द मैट्रिक्स रेसुररेक्शंस रिव्यु The Matrix Resurrections Review in Hindi

The Matrix Resurrections Review in Hindi – फ़िल्मी लवर्स के लिए ये हफ्ता बेहद खास रहा है क्योकि दिसंबर के आखिरी हफ्ते में स्पाइडर मैन नो वे होम रिलीज़ हुई और साथ ही मैट्रिक्स फिल्म भी रिलीज़ हुई। दोनों फिल्मों को लेकर लोगों में इतना उत्साह है कि थिएटर पुरे खचाखच भरे हुए।

The Matrix Resurrections Review in Hindi
The Matrix Resurrections Review in Hindi

22 दिसंबर को मैट्रिक्स फिल्म का चौथा भाग रिलीज़ हुआ और इस फिल्म सीरीज के फैंस के बीच ख़ुशी के लहर दौड़ गयी क्योंकि लगभग 18 साल बाद मैट्रिक्स की फिल्म रिलीज़ हो रही थी। मैट्रिक्स की पिछली फिल्म 2003 में रिलीज़ हुई थी और उसे देख कर ऐसा लग रहा था जैसे ये मैट्रिक्स की आखिरी फिल्म होगी पर ऐसा नहीं हुआ।

जब इस फिल्म का ट्रेलर लांच हुआ तभी से इसके बारे में अलग अलग थ्योरी बनने लग गयी थी के फिल्म कैसी होगी |

अगर आप भी मैट्रिक्स फिल्म देखने जा रहे हैं तो उससे पहले हमारा रिव्यु जरूर पढ़ें और फिर सोचें के फिल्म देखनी है या नहीं। 

क्या है मैट्रिक्स और फिल्म की कहानी The Matrix Resurrections Review in Hindi

मैट्रिक्स का मतलब है मायाजाल। एक ऐसी दुनिया जो देखने में असली लगती है पर क्या वो सच में असली है या नहीं ? मैट्रिक्स ऐसी दुनिया जहां कुछ भी असंभव नहीं। यहां कुछ भी हो सकता है। मैट्रिक्स कहानी है निओ की जो ये समझ नहीं पाए रहा के जिस दुनिया में वो रह रहा है उस दुनिया में उसका वजूद क्या है। निओ 2 जिंदगियां जीने को मजबूर है इससे पहले इन सब चीजों को समझे, बहुत देर हो चुकी है। 

 मैट्रिक्स की पूरी कहानी जानने के लिए हमें इसकी हिस्ट्री में जाना होगा जहाँ हमे पता चलता है के कुछ समय पहले इंसानों और मशीनों के बीच एक भयंकर युद्ध होता है जिसमे मशीन जीत जाती हैं। मशीन इंसानों की एनर्जी को अपनी ऊर्जा के रूप में इस्तेमाल करती हैं।

हरेक कंप्यूटर प्रोग्राम में कोई न कोई वायरस होता है ऐसे ही इन मशीनों के अंदर भी वायरस होता है और उस वायरस को मिटाने के लिए ये मशीन प्रोग्राम को त्यार करती हैं और इस प्रोग्राम में बहुत शक्ति होती है इतनी शक्ति के वो इंसानियत को बचा सकता है। मैट्रिक्स फिल्मों का पूरा मायाजाल इसी के इर्द गिर्द बुना हुआ है। 

मैट्रिक्स 4 की कहानी मैट्रिक्स 3  की कहानी से सीधा जुडी हुई है। अगर अपने पिछली मैट्रिक्स फ़िल्में नहीं देखी और आप ये देखने जा रहे हैं तो पहले आप पुरानी फ़िल्में देखने ताकि आपको इस फिल्म की कहानी समझ आये। 

मैट्रिक्स 4 में डायरेक्टर ने आधुनिक टेकनोलॉजी का इस्तेमाल किया है जहाँ इस फिल्म में हमे आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस देखने को मिलेगी और अब इस बार फिर से निओ हमे आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ भिड़ते नज़र आएंगे।  

कौन कौन है इस फिल्म में 

मैट्रिक्स फ़िल्में हमेशा से ही दमदार एक्शन और अपने दमदार एक्टर्स के लिए जानी जाती है। इस फिल्म में भी हमे बहुत सारे पुराने और नए एक्टर देखें को मिलेंगे। इस फिल्म में हमे Keanu Reeves, Carrie-Anne Moss, Yahya Abdul-Mateen II,  Jada Pinkett Smith, और साथ ही में भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी हमे इस फिल्म में एक अहम किरदार में नज़र आएंगी। 

