Prabhas Biography in Hindi वेंकट सत्यनारायण प्रभा राजु उप्पालापाटि ये नाम अपने कभी नहीं सुना होगा , अगर में कहूं के ये नाम भारत के सबसे प्रसिद्ध एक्टर का है तो आप हैरत में पड़ जायेंगे , पर अगर में इसकी जगह प्रभास नाम बोलू तो भी आप में से ज्यादातर लोग समझ पाएंगे, पर अगर में बाहुबली बोलू तो 100 % लोग इस अभिनेता को पहचान लेंगे |
प्रभास भारत के उभरते सितारों में से है जिसने अपनी फिल्म बाहुबली में निभाए बाहुबली के किरदार से दुनिया भर में आग लगा दी , और आज वो बच्चे बच्चे के दिमाग में बैठ गया है |

प्रभास ने अपने पुरे फ़िल्मी सफर में अलग अलग तरह के किरदार निभाए , प्रभास द्वारा निभाए दमदार किरदारों की वजह से आज ये दुनिया भर के फ़िल्मी दर्शकों के बीच अपना एक अलग फैन बेस बनाये हुए है | आज बाहुबली यानि प्रभास का जन्मदिन है तो इस मोके पर आपको प्रभास में बारे में कुछ रोचक जानकारी देंगे , और इनकी आने वाली फिल्मों के बारे में भी बताएंगे |
जन्म और फ़िल्मी परिवार :
प्रभास का जन्म 23 अक्टूबर 1979 को चेन्नई में हुआ| इनके पिता जी का नाम उप्पलापति सूर्य नारायणा राजू है जो एक फिल्म निर्माता है और माता जी का नाम शिवा कुमारी है | इनके बड़े भाई का नाम प्रमोद उप्पलापति जो टॉलीवूड फिल्मों का निर्माण करते हैं | प्रभास की एक बड़ी बहन है जिसका नाम प्रगति है | प्रभास के चाचा जी कृष्णन राजू उप्पलापति , तेलुगु फिल्मों के प्रसिद्ध अदाकार है |
प्रभास की स्कूली शिक्षा भीमावरम के डीएनआर स्कूल से पूरी हुई और इसके बाद वो हैदराबाद चले गए जहाँ श्री चैतन्य कॉलेज से बी टेक की डिग्री हासिल की |
फ़िल्मी सफर :
प्रभास का फ़िल्मी सफर 2002 में आई फिल्म तेलुगु फिल्म इश्वर से हुआ जिसमे उनके किरदार का नाम भी ईशवर था | इसके बाद 2003 में राघवेंद्रम , 2004 में वर्षम और आडवाणी , 2005 में चक्रम और छत्रपति आयी | छत्रपति फिल्म साउथ के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता एस एस राजामौली द्वारा बनाई गयी थी , जो दर्शकों को बहुत परंसद आयी | इसके बाद परबह्स की हिट फिल्मों का दौर शुरू हो गया और प्रभास ने लगातार हिट फिल्मे दी |
फिर 2006 में पौर्णमि आयी और 2007 और 2008 में योगी और बुज्जिगादु फिल्में आयी |
2009 में प्रभास की फिल्म बिल्ला आयी , जिससे प्रभास सफलता की एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया | इस फिल्म में निभाए किरदार की वजह से प्रभास रातों रात यंग आइकॉन बन गया |
इसके बाद प्रभास की फिल्म निरनजन आयी और 2010 में प्रभास की रोमांटिक फिल्म डार्किंग रिलीज़ हुई | जिसे लोगों ने काफी पसंद किया |इसेक बाद अगले साल फिर से प्रभास ने एक रोमांटिक फिल्म मिस्टर परफेक्ट आयी और 2012 में राघव लॉरेंस के साथ द रिबेल फिल्म की | इसके बाद 2014 में इनकी फिल्म मिर्ची रेलस हुई |
इसी साल वो अजय देवगन की फिल्म एक्शन जैक्सन में एक गाने में भी दिखे |
फिर 2015 में आयी बाहुबली फिल्म से सबकुछ बदल गया | बाहुबली को एस एस राजामौली ने बनाया था और ये फिल्म इतनी बड़ी हिट साबित हुई के फिल्म के अंत में दिखये गए सीन के लोग दीवाने हो गए और हर जगह एक ही बात चल पड़ी के कट्टपा ने बाहुबली को क्यों मारा ? इस फिल्म के लिए प्रभास ने अपनी शारीरिक बनावट को भी बदला |
