
एप्पल दुनिया की सबसे बड़ी कपनियों में से एक हैं आज Apple iphone, iPad, MAC और apple watches बनाती है।
इस कंपनी की शुरुवात तीन लोगों Steve Jobs, Steve Wozniak और Ronald Wayne द्वारा 1 अप्रैल 1976 में की गई थी | आइये जानते हैं एप्पल कंपनी का इतिहास और इससे जुड़े रोचक तथ्य |
एप्पल कंपनी का इतिहास – Apple Company History in Hindi
एप्पल का नाम एप्पल इसलिए पड़ा क्यूंकि एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स एक फ्रूट लवर थे कुछ लोगों का कहना है कि एप्पल कि स्थापना के वक़्त वो फ्रुइटेरियन थे और सिर्फ फ्रूट खाते थे | इसलिए एप्पल कंपनी का ये नाम रख दिया गया |
Jobs और Wozniak ने एप्पल कंपनी की शुरुवात एक गैराज से की थी | Ronald Wayne ने बाद में इस कंपनी को ज्वाइन किया था | रोनाल्ड वायने ने सिर्फ 12 दिन बाद कंपनी को छोड़ दिया था और अपने 10% शेयर सिर्फ 800 डॉलर में बेच दिए थे। जिसकी कीमत आज 60 बिलियन डॉलर्स है |
एप्पल के ज्यादातर प्रोडक्ट्स के आगे “I” है जिसका मतलब है इंटरनेट | एप्पल के अनुसार इसका मतलब individual, instruct, inform और inspire भी है।
एप्पल कम्पनी से जुड़े रोमांचक तथ्य
- एप्पल का लेटेस्ट IPHONE X लांच हो चूका है | जिसकी भारत में प्राइस 80000+ के करीब है | ये फ़ोन iOS 11 पर रन कर सकता है |
- एप्पल अपने एम्प्लाइज को लेकर बहुत सचेत है। यहाँ तक कि अगर आप एक स्मोकर हैं तो हो सकता है कि एप्पल एम्प्लॉई आपके MAC को ठीक करने से मना कर दें |
- एप्पल दुनिया भर में अपने प्रोडक्ट्स के यूनिक फिचर के लिए जाना जाता है। पीछे कुछ सालों में एप्पल को टक्कर देने वाली सबसे बड़ी कंपनी सैमसंग है |
ये भी पढ़ें:
- यूरोप के लिए भारत का समुद्री मार्ग खोजने वाले वास्को डी गामा का इतिहास
- आपकी सोच से कहीं ज्यादा अच्छा है भारत में हॉकी का इतिहास

- एप्पल कंपनी में 92000 से अधिक लोग काम करते हैं। जबकि 2007 में एप्पल के फ़ोन्स की मार्किट में उतरने से पहले इसके सिर्फ 14000 एम्प्लाइज थे |
- सैमसंग के लिए काम करने वाले एम्प्लाइज की संख्या 3 लाख के करीब है जो कि एप्पल, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट से भी ज्यादा है |
- एप्पल के प्रोडक्ट्स दुनिया के सबसे महंगे प्रोडक्ट्स में से हैं | इसलिए एप्पल per square feet के हिसाब से सबसे प्रॉफिटेबल अमेरिकन रिटेलर है। जो कि 5546 डॉलर per square feet कमाती है |
- US Government कभी भी जरूरत के हिसाब से कैश प्रिंट कर सकती है लेकिन फिर भी एप्पल के पास US treasury के मुकाबले दोगुना कैश मॉर्केट में रहता है|
- एप्पल का हेडक़्वार्टर कूपर्टिनो, कैलफोर्निआ में है |
- एप्पल के पास दुनिया में सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड होल्डर्स की इनफार्मेशन है। क्यूंकि एप्पल के पास 800 मिलियन itune अकाउंट है जिनमें से अधिकतर क्रेडिट कार्ड एकाउंट्स से लिंक्ड हैं |
- आप एप्पल की एड्स में एप्पल फ़ोन देखेंगे तो उस पर टाइम 9 :41 AM होगा ये वही वक़्त था जिस वक़्त IPHONE लॉन्च किया गया था।
- एप्पल ने अपनी फीमेल एम्प्लाइज को एक स्पेशल पर्क देते हुए अण्डों को फ्रीज करके रखने की कीमत देने का फैसला लिया ताकि वो अपने कैरियर के पीक टाइम में बच्चों को डिले कर सकें।
- एप्पल के लैपटॉप्स पर एप्पल के Logo को 1990 में सीधा किया गया था | इसे पहले एप्पल का लोगो यूजर जो लैपटॉप ओपन करता है उसके लिए सीधा था लेकिन मूवीज में ये उल्टा दिखाई पड़ता था।