उरी से सरदार उधम तक विक्की कौशल की जिंदगी का हर पहलु

Vicky Kaushal Biography in Hindi – विक्की कौशल अपनी आने वाली फिल्म सरदार उधम को लेकर एक बार फिर से चर्चा में है | ये फिल्म शहीद उधम सिंह की जीवनी पर आधारित एक सच्ची कहानी है | जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह से उधम सिंह ने 21 साल बाद जलियाँवाला बाग में हुए हत्याकाण्ड का बदला लिया था |

विक्की कौशल इस फिल्म में उधम सिंह की भूमिका निभा रहे हैं | इस तरह इस फिल्म में भी विक्की एक देशभक्त की भूमिका में नजर आएंगे | इससे पहले वो उरी फिल्म में एक सैनिक की भूमिका निभा चुके हैं |

विक्की कौशल को किसी पहचान की जरूरत नहीं है | हर उम्र का दर्शक विक्की की अदाकारी को अच्छे से जनता है, और हर कोई विक्की कौशल को और भी बेहतरीन किरदार निभाते देखना चाहता है |

विक्की के फ़िल्मी सफर बहुत लम्बा था, उसने शुरुआत में बहुत सारी फिल्मों में बहुत छोटी छोटी भूमिकाएं निभाई और उन छोटे छोटे किरदारों से ही उसने अपनी एक अलग पहचान मिल गयी | और जब वो बतौर मुख्य एक्टर फिल्मों में आया तो दर्शकों ने बाहें फैला कर विक्की एक स्वागत किया |

आज हम युवा पीढ़ी के इस बेहतरीन अदाकार को और भी करीब से जानेगे |

विक्की कौशल का जीवन परिचय Vicky Kaushal Biography in Hindi

vicky kaushal biography in hindi

जन्म और बचपन

विक्की कौशल के पिता श्याम कौशल पहले से ही बॉलीवुड फिल्मों में काम करते हैं, श्याम कौशल बॉलीवुड के एक उम्दा एक्शन डायरेक्टर और स्टंट मैन हैं, जिन्होंने बहुत बड़ी बड़ी फिल्मों में काम किया है |

विक्की कौशल का जन्म 16 मई 1988 को मुंबई में हुआ | विक्की ने 2009 में राजीव गाँधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेकनोलोग्य मुंबई से मेकेनिकल इंजीनिरंग में सनातक की डिग्री हासिल की, विक्की के पास अच्छी अच्छी नौकरियों के प्रस्ताव थे पर विक्की ने नौकरी करने की बजाय एक्टिंग को चुना और थिएटर और ड्रामा करना शुरू किया |

उन्होंने एक्टिंग को बारीकी से सीखने के लिए एक अभिनय स्कूल में भी दाखिला लिया | अभिनय स्कूल के दिनों में ही विक्की ने लव शव ते चिकेन खुराना और बॉम्बे वेलवेट जैसी फिल्मों ने बहुत छोटे छोटे किरदार निभाए, बेशक वो किरदार चंद सेकंडों के थे पर विक्की की अदाकारी देख कर सब लोग विक्की के फैन बन गए |

फ़िल्मी सफर

विक्की कौशल एक अभिनेता के साथ साथ सह निर्देशक भी रह चुके हैं , उन्होंने बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्मे गैंग्स ऑफ़ वास्सेपुर में सह निर्देशक के रूप में काम किया | 

विक्की के साथ एक और युवक नीरज घायवान भी सह निर्देशक था | फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों की अच्छी दोस्ती हो गयी और कुछ समय बाद नीरज ने विक्की को मसान फिल्म की ऑडिशन के लिए बुलाया और बतौर अभिनेता मसान विक्की की और उसके दोस्त नीरज की निर्देशक के रूप में पहली फिल्म थी | 

