प शेयर करने की उम्र में, कलम और कीबोर्ड से खेल रहे हैं। लिखने पर सरकार कोई टैक्स नहीं लगाती है, शौक़ सिर्फ़ कलाकारी का रहा है, जिसे हम समय-समय पर व्यंग्य, आर्टिकल, बायोग्राफीज़ इत्यादि के ज़रिए पूरा कर लेते हैं | हमारी प्रेरणा आरक्षित नहीं है। कोई भी सजीव निर्जीव हमें प्रेरित कर सकती है। जीवन में यही सुख है के दिमाग काबू में है और साँसे चल रही है, बाकी आज कल का ज़माना तो पता ही है |

Leave a Comment