नेटफ्लिक्स की सबसे धांसू सीरीज Squid Game Facts in Hindi

Squid Game Facts in Hindi – दुनिया भर में कोरियन ड्रामा का एक अलग ही दर्शक विभाग है। कोरियन फ़िल्में और वेब सीरीज़ आज दुनिया भर में प्रसिद्ध है, उसका कारण है इनको पेश करने का तरीका और इनका विषय । बेशक वो Parasite, Ode to My Father या Train to Busan जैसी फ़िल्में हो या हाल ही में Netflix पर रिलीज़ हुआ वेब शो Squid Game हो।  

Squid game दुनिया भर में देखा जाने वाला सबसे लोकप्रिय शो बन गया है और इसने अपने नाम कई रिकॉर्ड भी बनाया है। आज हम आपको इसी शो के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं जो शायद आपको न पता हो, तो अगर आप भी इस शो या रोमांचक वेब सीरीज के फैन हैं तो आपको Squid Game facts in Hindi जरूर पढ़ने चाहिए |

नेटफिल्क्स स्क्विड गेम सीरीज के जुड़े फैक्ट्स Squid Game Facts in Hindi

Squid Game facts in Hindi
Squid Game Facts in Hindi
  1. 2008 में लिखी गयी थी स्क्विड गेम की कहानी

इस शो को बनाया है Hwang Dong-hyuk ने। उन्होंने बताया के इस सीरीज़ का ख्याल उन्हें 2008 में आया था।  उस समय उनके घर के हालत ठीक नहीं थे। असल में Squid Game एक असल में कोरियन खेल है जिसे बच्चे खेलते हैं, और बचपन में Hwang dong भी ऐसे खेल खेलते थे। 

जब उनके परिवार के हालत बिगड़े तो उन्हें समाज में फैली असमानता का एहसास हुआ।  के कैसे अमीर और अमीर हो रहा है और गरीब दिन प्रति दिन गरीब हो रहा है। Hwang को इसकी कहानी लिखने में 1 साल का समय लगा और 2009 में Squid Game की कहानी को पूरा किया। 

असल में पहले उन्होंने ये कहानी इक फिल्म बनाने के लिए लिखी थी, पर फिर बाद में उन्हें एहसास हुआ के इस कहानी को 2 घंटे की फिल्म में दिखा पाना मुश्किल है तो उन्होंने इस कहानी को अलग अलग भागों में बाँट दिया और सीरीज़ लिखी और लगभग 9 सालों तक ये अलग अलग निर्माताओं, निर्देशकों के पास और फिल्म कम्पिनेस के पास अपनी कहानी को लेकर घूमे परन्तु किसी ने भी इनकी कहानी में दिलचस्पी नहीं दिखाई |

फिर 2019 में नेटफ्लिक्स ने इनकी कहानी को पढ़ा और इस्पे सीरीज़ बनाने का फैसला किया, जो आज दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज़ बन गयी। 

  1. खेल में हारने पर मिलती है मौत

इस शो की कहानी में कुछ ज्यादा खास नहीं है।  क़र्ज़ में डूबे हुए लोग हैं जो अपनी जिंदगी से तंग आ चुके हैं और अपने क़र्ज़ को चुकाने के लिए और बेहतर जिंदगी जीने के लिए उन्हें चाहिए ढेर सारा पैसा। अब कुछ अमीर लोग जो अपनी अमीरी से इतना ऊब चुके हैं वो इस खतरनाक खेल को शुरू करते हैं। 

क़र्ज़ में डूबे लोगों को एक ऐसी जगह ले जाया जाता है जो किसी दूर दराज़ के इलाके में है और वहां पर उन्हें उनके बचपन वाले खेल खेलने के लिए बोला जाता है पर इस बार नियम कुछ अलग हैं , हारने वाले को सीधा मार दिया जायेगा और अंत में जीतने वाला अरबों रुपए लेकर जायेगा। 

कहानी जितनी सरल दिखाई देती है , निर्देशक ने उसे उतने ही दिलचस्प तरीके से बनाया है। आपको हर एपिसोड एक अलग तरह का Horror , Suspense और Thrill देगा। 

  1. 6 खेल हैं सीरीज का हिस्सा

इस सीरीज़ में दिखाए गए सभी खेल कोरिआ देश में बच्चों द्वारा खेले जाने वाले आम से खेल है। इस सीरीज़ में 6 खेलों को दिखाया गया है। जो इस प्रकार है :

  • Marbles 
  • The Glass Stepping Stones 
  • Dalgona Candy 
  • The Midnight Fight  
  • Tug of War 
  • Squid Game 

बेशक ये खेल हमारे बचपन से संबंधित हैं , पर जिस तरीके से इस सीरीज़ में दिखाए हैं , वो देखकर आप कभी ये खेल नहीं खेलना चाहेंगे। 