इस फिल्म को डायरेक्ट किया है Lana Wachowski ने जो इससे पहले मैट्रिक्स की दूसरी फिल्मे बना चुकी हैं। 

ये भी पढ़ें:

फ़िल्मी रिव्यु

तो बात करते हैं फिल्म के रिव्यु की। मैट्रिक्स 4 आपको उन दिनों में वापिस ले जाएगी जब पहली बार मैट्रिक्स की फ़िल्में रिलीज़ हुई थी। मैट्रिक्स सीरीज जानी जाती है दमदार एक्शन और VFX के कारण और मैट्रिक्स 4 का VFX अव्वल दर्ज़े का है। फिल्म में कहानी पर ज्यादा ज़ोर दिया गया है।

कहानी पर फोकस करने के कारण इस फिल्म में बाकी फिल्मों के मुकाबले एक्शन थोड़ा कम है पर जितने भी एक्शन सीन है वो सब कमाल के हैं। 

फिल्म में सभी एक्टर्स ने बहुत अच्छा काम किया है। केएनू लगभग 18 साल बाद वही किरदार निभा रहे है और पर वो अबकी बार अपने किरदार में पूरी तरह ढलते नज़र नहीं आते। पूरी फिल्म में वो थोड़े कंफ्यूज नज़र आते हैं।

इस फिल्म में कुछ नए एक्टर्स पुराने किरदारों को निभा रहे हैं पर उन्हें देख कर आपको नहीं लगेगा के ये किरदार उनके लिए नया है। केएनू रीव्स इस फिल्म में कही कहीं बाकी एक्टर्स से थोड़े कमज़ोर नज़र आते हैं। इस फिल्म में केएनू ने अपना जॉन विक वाला लुक नहीं छोड़ा। 

फिल्म का कामरावर्क बहुत गज़ब का है और फिल्म का म्यूजिक इसका प्लस पॉइंट है। फिल्म शुरू से लेकर अंत तक आपको बंधे रखती है और एक पल के लिए भी आपको बोर नहीं होने देती। क्योकि फिल्म की स्क्रिप्टिंग और डिजाइनिंग बहुत अच्छी तरह की गयी है। 

फिल्म के बीच बीच में आपको पुरानी फिल्मों के सीन या कुछ झलकियां देखने को मिलेगी जो कहानी को जोड़ने के लिए अच्छी कड़ियाँ साबित होती हैं।  अगर अपने पिछली फ़िल्में नहीं देखी तो शायद आपको वो सीन कुछ अटपटे लगे। 

फिल्म को 3D में भी रिलीज़ किया गया है और इसका 3D वाला काम भी काफी अच्छा है। 3D आपको एक अच्छा इफ़ेक्ट देती है। 

ये फिल्म देखें या नहीं 

तो बात अति है के इस हफ्ते ये फिल्म देखी जाए या नहीं तो अगर आप फॅमिली के साथ जाना चाहते हैं तो आप जा सकते हैं क्योंकि फिल्म में ऐसा वैसा कुछ भी नहीं है। भरी भरकम VFX और 3D इफेक्ट्स देखें के लिए ये फिल्म देख सकते हैं। अगर आप मैट्रिक्स फिल्मों के फैन हैं तो ये आपको थोड़ी निराश करेगी क्योंकि जो लेवल पिछली मैट्रिक्स फिल्मों का है शायद ये वो मैच नहीं कर पायी। 

इस फिल्म में आपको मैट्रिक्स का लेजेंड्री बुलेट वाला सीन देखने को मिलेगा। इस हफ्ते अगर आप कुछ रिफ्रेशिंग देखना चाहते हैं तो आपके पास स्पाइडर मैन एक अच्छा ऑप्शन है और अगर आप वो देख चुके हैं या नहीं देखना चाहते तो इसे देख सकते हैं। ये फिल्म एक अच्छी वन टाइम वॉच है।

Rahul Sharma

हमारा नाम है राहुल,अपने सुना ही होगा। रहने वाले हैं पटियाला के। नाजायज़ व्हट्सऐप्प शेयर करने की उम्र में, कलम और कीबोर्ड से खेल रहे हैं। लिखने पर सरकार कोई टैक्स नहीं लगाती है, शौक़ सिर्फ़ कलाकारी का रहा है, जिसे हम समय-समय पर व्यंग्य, आर्टिकल, बायोग्राफीज़ इत्यादि के ज़रिए पूरा कर लेते हैं | हमारी प्रेरणा आरक्षित नहीं है। कोई भी सजीव निर्जीव हमें प्रेरित कर सकती है। जीवन में यही सुख है के दिमाग काबू में है और साँसे चल रही है, बाकी आज कल का ज़माना तो पता ही है |

Leave a Comment