2017 ही इस फिल्म का दूसरा भाग रिलीज़ हुआ | जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया और ये फिल्में भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में सबसे ऊपर आ गयी | ऐसा कहा जाता है के बाहुबली की दोनों फ़िल्में बनने में 5 साल का समय लगा और इस समय में प्रभास ने केवल इन्ही फिल्मों में काम किया , इन 5 सालों में प्रभास ने किसी और फिल्म में काम नहीं किया और यहां तक की शादी भी नहीं की क्योंकि वो अपना ध्यान और समय इन्ही फिल्मों को देना चाहते थे |
बाहुबली की सफलता के बाद प्रभास के फैन केवल साउथ में नहीं बल्कि पुरे भारत में बन गए और प्रभास की फिल्मों को हिंदी में डब करके दिखाना शुरू कर दिया | फिर 2019 में प्रभास की एक एक्शन फिल्म साहो आयी | पर बाहुबली का जादू इस बाद अच्छे से नहीं चल सका और लोगों ने इस फिल्म को उतना ज्यादा पसंद नहीं किया |
साहो और बाहुबली के बाद प्रभास साउथ के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेता बन गए |
आने वाले सालों में प्रभास अपने फैंस के लिए बहुत बड़ी बड़ी फिल्मे लेकर आ रहे है जिसमे राधे शयाम , आदिपुरुष , सालार अदि फिल्मे शामिल है |
चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे से भी NCB कर रही पूछताछ
प्रभास और विवाद :
प्रभास कई तरह के विवादों में घिर चुके हैं और इनका नाम कई बार अलग अलग विवादों से जोड़ा गया है | जैसे बाहुबली की शूटिंग के दौरान ये अफवाह फ़ैल गयी थी के शूटिंग पर प्रभास को गहरी चोट लगी है , जिसकी वजह से प्रभास कोमा में चले गए हैं , पर ये खबर बिलकुल झूठी थी |
प्रभास का नाम इनकी सह अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी के साथ भी जोड़ा गया है |
प्रभास एक बार वाईएसआरसीपी नेता की बेटी के साथ विवादों में आ गए | किसी व्यक्ति ने प्रभास के साथ वाईएसआर कांग्रेस नेता जगन मोहन रेड्डी की बहन वाई एस शर्मीला के साथ रिश्ते की खभरेन उड़ गयी तो प्रभास ने ऐसी खबरों से साफ इंकार कर दिया |
अवार्ड :
प्रभास ने अपने पुरे फ़िल्मी सफर में बहुत सरे पुरुस्कार जीते हैं | 2004 में संतोषम फिल्म अवार्ड, इसी साल साउथ फाइलों में फिल्म फेयर अवार्ड भी जीता |
2010 में डार्लिंग फिल्म के लिए जूरी द्वारा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड दिया और 2013 में मिर्ची फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नंदी अवार्ड दिया |
प्रभास ने हिंदी सिनेमा दर्शकों को बाहुबली जैसी कल्ट क्लासिक फिल्म दी , जिसकी उम्मीद शायद हमे नहीं थी और जिस तरह से प्रभास ने बाहुबली के किरदार को पेश किया वो काबिलेतारीफ था | वो हमेशा से ही अलग अलग किरदार करना पसंद करते आये हैं जैसे उनकी आने वाली फिल्मों जैसे राधे श्याम में रो हमे रोमांटिक अंदाज़ में दिखेंगे और फिल्म आदिपुरुष में वो हमे भगवान राम का किरदार निभाते नज़र आएंगे | प्रभास ने हमेशा अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता है और आज प्रभास के जन्मदिन पर हम बाहुबली को ढेर सारी बधाई देते हैं और भविष्य में उनके अच्छे काम करने की कामना करते हैं |