ये हैं असली सिंघम, ये हैं असली गजिनी और यही हैं वो जिन्होंने जस्टिस चंद्रु का किरदार निभा कर हमारे दिल के अंदर भारतीय न्याय व्यवस्था और पार्वती जैसी आदिवासी महिला के लिए सत्कार बढ़ा दिया। (टेलीग्राम पर फॉलो करें)

आप जान ही गए होंगे के हम किसके बारे में बात कर रहे हैं। अगर नहीं तो मैं बता दू के हम बात कर रहे हैं साउथ के सुपरस्टार सूर्य की। जिन्होंने हमे इतनी कमाल की फ़िल्में दी है और उनकी फिल्मों के हिंदी रीमेक बना बना कर बहुत सारे एक्टर सुपर स्टार बन गए है।
अगर आप भी सूर्य के बड़े वाले फैन हैं तो हम आपको बताएंगे सूर्य से जुडी हर वो बात जो एक फैन होने के नाते आपको पता होनी चाहिए।
सूर्य का फ़िल्मी सफर Surya Sivakumar Biography in Hindi
सूर्य की शुरुआत
23 जुलाई 1975 को सूर्य का जन्म कोयंबटूर में हुआ और माता पिता ने इनका नाम सारावनन शिवकुमार रखा। सूर्य साउथ के एक जाने माने एक्टर शिवकुमार के बेटे है और इनकी माता जी का नाम लक्ष्मी है। सूर्य का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम कार्थी है और वो भी साउथ इंडियन फिल्मों के एक मशहूर चेहरे हैं।
सूर्य ने पद्म शेषाद्री बाला भवन स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की और इसके बाद सेंट बेडे के एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल,चेन्नई से पढ़ाई की और कॉलेज की डिग्री चेन्नई के सबसे मशहूर कॉलेज लोयोला कॉलेज से कॉमर्स में डिग्री हासिल की।
फिल्मों में आने से पहले सूर्य एक आम ज़िंदगी जीते थे। एक्टर बनने से पहले सूर्य एक कपडा फैक्ट्री में काम करते थे। उस फैक्ट्री से कपडा बाहर निर्यात किया जाता था। सूर्य ने फैक्ट्री में 6 महीने काम किया और उसके बाद वहां सबको पता चल गया के ये प्रसिद्ध एक्टर शिवकुमार का बेटा है तो सूर्य को वो नौकरी छोड़नी पड़ी।
सूर्य से सिंघम तक का सफर
एक फिल्म एक्टर का बेटा होने के बावजूद भी सूर्य ने कभी इस का फायदा नहीं उठाया और वो खुद से कामयाब होना चाहते थे। आपने एक अलग पहचान बनाना चाहते थे।
इसी लिए उन्होंने 1995 में इन्हे ऑफर हुई आसई नाम की फिल्म को मना कर दिया था और कपडा फक्ट्री में काम करने लग गए थे। पर एक्टिंग का जूनून तो खून में ही था। समय के साथ साथ सूर्य की दिलचस्पी फिल्मों में बंनने लगी और सूर्य ने 1997 में मणिरत्नम द्वारा बनाई गयी फिल्म नेरुक्कु नेर से फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा।
इस समय तक इनका नाम सारावनन था तो सेट पर इसी नाम से एक और एक्टर के मौजूद होने की वजह से मणिरत्नम जी को दिक्कत होती थी तो इनका नाम सारावनन से बदल कर सूर्य रख दिया था। हालाँकि ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पायी पर सूर्य को अपनी मंज़िल साफ दिखाई देने लग गयी थी।
कुछ हिट फ़िल्में
सूर्य ने अपनी फिल्मों में लगभग हरेक तरह के किरदार किये हैं पर इनको लोगों ने एक्शन में ज्यादा पसंद किया है। सूर्य ने खाका खाखी, सिंघम, गजिनी, 24, सुरराई पोटरु, जय भीम जैसी फ़िल्में दी है। इनकी सिंघम, गजिनी, फिल्मों को बॉलीवुड में भी रीमेक किया गया है और ये दोनों रीमेक फ़िल्में बॉलीवुड में बहुत बड़ी हिट साबित हुई।
सूर्य ने 24 नाम की एक फिल्म में काम किया था जो टाइम ट्रेवल विषय पर आधारित थी और ये फिल्म इस विषय पर बनी सबसे बेहतरीन फिल्म है।
