जवां दिलों की धड़कन रश्मिका मंदाना

साउथ फिल्म इंडस्ट्री देखते ही देखते एक बहुत बड़ी इंडस्ट्री बन गयी और आज बॉलीवुड की लगभग बहुत सारी फ़िल्में साउथ की ही फिल्मों की कॉपी होती हैं | लोग साउथ इंडियन फिल्मों को हिंदी में देखना पसंद करते हैं , जिसकी वजह से साउथ इंडिया के फिल्म एक्टर्स भी आज पुरे भारत में प्रसिद्ध हो चुके हैं और लोग आज बॉलीवुड से ज्यादा साउथ के एक्टर्स को देखना पसंद करते हैं |

साउथ के एक्टर्स में रश्मिका मंदना का नाम भी जुड़ चुका है, जो बहुत कम समय में साउथ इंडिया  के साथ साथ पुरे भारत के युवकों के दिलों पर छा गयी है | रश्मिका एक बहुत बेहतरीन अदाकारा हैं जिनका फ़िल्मी दुनिया से कोई रिश्ता नहीं था पर रश्मिका ने बहुत मेहनत की और आज वो फ़िल्मी जगत का एक उभरता सितारा है | आज हम फ़िल्मी जगत की इस अप्सरा के बारे में और करीब से जानेंगे |

रश्मिका मंदाना का जीवन परिचय Rashmika Mandanna Biography in Hindi

rashmika mandanna biography in hindi

रश्मिका एक दक्षिण भारतीय अदाकारा है और इनका जन्म 5 अप्रैल 1996 को कर्नाटका के कोडागु में मदर मंदाना के घर हुआ | इनकी माता जी का नाम  सुमन मंदाना है | रश्मिका की स्कूली शिक्षा कूर्ग स्कूल से पूरी हुई और वो उच्च शिक्षा के लिए रामय्या कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड साइंस में चली गयी | रश्मिका ने पत्रकारिता में स्नातक की डिग्री हासिल की | कॉलेज के दिनों से ही रश्मिका मॉडलिंग के साथ जुड़ गयी थी जिससे रश्मिका को कॉलेज के दिनों से ही विज्ञापनों  के लिए चुना जाने लगा |

ये भी पढ़ें:

फिल्मी सफर

रश्मिका कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग करने लग गयी थी | रश्मिका ने 2014 में Clean and Clear Times Fresh Face of the India में हिस्सा किया और प्रथम स्थान हासिल किया , इस सफलता के बाद Clean and Clear ब्रांड ने रश्मिका को ब्रांड अम्बैसेडर बना दिया |

इसके बाद रश्मिका ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और केवल 19 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपने पहली फील्म किरिक पार्टी की , ये  फिल्म महज़ 4 करोड़ की लागत पर बनी थी और इस फिल्म ने 50 करोड़ से अधिक की कमाई की जिससे रश्मिका रातों रात फिल्म इंडस्ट्री में छा गयी |

इसके बाद रश्मिका ने साउथ के ही एक बहुत प्रसिद्ध सितारे विजय डेवेरकोंडा के साथ गीता गोविन्दम में काम किया , इस फिल्म ने भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की जिससे रश्मिका की लोकप्रियता में हज़ारों गुना का इज़ाफ़ा हुआ और रश्मिका साउथ के साथ साथ हिंदी भाषीय दर्शकों के बीच भी काफी प्रसिद्ध हो गयी |

रश्मिका की खूबसूरती और अदाकारी का जादू बॉलीवुड पर भी चल गया और जल्दी ही रश्मिका हिंदी फिल्मों में भी काम करने जा रही है |

प्रेम और विवाह

रश्मिका की पहली फिल्म किरिक पार्टी थी जिसमे उनके साथ साउथ इंडिया के एक प्रसिद्ध अदाकार रक्षित शेट्टी काम कर रहे थे , इसी दौरान रक्षित और रश्मिका के रिश्ते की खबरें भी आने लगी और जल्दी ही दोनों ने 2017 में सगाई कर ली | पर ये रिश्ता ज्यादा देर तक नहीं चल स्का और 2018 में ही दोनों ने सगाई तोड़ ली | 

फिर 2020 में रश्मिका के एक फिल्म निर्देशक चिरंजीव मकवाना के साथ संबंधों की खबरें भी फैली थी जिसकी पुष्टि आज तक रश्मिका ने नहीं की |

