इरफ़ान खान के बेटे बाबिल की जीवनी Babil Khan Biography in Hindi

बीहड़ में तो बागी होते हैं डकैत मिलते है पार्लिमेंट में। अगर अपने ये डायलॉग सुना है तो आप ये भी जानते होंगे के ये किसने बोला था। ये बोला था बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफ़ान खान ने अपनी फिल्म पान सिंह तोमर में।

इरफ़ान खान बॉलीवुड के ऐसे एक्टर थे जिन्होंने बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड में भी काम किया था और इरफ़ान खान जी की एक्टिंग के सभी फैन थे | कोई ही लाखों में एक ऐसा इंसान होगा जिसे इरफ़ान खान पसंद न हो।

इन्होने अपने काम से बॉलीवुड में ऐसी छाप छोड़ी के आज भी कोई दूसरा एक्टर इनकी कमी को पूरा नहीं कर सकता। इरफ़ान खान के बड़े बेटे बाबिल खान भी बॉलीवुड में एंट्री मारने को त्यार हैं। 

बाबिल खान आने वाले कुछ समय में कुछ बहुत ही बड़े प्रोजेक्ट्स में नज़र आने वाले हैं। तो ये सही मौका हैं बाबिल खान के बारे में और अधिक जानने का। 

बाबिल खान का जीवन परिचय Babil Khan Biography in Hindi

Babil Khan Biography in Hindi
Babil Khan Biography in Hindi

बाबिल खान का जन्म मुंबई में 1997 में हुआ था। बाबिल खान की मम्मी का नाम सुतापा सिकदर है और बाबिल खान अभी 24 वर्ष के हैं। बाबिल खान ने अपने स्कूल की पढ़ाई मुंबई के ही त्रिधा से की और उसके बाद वो लंदन की वेस्टमिंस्टर युनिवेर्सिटी में पढ़ाई के लिए गए।

पिता की मौत के बाद घर की साडी जिम्मेवारी बाबिल के ऊपर ही आ गयी। पिता जी के एक सफल और मशहूर एक्टर होने का असर बाबिल पर भी पड़ा और बाबिल ने अपनी पढ़ाई छोड़ कर पूरा ध्यान एक्टिंग की तरफ लगा दिया। 

आने वाले प्रोजेक्ट्स 

बाबिल खान भले ही इरफ़ान खान जी के बेटे हों पर उन्होंने अपने पिता जी का नाम इस्तेमाल नहीं किया और खुद बहुत सारे प्रोजेक्ट्स के लिए ऑडिशन दिए और काम हासिल किया।

बाबिल खान ने अपने फ़िल्मी सफर की शुरुआत अपने ही पिता जी की फिल्म क़रीब क़रीब सिंगल में असिस्टेंट कैमरामैन के रूप में की थी। इसके बाद 2021 में बाबिल ने द मैट्रेस मैन: ए यॉन टू एक्शन नाम की एक शार्ट फिल्म में काम किया जिसे जेम्स फैरेल ने बनाया था। इसके बाद बाबिल खान ने काला नाम की फिल्म को साइन किया जिसे अनुष्का शर्मा प्रोडूस कर रही हैं और इस फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है। 

इसके इलावा बाबिल एक वेब सीरीज में भी नज़र आने वाले हैं जिसका नाम The Railway Men है और ये भोपाल गैस कांड पर बनी है।  इस सीरीज में बाबिल खान पहली बार बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स जैसे आर माधवन, केके मेनोन, दिव्येंदु शर्मा जैसे एक्टर्स के साथ दिखाई देंगे। 

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर बाबिल खान ने फिल्म डायरेक्टर सुजीत सिरकार के साथ फोटो अपलोड की और बताया के वो इनके साथ भी कोई प्रोजेक्ट कर रहे हैं। 

क्रिकेटर से नेता बने तेजस्वी यादव की जीवनी

पापा के साथ था गहरा रिश्ता

बाबिल खान अपने पापा इरफ़ान खान के साथ गहरा रिश्ता था। इरफ़ान खान जब हस्पताल में दाखिल थे तो उन्होंने बाबिल को अपने पास बुलाया और बोला के बाबिल अब में मरने वाला हूँ।  जिसपर बाबिल इमोशनल हो गए और बाबिल ने पापा से बोला से आपको कुछ नहीं होगा।  ये सुन कर इरफ़ान खान थोड़ा मुस्कुराये और ऑंखें बंद करके सो गए। 

2021 में जब इरफ़ान खान को लाइफटाइम अचीवमेंट का अवार्ड दिया जा रहा था तो बाबिल खान उसे लेने पहुंचे थे तो बाबिल वो अवार्ड लेकर इमोशनल हो गए थे। 

बाबिल खान की मम्मी ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर बाबिल खान की आने वाली वेबसिरिस का पोस्टर शेयर किया और बाबिल खान को चैलेंज करते हुए बोला के उन्होंने अपने जीवन के लगभग 30 साल एक लीजेंड के साथ बिताये हैं तो उन्हें खुश कर पाना मुश्किल होगा क्योंकि उनके स्टैंडर्ड हाई हो गए हैं |

ये अब बाबिल खान के ऊपर है के वो क्या अपने पापा से एक कदम आगे जा पाते हैं या नहीं क्योंकि तुम्हारे पापा ने बॉलीवुड में एक्टिंग की जो लकीर खींची है वो बहुत लम्बी है। 

इस में बाबिल कहा की मम्मी ने बाबिल खान को और भी बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया है ताकि वो एक सफल एक्टर बन पाएं। 

इरफ़ान खान बॉलीवुड के उम्दा एक्टर थे जिन्होंने कई बड़ी फिल्मे दी जैसे पान सिंह तोमर, मक़बूल, हैदर, अंग्रेजी मध्यम और इसके साथ ही वो हॉलीवुड की स्पिडरमैन, जुर्रासिक वर्ल्ड जैसी फिल्मों में भी नज़र आये।।

बाबिल खान अपने पापा इरफ़ान खान के जैसे ही दिखता है पर क्या वो अपने पापा के जैसे काम कर पायेगा वो तो आने वाला समय ही बतायेगे।  तब तक आप पढ़ते रहिये हमारे और आर्टिकल्स।

Tejashwi Yadav Biography in Hindi

Mike Tyson Biography in Hindi

Rahul Sharma

हमारा नाम है राहुल,अपने सुना ही होगा। रहने वाले हैं पटियाला के। नाजायज़ व्हट्सऐप्प शेयर करने की उम्र में, कलम और कीबोर्ड से खेल रहे हैं। लिखने पर सरकार कोई टैक्स नहीं लगाती है, शौक़ सिर्फ़ कलाकारी का रहा है, जिसे हम समय-समय पर व्यंग्य, आर्टिकल, बायोग्राफीज़ इत्यादि के ज़रिए पूरा कर लेते हैं | हमारी प्रेरणा आरक्षित नहीं है। कोई भी सजीव निर्जीव हमें प्रेरित कर सकती है। जीवन में यही सुख है के दिमाग काबू में है और साँसे चल रही है, बाकी आज कल का ज़माना तो पता ही है |

Leave a Comment