मसान को लोगों ने खूब पसंद किया और विक्की की अदाकारी देख कर इसे बॉलीवुड का भविष्य घोषित किया इसी फिल्म के लिए विक्की को अंतर्राष्ट्रीय इंडियन फिल्म अकादेमी में बेस्ट मेल डेब्यू के पुरुस्कार से नवाजा और उसके बाद विक्की ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा |

इसके बाद विक्की ने अनुराग कश्यप के साथ रमन राघव नाम की फिल्म की और अपनी अदाकारी से लोगों को बहुत प्रभावित किया | विक्की ने बहुत सारी फिल्मों में काम किया पर विक्की की सबसे चर्चित फिल्म उरी डा सर्जिकल स्ट्राइक साबित हुई , जिसमें विक्की को एक बेहतरीन अभिनेता के रूप में अपनी जगह पक्की करने में मदद की | यह फिल्म भारतीय सेना के ऊपर बनी थी |

विवाद

विक्की कौशल विवादों से बच नहीं पाए हैं , बेशक वो कितने ही मंझे हुए कलाकार हों पर लोग किसी न किसी भने उन्हें विवादों में खिंच ही लेते हैं | 

ऐसा ही विवाद कुछ महीने पहला पैदा हुआ , जिसमे बॉलीवुड के निर्देशक और प्रोडूसर कारन जोहर के घर बनी  एक वीडियो के अंदर विक्की कौशल ड्रग लेते नज़र आ रहे हैं | 

जब वो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हुई तो लोगों ने विक्की की आलोचना करना शुरू कर दिया जिसपर विक्की ने जवाब दिया के वो सिर्फ एक मज़ाक था क्योंकि कोरोना के बाद हम सभी एक्टर दोस्त बहुत समय बाद इकठे हुए थे , जिसपर कर्ण जोहर ने मजाक मजाक में ऐसी वीडियो बनाने का फैसला किया और उसपे मेरे भाव इतने असली थे के लोगों ने  मुझे नशेड़ी मान लिया |

इसके बाद कुछ दिन पहले ही विक्की कौशल रश्मिका मंदाना के साथ एक विज्ञापन में दिखे जो विवादों का कारन बन गया | इस विज्ञापन में रश्मिका विक्की कौशल के अंडरवियर की स्ट्रैप को देखकर गिनती करती नज़र आ रही है जिसपर लोगों ने बहुत विरोश किया |

विक्की कौशल एक मंझे हुए एक्टर हैं और उन्होंने अपनी फिल्मों से साबित किया है | विक्की ने हर फिल्म में अलग तरह के करदार निभाए हैं , जिससे बतौर एक्टर उन्होंने अपनी विलक्षणता का सबूत दिया है के वो किसी भीत तरह के किरदार बहुत सहजता से निभा सकते हैं | 

विक्की की सबसे चर्चित फिल्म उरी में से उनका डायलॉग हाउज़ द जोश आज भी लोगों के अंदर प्रसिद्ध है | अब विक्की की अगली फिल्म सरदार उधम का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं |

हम उम्मीद करते हैं के विक्की ऐसे ही बेहतरीन फिल्में हमारे सामने लाते रहेंगे और हमारा मनोरंजन करते रहेंगे |

Rahul Sharma

हमारा नाम है राहुल,अपने सुना ही होगा। रहने वाले हैं पटियाला के। नाजायज़ व्हट्सऐप्प शेयर करने की उम्र में, कलम और कीबोर्ड से खेल रहे हैं। लिखने पर सरकार कोई टैक्स नहीं लगाती है, शौक़ सिर्फ़ कलाकारी का रहा है, जिसे हम समय-समय पर व्यंग्य, आर्टिकल, बायोग्राफीज़ इत्यादि के ज़रिए पूरा कर लेते हैं | हमारी प्रेरणा आरक्षित नहीं है। कोई भी सजीव निर्जीव हमें प्रेरित कर सकती है। जीवन में यही सुख है के दिमाग काबू में है और साँसे चल रही है, बाकी आज कल का ज़माना तो पता ही है |

Leave a Comment