हमारे देश में हर साल हज़ारों ही शादियां होती हैं पर कुछ शादियां खबरों में छा जाती है। कुछ दिनों से ऐसी ही एक शादी ब्रेकिंग न्यूज़ बनी हुई ही और हर एक टीवी चैनल और अख़बार में पहले पन्ने पे आ रही है। ये शादी है बॉलीवुड के स्टार विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की।
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की खबरें काफी देर से मीडिया में आ रही थी पर किसी को भी इस का सच होने का विश्वास नहीं हो रहा था पर जब इस शादी की ऑफिसियल अनाउंसमेंट हुई तो सब लोगों को इसका विश्वास हुआ। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के फैंस इस शादी से बहुत खुश हैं।

काफी देर से कैटरिना कैफ का नाम पहले सलमान खान के साथ जोड़ा गया था और इनकी शादी की खबरें भी आती थी पर सलमान खान के साथ ब्रेकअप के बाद कैटरिना का नाम रणबीर कपूर के साथ भी जोड़ा गया। इन दोनों की भी शादी की खबरें अक्सर मीडिया में आती थी।
अगर आप भी विक्की और कैटरीना की शादी एक बारे में और ज्यादा जानना चाहते हैं तो हम आपकी जानकारी में वृद्धि कर देंगे। इस शादी से जुडी हर वो बात बताएंगे जो आपको कोई और नहीं बताएगा।
राजाओं जैसे होगी शादी Vicky Katrina Wedding Facts in Hindi
विक्की और कैटरीना की शादी राजाओं जैसी होगी। शादी को यादगार बनाने के लिए शादी का पूरा कार्यक्रम माधोपुर राजस्थान के Six Senses Fort Barwara में होगा। जो देश का एक प्रसिद्ध Fort है। इसे 14वीं सदी में बनाया गया था और ये देश के सबसे महंगे फोर्ट्स में आता है। जिस कमरे में विक्की और कैटरीना रुके हैं उसका एक रात का किराया लगभग 7 लाख रुपए है।
इस शादी में हर एक प्रबंध अव्वल दर्ज़े का होगा। इस शादी की खास बात यह है के जितने भी मेहमान इस शादी में आने वाले हैं उनको मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करने की मनाही होगी तांकि वो अच्छी तरह शादी को एन्जॉय कर पाएं।
पहले होगी कोर्ट में शादी
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ दोनों अलग अलग धर्म से हैं तो दोनों ने फैसला किया के वो पारंपरिक शादी से पहले कोर्ट में शादी करेंगे। दोनों ने कानून का पालन करते हुए 3 दिसंबर को ही कोर्ट में शादी कर ली थी।
मेहमानों की मेहमान नवाज़ी
शादी में मेहमानों की मेहमान नवाज़ी पर खास ध्यान दिया गया है। इस बात का खास ख्याल रखा गया है के किसी भी मेहमान को कोई भी परेशानी न हो। जैसे हमने पहले ही बताया के शादी में मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगा दी है।
इसके साथ ही कोई भी मेहमान अपने फोन में तस्वीरें नहीं खींच सकता और न ही उसे किसी भी सोशल नेटवर्क पर अपलोड कर सकता है। अब आज कल मोबाइल के बिना जिंदगी बोरिंग हो जाती है। तो मेहमानों के मनोरंजन के लिए भी खास इंतज़ाम किये गए हैं।
मेहमानों के लिए Tiger safari का इंतेज़ाम किया गया है। मेहमानो को रणथम्बोर नेशनल पार्क में ले जाया जायेगा। इसके इलावा मेहमानों के मनोरंजन के लिए और बहुत सारी एक्टिविटीज प्लान की गयी हैं।
कौन कौन होंगे शामिल
एक फिल्म स्टार की शादी है पर उसमे दूसरे स्टार्स न हो ऐसा तो हो नहीं सकता। विक्की और कैटरीना ने शादी में बहुत सीमित मेहमानों को ही बुलाया है जिसमे करण जौहर, रोहित शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, किआरा अडवाणी, वरुण धवन और इसके साथ विक्की कौशल का छोटा भाई सनी कौशल अपनी दोस्त शर्वरी वाग के साथ शादी में पहुंचेगा।
हेलीकॉप्टर में आएंगे दूल्हा दुल्हन
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शादी वाली जगह पर हेलीकॉप्टर से आएंगे। वो पहले जयपुर उतरेंगे और वहां से हेलीकाप्टर के ज़रिये फोर्ट तक पहुंचेंगे तांकि वो मीडिया से जहाँ तक हो सके मीडिया से बच सकें।
शादी को OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाएगा
शादी के बाद मुंबई में एक रेसप्शन भी होगा। जो भी मेहमान या मित्र राजस्थान नहीं पहुंच पाए उनके लिए मुंबई में एक बड़ा रिसेप्शन किया जायेगा। रिपोर्ट के मुताबिक विक्की और कैटरिना की शादी को अगले साल एक OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जायेगा।
विक्की कौशल और कैटरिना कैफ आने वाले साल में हमे कुछ फिल्मों में इकठे नज़र आने वाले हैं। इसके साथ ही विक्की और कैटरिना के पास और भी बड़ी बड़ी फिल्मों के ऑफर हैं तो शादी के बाद वो फिर से फिल्म शूटिंग में व्यस्त हो जायेंगे। आज 9 दिसंबर को इनकी शादी है और हम इन्हे शादी के लिए बहुत बहुत बधाई देते हैं।
आने वाले समय में दोनों की फ़िल्में लोगों को पसंद आती है या नहीं वो तब ही पता चलेगा। तब तक आप हमारे और भी आर्टिकल पढ़ते रहिये।
ये भी पढ़ें:
छोटी सी लव स्टोरी Vicky Katrina Love Story in Hindi
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की लव स्टोरी कोई ज्यादा पुरानी नहीं है। ये 2019 में एक शो के दौरान शुरू हुई। कॉफी विथ कारन शो में करण जौहर ने करीना से पूछा के वो भविष्य में किस एक्टर के साथ काम करना पसंद करेगी|
तो कैटरीना ने कहा के वो और विक्की कौशल एक साथ बहुत अच्छे लगेंगे तो वो विक्की के साथ काम करना पसंद करेगी।
इस एपिसोड के कुछ इन बाद विक्की कौशल इसी शो में आया तो करण जौहर ने विक्की को भी यही सवाल किया तो विक्की ने कैटरीना का नाम लिया।
फिर इसके बाद दोनों को इकट्ठा कई बार देखा गया। फिर ये अफवाह भी आयी कि कोरोना महामारी के समय विक्की अक्सर कैटरिना के घर आता जाता रहता था। इसी साल दिवाली पर डायरेक्टर कबीर खान के घर दोनों के रोका होने की खबरें भी आईं।