विराट कोहली की जीवनी

विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से हैं | Virat Kohli भारतीय क्रिकेटर हैं जिनके नाम अनेक रिकॉर्ड हैं | वनडे और टेस्ट में नंबर वन रहने वाले इस बल्लेबाज को लोग बहुत पसंद करते हैं | आइये जानते हैं विराट कोहली के जीवन के बारे में Virat Kohli Biography in Hindi.

विराट कोहली का जीवन परिचय Virat Kohli Biography in Hindi

virat kohli biography in hindi

विराट कोहली जन्म दिनांक Virat Kohli Date of Birth

विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली के एक पंजाबी फैमिली में हुआ | इनके पिता का नाम प्रेम कोहली है जो की एक क्रिमिनल लॉयर है और इनकी माता का नाम सरोज कोहली है जो की एक housewife है |

विराट के एक भाई ओर एक बहन है तीनो भाई बहन में विराट सबसे छोटे है इनके भाई का नाम विकास कोहली है ओर बहन का नाम भावना कोहली है |

विराट कोहली को बचपन से ही क्रिकेट बहुत प्रिय है आपको यह जानकर हैरानी होगी की विराट जब 3 वर्ष के थे तब से उन्हें क्रिकेट प्रिय है | विराट के पिता उनकी इस दिलचस्पी को अच्छे से समझा उनके पिता ही उन्हें बचपन में हर रोज क्रिकेट खिलने ले जाते थे |

उपनाम: चीकू, रन मशीन, किंग ऑफ़ क्रिकेट

कद: 5 फ़ीट 9 इंच

आँखों का रंग: गहरा भूरा

बल्लेबाज़ी की शैली: दायिने हाथ से

विराट कोहली की शिक्षा Virat Kohli Education

विराट कोहली ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा विशाल भारती स्कूल दिल्ली से पूरी की | इनका पसंदीदा विषय इतिहास था ओर गणित इन्हे बिलकुल पसंद नहीं था |

शिक्षा में विराट एवरेज थे क्योंकि उनका ध्यान हमेशा क्रिकेट की तरफ ही था इसलिए उनके पिता ने उन्हें महज 9 वर्ष की उम्र में ही वेस्ट दिल्ली क्रिकेट क्लब में दाखिला दिला दिया था |

क्रिकेट में बेहद दिलचस्पी होने के कारन उन्होंने 12वीं कक्षा तक ही शिक्षा प्राप्त की फिर अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर ही लगाया |

दिल्ली में उनके कोच राज कुमार शर्मा थे सन 2003 में राज कुमार शर्मा ने आशीष नेहरा को अपनी अकडेमी पर आमंत्रित किया ओर आशीष नेहरा ने विराट कोहली को सबसे ज्यादा रन बनाने के उपलक्ष्य में पुरस्कार से सम्मानित किया | चीकू नाम इन्हे दिल्ली के स्टेट कोच अजित चौधरी ने दिया था |

अंडर-19 विशवकप

विराट कोहली की पहचान तब सबके सामने आयी जब सन 2006 में  वे अपने पिता की मृत्यु के अगले दिन कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेल रहे थे और इस मैच में उन्होंने 90 रन की पारी खेली |

सन 2008 में विराट कोहली को अंडर-19 प्रतियोगिता के लिए चुना गया था और अंडर-19 विशवकप का आयोजन मलेसिआ में था |

इस मैच में कप्तानी करते हुए विराट ने भारत को जीत दिलवाई | इस मैच के बाद ही इनका चयन वन-डे इंटरनेशनल मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ |  

इंटरनेशनल करियर

कोहली ने 2008 में इंटरनेशनल वन-डे क्रिकेट ककी शुरुवात की | श्रीलंका दौरे में उनके चयन को आश्चर्य कॉल अप खा गया था |

श्रीलंका दौरे में के दौरान पहले नंबर पर खेलने वाले बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर और विरेन्दर सहवाग घायल हो गए उस समय विराट कोहली ने पूरी सीरीज में सलामी बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाज़ी की |

इस सीरीज में उन्होंने चौथे मैच में 54 रन बनाकर पहला वन डे मैच का अर्धशतक बनाया, जिससे भारत को सीरीज जीतने में मदद मिली |भारत ने यह सीरीज 3-2 से जीती |

