User ID (यूजर आईडी) क्या है?

आप जानना चाहते हैं User ID Kya Hai ? Username Kya Hota Hai और User ID Kaise Banaye तो आपको इसके बारे में पूरी जानकारी इस लेख के माध्यम से दी जाएगी |

कई जगह पर आपसे यूजर आईडी की मांग की जाती है | जब भी आपसे User ID की मांग की जाए सबसे पहले आपको ये जानना होगा की किस प्लेटफार्म के लिए यूजर आईडी की मांग की जा रही है |

प्लेटफार्म से हमारा मतलब है वेबसाइट, ऐप या सर्विस से है | जैसे कि आज के समय में फेसबुक तो हर कोई इस्तेमाल करता ही है तो फेसबुक के लिए आपकी अलग पहचान होगी और उसी तरह अगर आपको किसी बैंक की इंटरनेट सर्विस का प्रयोग करना है तो उसकी अलग पहचान या यूजर आईडी होगी |

चलिए अब इस user id ka matlab kya hota hai इसे थोड़ा और विस्तार से समझते हैं |

User id Kya Hai – यूजर आईडी क्या है ?

यूजर आईडी को आप इस तरह से समझ सकते है कि फेसबुक पर लाखों यूजर हैं जो फेसबुक पर अपना खाता बनाते हैं और किसी के फेसबुक अकाउंट पर अगर कोई कुछ लिखता है तो उसे हम उस आदमी या औरत का वक्तव्य मानते हैं |

पर हमें ये समझना होगा की कैसे फेसबुक किसी के अकाउंट को अलग रखता है | ताकि कोई दूसरा उसे इस्तेमाल ना कर सके |

user id or username kya hai new gmail account

इसके लिए फेसबुक हर यूजर को एक यूनिक (Unique) आइडेंटिफिकेशन (Identification) दे देता है | इसी यूनिक आइडेंटिफिकेशन या यूजर आइडेंटिफिकेशन को शार्ट में user id कह देते हैं |

यूजर आईडी को “Unique Identifier” भी कहा जाता है और कुछ जगह इसे username भी कहा जाता है |

तो अब ये तो समझ गए होंगे की ये एक यूनिक आईडी होती है | ज्यादातर वेबसाइट या एप आपको ही यूजर आईडी बनाने के लिए कहती हैं लेकिन कुछ वेबसाइट या एप अपनी तरफ से भी एक यूनिक कोड आपको दे सकती है |

यूजर आईडी की एक खासियत तो ये होती है की ये सबसे यूनिक होती है यानि जो यूजर आईडी वो वेबसाइट या एप आपको दे रही है वो किसी और को वही आईडी नहीं देगी |

यूजर आईडी आपकी ईमेल आईडी, फ़ोन नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या कोई भी यूनिक नेम हो सकता है | ज्यादातर वेबसाइट या ऐप आपकी ईमेल आईडी को आपकी यूजर आईडी या यूज़रनेम की तरह इस्तेमाल करने का ऑप्शन देती हैं | ऐसा इसलिए क्यूंकि आपकी ईमेल आईडी यूनिक होती है और कोई भी एक ही नाम से जीमेल या याहू पर उसी ईमेल आईडी को नहीं बना सकता |

इसी तरह आपका फ़ोन नंबर भी सबसे अलग होता है | इस तरह आप समझ गए होंगे की user-id एक यूनिक नंबर, नेम या दोनों का मिश्रण भी हो सकता है |

User ID vs Username vs Display Name

यूजर आईडी और यूज़रनेम दोनों एक ही हैं | जैसा कि मैंने आपको पहले बताया कि यूजर आईडी को कुछ जगह यूज़रनेम भी कहा जाता है |

कुछ वेबसाइट या ऐप लॉगिन करने के लिए “User ID” और “password” का ऑप्शन देती हैं वहीँ कुछ वेबसाइट यूजर आईडी की जगह “Username” और “Password” का ऑप्शन देती हैं |

कुछ वेबसाइट जैसे की फेसबुक पर आपका यूज़रनेम और डिस्प्ले नेम अलग अलग हो सकता है क्यूंकि ऐसी वेबसाइट नहीं चाहती की आपकी ईमेल आईडी या फ़ोन नंबर हर किसी के सामने आ जाए |

कुछ वेबसाइट ऐसी भी हैं जहाँ आप किसी यूनिक नेम से अकाउंट बना सकते हैं लेकिन वहां भी वो वेबसाइट आपकी वेरिफिकेशन के लिए आपकी ईमेल आईडी या फ़ोन नंबर का ही इस्तेमाल करेंगी |

ये भी पढ़ें:

User ID (यूजर आईडी) कैसे बनाएं ?

यूजर आईडी बनाना बहुत ही आसान है पर हमें समझना ये होगा कि यूजर आईडी किसी भी नयी जगह खाता (Account) बनाने के लिए चाहिए | अलग अलग वेबसाइट अलग अलग यूजर नेम रखने का ऑप्शन देती हैं | कुछ वेबसाइट पर आप अपनी gmail id का इस्तेमाल कर सकते हैं और कुछ जगह आप अपने mobile number को भी यूजर आईडी की तरह प्रयोग कर सकते हैं |

उसी तरह बैंक से सम्बंधित सेवाओं के लिए आप अपने account number का इस्तेमाल कर सकते हैं | तो यूजर आईडी को बनाना बहुत ही आसान है |

इसके लिए आपको उस वेबसाइट, ऐप या सर्विस के Sign Up या Registration पेज पर जाना है और सामान्य जानकारी भरने के साथ password भी डालना है |

