कैप्टन अमरिंदर सिंह अरूसा को लेकर क्यों चर्चा में हैं?

Aroosa Alam Biography in Hindi – पंजाब के पूर्व सी एम् कैप्टन अमरिंदर सिंह हमेशा से चर्चा में रहे हैं | कभी किसी मुद्दे पर, कभी किसी पर, पर ज्यादातर वो अपनी पाकिस्तानी महिला मित्र अरूसा की वजह से, अपनी पार्टी, अख़बार वाले और आम लोगों की चर्चा का विषय बने रहते हैं |

आखिर कौन है ये पाकिस्तानी मित्र जो 2017 में कैप्टन साहेब के शपथ ग्रहण समारोह पर वीवीआईपी सीट पर बैठी नज़र आयी थी और जिसकी वजह से अक्सर ही कैप्टन साहब सोशल मीडिया पर ट्रोल किये जाते हैं | आज हम आपको पाकिस्तान की रक्षा रिपोर्टर अरूसा आलम के बारे में बताएंगे और कैप्टन साहब के साथ उनके रिश्ते के बारे में भी जानकारी देंगे |

कौन है अरूसा आलम ?

aroosa alam biography in hindi

अरूसा आलम का जन्म 22 मई 1955 को पाकिस्तान में हुआ | अरूसा के पिता जी का नाम अकलीन अख्तर है जो समाजवादी नेता थे और उन्होंने 1970 के समय पाकिस्तानी राजनीति को बहुत प्रभावित किया था | अरूसा की माता जी का नाम अकलीम अख्तर था और इन्हे जनरल रानी भी कहा जाता था | 

1968 1969 के समय पाकिस्तान में वामपंथी आंदोलन हुआ और उस आंदोलन के बाद जनरल अयूब खान ने अस्तीफा दे दिया तो अकलीम अख्तर ने याह्या खान को नया मार्शल लॉ बनवाया जिससे बाद अकलीम अख्तर को जनरल रानी कहा जाने लगा और 1969 से 1971 तक जनरल रानी पाकिस्तान की सुर्ख़ियों में रही |

अकलीम अख्तर सैन्य प्रतिष्ठानों के बहुत करीब थी और अरूसा को होनी माँ द्वारा बनाया नेटवर्क मिला तो अरूसा ने पत्रकारी करने के लिए रक्षा विभाग को चुना | अरूसा ने 1986 में पत्रकारी की शुरुआत की |

अरूसा को असली पहचान तब मिली जब अरुसा ने 1997 में हुए अगस्ता 90B पनडुब्बी सौदे पर अपनी रिपोर्ट बनाई और जिसकी वजह से उस समय के नौसेना प्रमुख मंसूर उल हक को गिरफ्तार किया था | 

अरूसा शादी शुदा है और इनके 2 बच्चे हैं | 

अरूसा SAFMA यानि South Asia Free Media Association की प्रधान हैं | 

ये भी पढ़ें: अंडरवियर की एड की वजह सुर्ख़ियों में है रश्मिका

अरूसा और कैप्टन का रिश्ता

कैप्टन अमरिंदर सिंह अक्सर ही अरूसा के साथ रिश्ते की वजह से चर्चा में रहे हैं | अरूसा और कैप्टन साहब पहली बार 2004 में मिले थे जब  कैप्टन अमरिंदर सिंह पाकिस्तान गए थे | उसके बाद 2007 में मीडिया में पहली बार कैप्टन और अरूसा के रिश्ते की खबरें आयी | अरूसा अक्सर पंजाब आती रहती है कैप्टन से मिलने , वो कैप्टन साहब के  चंडीगढ़ वाले घर में ही मिलती है , वो कभी पटिआला नहीं आयी | 

अपने रिश्ते को लेकर अरूसा ने कई बार ये स्पष्टीकरण दिया है के जैसा लोग सोचते है वैसा कुछ नहीं है , कैप्टन और अरूसा केवल मित्र ही है इसके इलावा और कुछ नहीं |  पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एक बार कहा था के अरूसा के पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी ISI से संबंध है , उनके इस बयान से पंजाब में हलचल मच गयी थी |

अरूसा का पाकिस्तानी रक्षा पत्रकार होने की वजह से उनकी पाकिस्तानी सैन्य अधिकारीयों की साथ तस्वीरें है , जिनको लेकर भी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सवाल उठाये थे | क्योंकि कैप्टन अक्सर कहते थे के पंजाब को ISI से खतरा है |

तो सुखजिंदर रंधावा ने कहा के कैप्टन साहेब को कैसे पता चला के पंजाब को ISI से खतरा है और क्योंकि कैप्टन साहेब के कहने पर ही केंद्र सरकार ने पंजाब में BSF का अधिकार  क्षेत्र  बढ़ाया था, इस मामले में वो DGP से जाँच करवाएंगे |

इस मामले में सुखजिंदर सिंह को जवाब देते हुए कैप्टन साहब ने कहा के सुखजिंदर रंधावा मेरी कैबिनेट में मिनिस्टर थे, परन्तु इतने लम्बे समय में कभी भी रंधावा जी ने अरूसा के बारे में शिकायत नहीं की, अरूसा पिछले 16 साल से यहां आ रही हैं, और वो भी सरकार की मंजूरी लेकर, तो इसका मतलब आप UPA सरकार पर ISI से मिले होने का आरोप लगा रहे हैं जिसकी अगुवाई  NDA और कांग्रेस सरकार करती है |

इसके आगे कैप्टन साहेब ने कहा के रंधावा साहेब अब निजी मामलों पर हमला कर रहे हैं | बरगाड़ी और ड्रग्स जैसे मामलों पर किये बड़े वादों का क्या हुआ ? उन वादों पर कार्यवाही के लिए पंजाब की जनता इंतज़ार कर रही है |