सन 2009 में युवराज सिंह के घायल होने पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेले | चोटिल युवराज की गैर मौजूदगी में श्रीलंका ने भारत का दौरा किया था |

जब दिसम्बर 2009 में विराट को 4 वनडे मैच में खेलने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने पहला वनडे शतक जमाया और भारत को सीरीज 3-1 से जीताने में में मदद की और तीसरे विकेट के लिए 224 रन की साझेदारी गौतम गंभीर के साथ की।

कामनवेल्थ बैंक ट्रैंगुलर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ 7 में से 2 मैच में जीत हासिल की इस सीरीज में फाइनल में जाने के लिए श्रीलंका ने 321 रन का टारगेट रखा विराट कोहली ने इस मैच में 133 रन की पारी खेली और भारत को जीत हासिल करवाई और मन ऑफ द मैच बने |

सन 2012 में एशिया कप के लिए उनका चयन वाईस कैप्टन के रूप में हुआ | पाकिस्तान के खिलाफ वन डे इंटरनेशनल मैच में उन्होनें 148 गेंदों में 183 रन बनाएं। और इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर 330 रन का रिकॉर्ड बनाया और मैच ऑफ द मैच का ख़ुतब जीता | 

टेस्ट करियर की शुरुवात

भारत ने जून और जुलाई 2011 में वेस्टइंडीज का दौरा किया । सचिन तेंदुलकर इस सीरीज में विश्राम पर थे और गौतम गंभीर व वीरेंद्र सहवाग के घायल होने के कारण टीम से बाहर रहे। कोहली को टेस्ट टीम में इस सीरीज के लिए चुना गया और कोहली तीन नए खिलाड़ियों में से एक थे।

भारत ने टेस्ट सीरीज 1-0 से जीत ली | कोहली के लिए शृंखला में मुख्य परेशानी का कारण तेज गेंदबाज फिदेल एडवर्ड्स थे जिन्होंने उन्हें शृंखला में कुल तीन बार आउट किया।

व्यक्तिगत जीवन

विराट अब तक कई लड़कियों को डेट कर चुके है सबसे पहले विराट का प्रेम सम्बंद सराह जाने दिस के साथ रहा जो की एक अभिनेत्री है फिर उनका सम्बन्ध संजना के साथ रहा जो की एक मॉडल हैं |

इसके बाद भी विराट बहुत सी लड़कियों को डेट कर चुके थे लेकिन फिर विराट और अनुष्का शर्मा करीब आये और मीडिया में इसकी बहुत चर्चा हुई |

विराट और अनुष्का एक Ad company में मिले थे फिर दोस्ती होने के बाद अनुष्का विराट का उत्साह बढ़ाने के लिए उनका मैच देखने जाती थी विराट ने फिर 2017 में अनुष्का से शादी की उन्होंने यह शादी इटली के मिलान नगर में की और इसकी खबर उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर दी | 

पुरस्कार

  • 2012- आाईसीसी ओडीआई प्लेयर ऑफ द इयर अवॉर्ड
  • 2012- पीपुल चॉइस अवॉर्ड फॉर फेवरेट क्रिकेटर
  • 2013- अर्जुन अवॉर्ड फॉर क्रिकेट
  • 2017- सीएनएन-आईबीएन इंडियन ऑफ द इयर
  • 2017- पदम श्री अवॉर्ड
  • 2018- सर गर्फिएल्ड सोबर्स ट्रॉफी से विराट को नवाजा गया।

विराट कोहली रिकार्ड्स

कोहली सबसे तेज 10000 वनडे रन तक पहुंचने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए महज 205 पारियों में इस मुकाम को हासिल किया | सचिन तेंदुलकर ने यह मुकाम 259 पारियों में हासिल किया था |

30 वर्षीय पहले खिलाडी, जो दो अलग-अलग विरोधियों के खिलाफ लगातार तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की।

वह टेस्ट मैच में कप्तान के रूप में 4,000 रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज हैं। उन्होंने महज 65 पारियों में यह मुकाम हासिल किया | पिछला रिकॉर्ड ब्रायन लारा के पास था, जिन्होंने 71 पारियों में ऊंचाई हासिल किया था।

कोहली दसवीं बार किसी टेस्ट मैच की दो पारियों में 200 रन बनाने वाले पहले कप्तान हैं।

Mohan

I love to write about facts and history. You can follow me on Facebook and Twitter

Leave a Comment