जब ऋतिक रोशन का तलाक हुआ था तो उसे बॉलीवुड का सबसे महंगा तलाक बताया गया था। ऋतिक रोशन की पत्नी सुसैन खान थी और आज कल ये काफी चर्चा में चल रही हैं जिसकी वजह है सुसैन खान का बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी।

ये नाम आपने शायद पहले न सुना हो पर हम आपको बता दें के अर्सलान बॉलीवुड के एक्टर हैं और एक मॉडल भी हैं।
अर्सलान और सुसैन काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और सुसैन ऋतिक के साथ तलाक के बाद काफी समय अर्सलान के साथ बिताने लग गयी है और अर्सलान ने इस साल सुसैन के जन्मदिन पर एक प्यार भरा संदेश भेज कर पूरी दुनिया के सामने अपना प्यार ज़ाहिर किया।
अगर आप भी अर्सलान के बारे में नहीं जानते तो फ़िक्र मत करिये।
कश्मीर से है अर्सलान Arslan Goni Biography in Hindi
अर्सलान एक कश्मीरी युवक है अर्सलान का जन्म जम्मू कश्मीर के भद्रवाह में हुआ और अर्सलान ने लॉ में ग्रेजुएशन की थी। अर्सलान मशहूर टीवी अभिनेता अली गोनी के भाई है। अली टीवी सीरियल्स में काफी प्रसिद्ध हैं।
बचपन से ही अर्सलान रक एक्टर बनना चाहते थे और शुरू से ही ये स्कूल के फंक्शन्स में हिस्सा लिया करते थे। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अर्सलान ने मॉडलिंग में संघर्ष करना शुरू किया और बहुत सारी मॉडलिंग एजेंसीज के साथ काम किया।
अर्सलान को मॉडलिंग के ऑफर आने शुरू हुए और अर्सलान ने बहुत सारे ब्रांड्स के लिए रैंप मॉडलिंग और फोटो मॉडलिंग की।
जाने किन किन फिल्मों में किया काम
अर्सलान ने अपना सफर मॉडलिंग पर खत्म नहीं किया। अर्सलान ने अनुपान खेर के एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग सीखी और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा।
2016 में मिस्ट्री मैन नाम की एक शार्ट फिल्म से अर्सलान ने फ़िल्मी दुनिया में एंट्री मारी। इसके बाद अर्सलान ने मुंबई को ही अपना घर बना लिया और यहां पर बहुत सारे थिएटर शोज किया। काफी देर तक संघर्ष करने के बाद अर्सलान को मौका मिला एक फिल्म में काम करने का जिसका नाम था जिआ ।
इस फिल्म में अर्सलान के साथ कल्कि और ऋचा चड्डा थी। ये अर्सलान की पहली बॉलीवुड फिल्म थी। ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायी जिससे अर्सलान को आगे काम मिलने में दिक्क्त होने लगी। ।
इसके बाद अर्सलान ने OTT का रुख किया और 2021 में अर्सलान की पहली वेबसेरीज़ मैं हीरो बोल रहा हूँ Zee5 प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुई।
ये भी पढ़ें:
- पनामा पेपर्स लीक मामले में आ चूका है ऐशवर्या राय का नाम
- मिलिए भारत की सबसे पहली सेल्फ मेड अमीर महिला से
वातावरण प्रेमी है अर्सलान
अर्सलान कुदरत का बहुत सम्मान करते हैं। वातावरण के साथ ये पालतू जानवरों को भी पसंद करते हैं। अर्सलान के पास पालतू कुत्ता और तोता है। आपने इंटरव्यूज मेँ अर्सलान अक्सर ही वातावरण की देखरेख के बारे मेँ बात करते रहते हैं।
अर्सलान वातावरण मेँ फ़ैल रहे प्रदूषण के बारे मेँ भी बताते हैं जो हमारे देश के साथ साथ पुरे विश्व के लिए एक खतरा बना हुआ है।
अर्सलान और सुसैन खान का रिश्ता
अर्सलान और सुसैन के रिश्ते के बारे मेँ पहले अफवाह थी पर जब अर्सलान ने सुसैन खान को सोशल मीडिया पर Love You बोलै तब से ये बात पक्की हो गयी है के ये दोनों रिश्ते में है और बहुत जल्दी शायद शादी भी करने वाले हैं ।
अर्सलान के जन्मदिन पर सुसैन ने सोशल मीडिया पर अर्सलान और सुसैन की एक फोटो अपलोड की और उसमे बहुत प्यार भरा संदेश लिखा जिसके जवाब में अर्सलान ने Love you लिखा। सुसैन खान और ऋतिक रोशन 14 साल तक एक साथ रहे थे। सुसैन खान बॉलीवुड एक्टर ज़ायेद खान की बहन है।
अर्सलान के बारे में और फैक्ट्स Arslan Goni biography in Hindi
- अर्सलान गोनी बेशक अभी फ़िल्मी दुनिया मे एक्टिव नहीं है या उनके पास अभी फ़िल्में कम हैं पर फिर भी अर्सलान मीडिया मे आते रहते हैं।
- सोशल मीडिया पर उनके बहुत सारे फैंस है।
- अर्सलान एक फिटनेस फ्रीक हैं यानी वो अपनी सेहत का खास ध्यान रखते हैं।
- अर्सलान फिल्म और टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर के एक बहुत अच्छे दोस्त हैं।
- अर्सलान अक्सर ही बॉलीवुड पार्टियों मे नज़र आते रहते हैं।
- अर्सलान 2021 में मीडिया में काफी चर्चा मे रहे हैं क्योंकि अर्सलान ने स्पेशल मीडिया पर सुसैन को Love you बोल दिया था। सुसैन और ऋतिक की शादी 2000 में हुई थी और 2014 में उनका तलाक हुआ था।
हम आने वाले समय मे अर्सलान को और भी फिल्मों में और वेब सीरीज में देखना पसंद करेंगे। आपको अर्सलान गोनी के बारे में जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। और तब तक हमरे और आर्टिकल पढ़ते रहिये।