पिछले ही साल आयी Soorarai Pottru नाम की फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया क्योंकि ये एक असल कहानी पर बनी थी और फिल्म रेटिंग वेबसाइट IMDB पर ये 2020 की सबसे ज्यादा रेटिंग हासिल करने वाली भारतीय फिल्म बनी थी और इस साल इनकी जय भीम फिल्म ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए।
इस फिल्म में सूर्य ने जस्टिस चंद्रु का किरदार निभाया था (जस्टिस चंद्रु के बारे में यहां पढ़ें)
जिन्होंने 1995 के समय एक आदिवासी महिला को न्याय दिलाया था।
ये फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा रेटिंग हासिल करने वाली फिल्म बनी और रेटिंग के मामले में इसने बड़ी बड़ी हॉलीवुड फिल्मों को भी पछाड़ दिया।
विवादों के साथ चोली दामन का साथ
फ़िल्मी चकाचोंध में विवादों का होना एक जाहिर सी बात है। शायद ही कोई ऐसा एक्टर होगा जो इससे बच पाया हो। सूर्य भी कई बार विवादों में आ चुके हैं। इसी साल जय भीम फिल्म के रिलीज़ होते ही बहुत सारे विवाद भी फिल्म के साथ रिलीज़ हो गए।
एक तरफ तमिलनाडु की एक राजनितिक पार्टी PMK के एक नेता ने सूर्य पर हमला करने वाले को लाखों रुपए नकद इनाम देने की घोषणा कर दी थी और दूसरी तरफ वन्नियार जाति की एक संस्था ने फिल्म निर्मताओं सहित सूर्य को भी इस जाती के लोगों से माफ़ी मांगने और 5 करोड़ तक के मुआवजे की मांग की थी।
2016 में सूर्य के ऊपर एक शिकायत दर्ज़ हुई के उन्होंने एक लड़के पर हमला किया है पर असल में उन्होंने उस लड़के को बीच सड़क पर एक लड़की से बहस करते रोक दिया था।
2017 में सूर्य के साथ 8 अन्य साउथ एक्टर्स के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था क्योंकि उनके ऊपर एक पत्रकार ने मानहानि का दावा किया था और सूर्य समय पर अदालत नहीं पहुंचे थे।
सूर्य की समाज सेवा
सूर्य एक अच्छे एक्टर होने के साथ साथ एक एक्टिव समाज सेवक भी हैं। ये Agram नाम की एकफाउंडेशन चलाते हैं जिसमे ये उन बच्चों को पढ़ाते हैं जो किसी कारण वश अपनी पढाई पूरी नहीं कर पाए।
इसके इलावा जय भीम फिल्म रिलीज़ होने के बाद इन्होने पार्वती जी को 10 लाख रुपए की राशि सहायता प्रदान की थी। सूर्य बहुत सारे समाज सेवा के काम करते रहते हैं। (जय भीम फिल्म के बारे में यहां पढ़ें)
सूर्य की शादी 2006 में ज्योतिका से हुई थी। ज्योतिका भी साउथ की एक प्रसिद्ध एक्टर हैं और सूर्य और ज्योतिक ने बहुत सारी फिल्मों में साथ काम किया है।
सूर्य को बहुत सारे फिल्म अवार्ड और अन्य पुरुस्कार मिल चुके है। इन्हे 3 बार तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार, फिल्मफेयर पुरस्कार दक्षिण 4 बार, और अन्य पुरस्कार हासिल किए। सूर्य को फ़ोर्ब्स द्वारा सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्स की लिस्ट में भी 6 बार शामिल किया जा चूका है।
सूर्य सच में सूर्य हैं। इन्होने अपनी एक्टिंग के दम पर कितने ही लोगों को अपना फैन बनाया है। आज भी इनके फैन सूर्य को सिंघम कह कर बुलाते हैं।
साउथ के साथ साथ भारत के दूसरे राज्यों के दर्शक भी सूर्य की फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं।
2022 में हमे इनकी Etharkkum Thunindhavan और Rocketry जैसी फ़िल्में देखने को मिलेगी। अगर आपको Surya Sivakumar Biography in Hindi पसंद आई तो आप इसी तरह की जानकारियों के लिए हमारा फेसबुक पेज जरूर लाइक करें |