मेरी एडवाइस यही रहेगी की आप यूजर आईडी या यूजर नेम और पासवर्ड को कहीं नोट डाउन कर लें | ताकि अगली बार जब आप उस वेबसाइट पर जाएं तो आप उस यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर पाएं |

इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करते हुए आपकी सही पहचान के लिए बैंक user id, password के साथ साथ आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भी भेज सकते हैं | OTP यानि one time password जो कुछ देर के लिए ही वैलिड रहता है |

किसी भी जगह अकाउंट बनाने पर अपना मोबाइल नंबर या alternate email address जरूर डालें | यूजर नेम और पासवर्ड में से कुछ भी भूल जाने की स्थिति में इनसे आप अपने अकाउंट को रिकवर कर पाएंगे |

bank user id kya hota hai

क्यूंकि हमने user id को अच्छे से समझ लिया है इसलिए bank user id kya hota hai इसे समझना भी आसान है |

बैंक यूजर आईडी बैंक से सम्बंधित सेवाओं के लिए मिलने वाली आईडी है जिसे आप बदल भी सकते हैं | बैंक अपने कस्टमर्स की सुविधा के लिए इंटरनेट बैंकिंग की सेवाएं देते हैं |

इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग करके आप घर बैठे कहीं भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं यानि आपका पैसा आपके मोबाइल या कंप्यूटर में ही रहता है | लेकिन पैसे भेजने के लिए आपको बैंक की वेबसाइट पर खुद का सत्यापन करना होता है जिसके लिए यूजर आईडी और पासवर्ड की जरूरत होती है |

इस तरह बैंक से सम्बंधित सेवाओं के लिए इस्तेमाल होने वाली user id को bank user id कहते हैं |

यूजर आईडी कैसे पता करें?

यूजर आईडी के बारे में हम सब कुछ जान चुके हैं लेकिन कई बार हम यूजर आईडी को भूल जाते हैं | ऐसा भी हो सकता है कि आपको यूजर आईडी तो याद रहे लेकिन आप पासवर्ड भूल जाएं |

ऐसी परिस्थिति में अगर आप किसी सोशल मीडिया वेबसाइट के अकाउंट का यूजर आईडी भूल गए हैं तो ज्यादातर आपकी ईमेल आईडी या फ़ोन नंबर ही आपकी यूजर आईडी होगी |

अगर इनके अलावा अपने कोई और यूजर आईडी सेलेक्ट की थी तो भी वो वेबसाइट आपको आपकी ईमेल आईडी या फ़ोन नंबर के जरिये संपर्क करके यूजर आईडी या पासवर्ड बदलने का ऑप्शन देते हैं |

अगर आप बैंक आईडी भूल गए हैं तो आपको बैंक से संपर्क करना पड़ सकता है |

नोट: आप जहाँ भी अकाउंट बनाएं (केवल जानी पहचानी वेबसाइट पर) अपनी ईमेल आईडी या फ़ोन नंबर जरूर लिंक करें और हाँ अगर अपने ईमेल आईडी नहीं बनाई है तो जरूर बना लें |

User ID Kya Hai FAQ’s

यूजर आईडी में क्या लिखते हैं?

यूजर आईडी में अक्सर हम अपनी ईमेल आईडी या फ़ोन नंबर डाल देते हैं | यूजर आईडी में आप कोई ऐसा नाम और नंबर का कॉम्बिनेशन इस्तेमाल कर सकते हैं जिसे आप याद रख सके | सामान्यत ऐसा ही किया जाता है लेकिन जिस तरह से हैकिंग के केस बढ़ रहे हैं ऐसे में हमें यूजर नेम भी ऐसा इस्तेमाल करना चाहिए जो किसी को पता ना हो और उसे guess करना भी मुश्किल हो | बैंक यूजर आईडी बनाते हुए हमें इस बात का ज्यादा ध्यान रखना चाहिए |

यूजरनेम का उदाहरण क्या है?

यूज़रनेम के लिए आप कोई भी यूनिक नाम, अपना फ़ोन नंबर और ईमेल के कॉम्बिनेशन को प्रयोग कर सकते हैं | जैसे कि:
shyam368#
#ginni895
25#kunal
आपकी ईमेल आईडी
आपका फ़ोन नंबर

आपका यूज़रनेम अगर अल्फाबेट (a to z), नंबर (0 to 9) और स्पेशल character का मेल होगा तो अच्छा रहता है | वैसे पासवर्ड बनाते हुए इन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए लेकिन अगर आप यूज़रनेम बनाते हुए भी इनका प्रयोग करें तो ये आपको ज्यादा सेफ रखेगा |

क्या यूजर आईडी और यूजर नेम एक ही है?

यूजर आईडी और यूज़रनेम एक ही है | कुछ वेबसाइट या ऐप पर इसे यूज़र नेम कहा जाता है तो कुछ जगह इसे यूज़र आईडी कहते हैं |

यूज़र आईडी आपकी आइडेंटिटी होती है जो आपके कॉलेज में आपका एक यूनिक नंबर हो सकता है या देश में आपके आधार नंबर जैसा आपका यूनिक नंबर हो सकता है | यूज़रनेम ज्यादातर जगह पर वेबसाइट या ऐप के केस में ही प्रयोग किया जाता है |

Robin Mehta

मेरा नाम रोबिन है | मैंने अपने करियर की शुरुआत एक शिक्षक के रूप में की थी इसलिए इस ब्लॉग पर मैं इतिहास, सफल लोगों की कहानियाँ और फैक्ट्स आपके साथ साँझा करता हूँ | मुझे ऐसा लगता है कलम में जो ताक़त है वो तलवार में कभी नहीं थी |

Leave a Comment