विवाद

विवादों का और फ़िल्मी जगत का एक गहरा रिश्ता रहा है | शायदही ऐसा कोई फ़िल्मी अभिनेता होगा जो किसी न किसी तरह के विवादों से न घिरा हो या  दर्शकों ने उसे ट्रोल न किया हो | ऐसे ही रश्मिका भी कई बार विवादों में आ चुकी हैं | पहले 2017 में वो कन्नड़फिल्म अभिनेता यश के साथ विवादों में घिर गयी थी और अब बॉलीवुड के अभिनेता विक्की कौशल के साथ आये एक विज्ञापन से फिर से विवादों में आ गयी है |

विक्की कौशल और रश्मिका ने एक अंडरवियर की ऐड की जिसमे रश्मिका एक योगा इंस्ट्रक्टर बनी है और विक्की योगा का विद्यार्थी , उस विज्ञापन में रश्मिका , विक्की कौशल के अंडरवियर का स्ट्रैप देख कर गिनती करती और पॉइंट्स देती नज़र आ रही है जिससे दर्शक काफी गुस्सा हुए और जिससे ट्विटर पर लोगों ने ट्वीट करके अपने गुस्से को ज़ाहिर किया |

लोगों का कहना है के यह विज्ञापन बहुत घटिया है और अगर जेंडर रिवर्स कर दें , तो अपने आपको फेमिनिस्ट कहने वाले लोग इसपर बहुत गुस्सा करते, वो अभिनेता को बैन करने की मांग करते | 

रश्मिका और विक्की कौशल को इस विज्ञापन की वजह से लोगों का बहुत विरोध देखने को मिला | और रश्मिका से सिर्फ पैसों के लिए ऐसे विज्ञापन न करने की विनती की | 

पुरस्कार

रश्मिका आज के दौर की अभिनेत्री है , रश्मिका ने अपनी अदाकारी से सबको प्रभावित किया और उनकी अदाकारी के लिए ही उन्हें बहुत सारे पुरस्कार दिए गए  जो इस प्रकार हैं :

  • फिल्म किरिक पार्टी के लिए : Best Debut Actress for Kannada category 
  • फिल्म अंजनी पुत्र के लिए Zee Kannada Hemmeya Kannadathi Awards in Best Actress
  • फिल्म गीता गोविन्दम के लिए Sri Kala Sudha Telugu Movie Awards in Best Actress
  • फिल्म गीता गोविन्दम के लिए  Zee Cine Awards Telugu in Favorite Actress 
  • फिल्म गीता गोविन्दम के लिए  Filmfare Awards South in Best Actress Critics
  • फिल्म डियर कॉमरेड के लिए    Behindwoods Gold Medals in Best Actor Critics Choice

इसके अलावा रश्मिका को और भी बहुत सारे पुरस्कार दिए गए है |

रश्मिका एक उभरती हुई अदाकारा है , एक मंझी हुई अभिनेत्री है जिसने बहुत कम समय में ही फ़िल्मी जगत में अपने पैर पसार लिए है | आज केवल दक्षिण भारत ही नहीं बल्कि पुरे हिंदुस्तान के लोग रश्मिका को पसंद करते है और उम्मीद करते हैं के रश्मिका आने वाले समय में भी अच्छी फिल्मों में काम करेगी और ऐसे ही दर्शकों का मनोरंजन करती रहेगी |

Rahul Sharma

हमारा नाम है राहुल,अपने सुना ही होगा। रहने वाले हैं पटियाला के। नाजायज़ व्हट्सऐप्प शेयर करने की उम्र में, कलम और कीबोर्ड से खेल रहे हैं। लिखने पर सरकार कोई टैक्स नहीं लगाती है, शौक़ सिर्फ़ कलाकारी का रहा है, जिसे हम समय-समय पर व्यंग्य, आर्टिकल, बायोग्राफीज़ इत्यादि के ज़रिए पूरा कर लेते हैं | हमारी प्रेरणा आरक्षित नहीं है। कोई भी सजीव निर्जीव हमें प्रेरित कर सकती है। जीवन में यही सुख है के दिमाग काबू में है और साँसे चल रही है, बाकी आज कल का ज़माना तो पता ही है |

Leave a Comment