  1. भारतीय अभिनेता भी हैं सीरीज का हिस्सा

इस सीरीज़ को भारत में कितनी लोकप्रियता मिल रही है वो हम सब जानते हैं, जिसकी एक खास वजह है एक भारतीय का इस सीरीज़ में होना। 

अनुपम त्रिपाठी इस सीरीज़ में अली अब्दुल का किरदार निभा रहे हैं जो कोरिया में एक प्रवासी मज़दूर है और वो भी क़र्ज़ में डूबा हुआ है। अनुपम त्रिपाठी दिल्ली के हैं और 2010 में वो कोरिया राष्ट्रीय कला विश्वविद्यालय में पढ़ाई के लिए दक्षिण कोरिया चले गए थे।  इस सीरीज़ के इलावा उन्होंने और भी कई कोरियन फिल्मों में काम किया है जैसे

  • डिसिडेंट्स ऑफ द सन’,
  • हॉस्पिटल प्लेलिस्ट’,
  • ‘टैक्सी ड्राइवर’,
  • ‘स्पेस स्वीपर्स’ और
  • ‘ऑड टू माय फादर । 

इन त्रिपाठी के बारे में भी जाने: दिव्यंका त्रिपाठी का जीवन परिचय

  1. सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज

Squid Game ने रिलीज़ होते ही पूरी दुनिया में अपनी धाक जमा ली है और देखते ही देखते ये दुनिया भर में देखी जाने वाली, नेटफ्लिक्स की सबसे बड़ी सीरीज़ बन गयी है।  इस सीरीज़ ने दुनिया भर में अनेकों ही रिकार्ड्स बनाये हैं। 

नेटफ्लिक्स के जारी किये गए आंकड़ों के हिसाब से Squid Game नेटफ्लिक्स पर देखा जाने वाला सबसे बड़ा शो है इसको अब तक 111 मिलियन लोगों ने देखा है जो के एक रिकॉर्ड है और अभी भी ये 94 देशों में नंबर 1 पर अपनी जगह बनाये हुए है। 

जो के एक बहुत बड़ी बात है।  ऐसे शोज अगर लोग पसंद कर रहे हैं तो आने वाले समय में हमे ऐसे ही और भी शो देखने को मिलेंगे और हो सकता है इसी शो का हमे दूसरा सीजन भी देखने को मिले। 

  1. Money Heist की तरह मास्क भी है हिस्सा

इस सीरीज़ की Designing के बाद जो सबसे ज्यादा अलग चीज थी वो था सीरीज़ में स्टाफ द्वारा पहने जाने वाला मास्क।  जो बिलकुल अलग तरह का मास्क था।  फिल्म निर्माता ने बताया के ये मास्क Fencing नाम के एक खेल के मास्क से प्रभावित होकर बनाया है। 

इस सीरीज़ के ये मास्क बनाने के लिए Fencing के मास्क और कोरिया देश के रिवायती मास्क जिसे Hahoetal  कहा जाता है ,को मिला कर बनाया गया है। 

बेशक दुनिया आज कहीं से कहीं पहुंच गयी , लोग पढ़े लिखे हो रहे हैं , सभ्य हो रहे हैं परन्तु फिर भी समाज में अमीरी ग़रीबी की असमानता हमेशा रहेगी।  सीरीज़ के अनुसार कुछ मुट्ठी भर अमीर लोग  अपने मनोरंजन कर लिए गरीबों का शोषण करते हैं , जो असल में हमारे समाज का ही प्रतिबिम्ब नज़र आता है।  

हमारे समाज में भी ऐसा ही होता है , क़र्ज़ में फसा इंसान , अपनी मुश्किलों को दूर करने और एक बेहतर जीवन जीने के लिए हर सम्भव प्रयास करता है यहां तक के मौत के रस्ते पर भी चलता है।  ऐसी सीरीज़ हमें समाज से रूबरू  करवाती हैं , और बताती है के बेशक हम कितने भी सभ्य हो जाएँ पर क्रूरता और छल कपट हमेशा हमारे अंदर रहेगी और असमानता की भावना कभी हमारे दिल से जा नहीं सकती। 

Rahul Sharma

हमारा नाम है राहुल,अपने सुना ही होगा। रहने वाले हैं पटियाला के। नाजायज़ व्हट्सऐप्प शेयर करने की उम्र में, कलम और कीबोर्ड से खेल रहे हैं। लिखने पर सरकार कोई टैक्स नहीं लगाती है, शौक़ सिर्फ़ कलाकारी का रहा है, जिसे हम समय-समय पर व्यंग्य, आर्टिकल, बायोग्राफीज़ इत्यादि के ज़रिए पूरा कर लेते हैं | हमारी प्रेरणा आरक्षित नहीं है। कोई भी सजीव निर्जीव हमें प्रेरित कर सकती है। जीवन में यही सुख है के दिमाग काबू में है और साँसे चल रही है, बाकी आज कल का ज़माना तो पता ही है |

Leave a Comment