अरूसा और कैप्टन साहेब का रिश्ता चलता रहा और सुर्खियां बटोरता रहा | 2017 में इनके रिश्ते की खबरें और ज्यादा फ़ैल गयी जब अरूसा, कैप्टन साहेब के शपथ ग्रहण समारोह में वीवीआईपी सीट पर बैठी नज़र आयी | 

कैप्टन साहब की पत्नी, महारानी परनीत कौर, अरूसा को अच्छे से जानती है | अरूसा कैप्टन साहब को महाराज साहेब बुलाती है | 

अरूसा और विवाद

अरूसा आलम कई बार विवादों में रही हैं और लोगों की चर्चा का विषय रही हैं | 2018 में सीमा मुस्तफा नाम की एक वरिष्ठ पत्रकार ने अरूसा को पंजाब की पहली महिला बताया था |

प्रसिद्ध लेखिका शोभा डे ने अरूसा आलम और कैप्टन के रिश्ते पर बोलते हुए , अरूषा को कैप्टन का लिव इन पार्टनर बताया और आम आदमी पार्टी के नेता सुखपाल खैरा ने तो अरूसा के, कैप्टन साहेब के चंडीगढ़ वाले आवास स्थान पर आने को लेकर बहुत बार सवाल उठाये हैं |  

2010 में हुए एक रेडियो इंटरव्यू के दौरान अरूसा से कैप्टन साहब के साथ रिश्ते को लेकर बट की गयी और पूछा गया के कैप्टन अमरिंदर सिंह के बारे में उन्हें क्या पसंद है तो अरूसा ने जवाब सिया के उन्हें कैप्टन साहेब की सादगी और आँख की शर्म पसंद है

2017 में खुशवंत सिंह द्वारा कैप्टन  साहब की जीवनी लिखी गयी, जिसमें उन्होंने कैप्टन साहब और अरूसा के रिश्ते को लेकर भी लिखा | इसके अरूसा ने बताया कि उनकी और कैप्टन साहब की दोस्ती बहुत पुरानी है और ये हमेशा ऐसे ही चलती रहेगी और अरूसा को उनके रिश्ते पर गर्व है |

एक रिपोर्ट के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अरूसा को पाकिस्तान में 10 करोड़ रुपए का घर तोहफे में दिया था | 

2018 में  चंडीगढ़ यात्रा के दौरान अरूसा ने कहा के उनका और कैप्टन साहेब का रिश्ता मेरे घर में भी एक संवेदनशील मामला है , में मुस्लिम हु और कैप्टन साहेब सिख , और हम सब जानते हैं के लोग घर में क्या सोचते हैं , ये सिर्फ हमारे वहां की बात नहीं , हमारा रिश्ता यहां भी उतना ही संवेदनशील है, महारानी परनीत कौर ने कभी भी इनके रिश्ते के बारे में कुछ नहीं बोला |

2007 में जामा मस्जिद लुधियाना के शाही इमाम मौलाना मबीबुर रेहमान ने अरूसा के खिलाफ एक फतवा जारी किया और अरूसा को पूरे मुस्लिम समाज से बेदखल करने की मांग की | क्योंकि इस्लाम में औरत का किसी बहरी व्यक्ति के साथ बाप , बेटे और भाई के अलावा कोई और रिश्ता कबूल नहीं | 

ऐसे ही 2017 में एक रिपोर्ट यह भी आयी के महारानी परनीत कौर ने कहा कि उन्हें अरूसा आलम के भारत आने से कोई दिक्कत नहीं है परन्तु वो अरूसा को भारत का वीजा नहीं देंगी | 

पंजाब की राजनीती इस समय काफी गर्मायी हुई है | पंजाब राजनीती में हर दिन नई से नई घटनाएं हो रही है | और पिछले कुछ समय से तो पंजाब की राजनीती ने एक अलग ही मोड़ ले लिया था , कुछ समय पहले , कैप्टन साहेब का अचानक सीएम पद से अस्तीफा दिया , फिर नवजोत सिंह सिद्धू का अस्तीफा देना और चरणजीत चन्नी को सीएम   बनाना इत्यादि |

पंजाब की राजनीती बहुत गर्म हुई पड़ी है , और कुछ समय पहले कैप्टन साहेब का केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह से मिलना और खबरों में कैप्टन द्वारा बनाई जाने वाले नई पार्टी की खबरें | और इसी बीच अरूसा आलम और कैप्टन साहेब के रिश्ते की खबरें | अभी के समय पंजाब के मौजूदा नेताओं को कैप्टन और अरूसा के रिश्ते से ज्यादा ध्यान पंजाब के लोगों पर देना चाहिए , पंजाब के लोगों की मुश्किलों पर देना चाहिए | तभी पंजाब का विकास हो पायेगा | 

Rahul Sharma

हमारा नाम है राहुल,अपने सुना ही होगा। रहने वाले हैं पटियाला के। नाजायज़ व्हट्सऐप्प शेयर करने की उम्र में, कलम और कीबोर्ड से खेल रहे हैं। लिखने पर सरकार कोई टैक्स नहीं लगाती है, शौक़ सिर्फ़ कलाकारी का रहा है, जिसे हम समय-समय पर व्यंग्य, आर्टिकल, बायोग्राफीज़ इत्यादि के ज़रिए पूरा कर लेते हैं | हमारी प्रेरणा आरक्षित नहीं है। कोई भी सजीव निर्जीव हमें प्रेरित कर सकती है। जीवन में यही सुख है के दिमाग काबू में है और साँसे चल रही है, बाकी आज कल का ज़माना तो पता ही है |

Leave a Comment