क्रिकेटर से नेता का सफर Tejashwi Yadav Biography in Hindi

तेजस्वी यादव देश के एक युवा नेता हैं जो बिहार राज्य के उप मुख्यमंत्री रह चुके हैं। तेजस्वी यादव लालू प्रसाद यादव की नौवीं संतान हैं। गुपचुप तरीके से अपनी बचपन की दोस्त रेचल गोडिन्हो से शादी करने वाले और बिहार के इस तेजतर्रार नेता के बारे में जानते हैं Tejashwi Yadav Biography in Hindi के माध्यम से |

Tejashwi Yadav Biography in Hindi
Tejashwi Yadav Biography in Hindi

तेजस्वी यादव देश के सबसे युवा नेता हैं जिन्होंने खुद मेहनत करके अपना नाम बनाया है। तेजस्वी यादव कुछ समय से मीडिया की सुर्ख़ियों से दूर थे पर कुछ दिन पहले जब तेजस्वी की शादी हुई तो ये दोबारा हेडलाइंस में आ गए। एक युवा नेता होने के साथ साथ तेजस्वी एक क्रिकेटर भी हैं। क्या आपको ये पता था ?

तेजस्वी यादव का जीवन परिचय Tejashwi Yadav Biography in Hindi

तेजस्वी यादव अपने बेबाक अंदाज़ से हमेशा नीतीश कुमार को निशाना बनाते रहते हैं | पिछले चुनाव में जिस तरह तेजस्वी अपनी सभाओं में भीड़ जुटा रहे थे उससे RJD के सत्ता में आने की सम्भावना बढ़ गयी थी | आइये इस नेता के बारे में आपको थोड़ा और विस्तार से बताते हैं |

एक सफल नेता का बेटा

तेजस्वी यादव के पिता जी का नाम लालू प्रसाद यादव और माता जी का नाम राबड़ी देवी है। तेजस्वी का जन्म 9 नवम्बर 1989 में बिहार के गोपालगंज में हुआ। ये अपने 9 भाई बहनों में सबसे छोटे हैं।

इनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव भी एक नेता हैं और इनकी 7 बहने हैं जिनके नाम मीसा भारती (राजनेता), रोहिणी आचार्य, चंदा सिंह, रागिनी यादव, हेमा यादव, अनुष्का राव और राज लक्ष्मी है। जब तेजस्वी का जन्म हुआ तो उसके कुछ समय बाद ही लालू प्रसाद जी ने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी इससे पहले लालू जी एक विधान सभा मेंबर हाउ करते थे। 

तेजस्वी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पटना के स्कूल से की पर इनकी बड़ी बहन मीसा भारती दिल्ली यूनिवर्सिटी से MBBS की पढ़ाई कर रही थी। वो पढ़ाई के लिए जब दिल्ली गयी तो तेजस्वी को भी अपनी बहन के साथ पटना का स्कूल छोड़ कर दिल्ली जाना पड़ा और वही से अपनी पढ़ाई करनी पड़ी। 

तेजस्वी ने दिल्ली पुब्लिक स्कूल हेमंत विहार से पांचवीं तक की पढ़ाई की और उसके बाद ये दिल्ली के ही दूसरे इलाके आर के पुरम के डीपीएस में दाखिल हो गए और वहां से आठवीं तक की पढ़ाई की।  तेजस्वी ने केवल आठवीं तक ही पढ़ाई की है। 

नहीं बन पाए एक सफल क्रिकेटर

तेजस्वी पढ़ाई में एक औसत विद्यार्थी थे पर तेजस्वी खेल कूद में तेज़ थे और इनका ध्यान बचपन से ही खेल कूद में था। तेजस्वी ने स्कूल के दिनों से ही क्रिकेट में दिलचस्पी लेनी शुरू कर दित ही और स्कूल से ही वो क्रिकेट की टीम में शामिल हो गया था।

क्रिकेट के प्रति लगाव को लेकर और एक सफल क्रिकेटर बनने के लिए तेजस्वी ने अपनी पढ़ाई छोड़ दी। क्रिकेट का कीड़ा तेजस्वी के दिमाग में इस तरह घुसा के तेजस्वी ने क्रिकेट के लिए सब कुछ छोड़ दिया। 

क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से तेजस्वी सभी स्कूल्ज की टीमों में प्रसिद्ध हो गए और 13 साल की उम्र में वो दिल्ली की अंडर 15 वाली टीम में शामिल हो गए। आठवीं के बाद तेजस्वी ने नौंवी में दाखिला लिया पर उनका क्रिकेट का प्यार उनकी पढ़ाई के बीच आ गया और तेजस्वी ने अपनी पढ़ाई छोड़ दी।

इसके बाद तेजस्वी ने क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और तेजस्वी को दिल्ली की अंडर 17 और 19 की टीम में शामिल किया गया। 

2008 तेजस्वी के लिए लकी साबित हुआ इस साल भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के अंडर 19 के लिए तेजस्वी को चुना गया। इसी साल 2008 में देश में IPL शुरू हुआ।  IPL यानि इंडियन प्रीमियर लीग। क्रिकेट के दीवानों के लिए IPL एक खास महत्व रखता है। तेजस्वी को Delhi Daredevils टीम में शामिल किया। 

ये तेजस्वी के लिए एक बहुत बड़ा अवसर था क्रिकेट में अपना नाम चमकाने का। इसके इलावा तेजस्वी झारखण्ड की टीम के भी हिस्सा रहे और उन्होंने कई मैच खेले। 

तेजस्वी इस टीम में 2012 तक रहे। पर तेजस्वी को बहुत कम समय के लिए ही अपना खेल दिखाने का मौका मिला क्योंकि तेजस्वी इस टीम में स्पेयर खिलाडी के रूप में थे। तेजस्वी क्रिकेट में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और इन्होने क्रिकेट को जल्दी ही अलविदा कह दिया और अपने भाई और पापा के नक्शे कदम पर चलकर राजनीति में कदम रख लिया। 

एक राजनेता के रूप में पहचान

क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद तेजस्वी ने राजनीती को चुना। 2014 के चुनाव के बाद बिहार में 2015 में चुनाव का दौर चला। तेजस्वी का मुकाबला राजनीती के दिग्गज नेताओं के साथ था।  एक तरफ थी बीजेपी पर दूसरी तरफ थे JDU के नेता। तेजस्वी ने विवेक से काम लिया और राघवपुर सीट से चुनाव लड़ा। 

बिहार की जनता को एक युवा नेता इतना पसंद आया के इस चुनाव में तेजस्वी की जीत हुई। तेजस्वी की जीत के बावजूद भी इनकी पार्टी RJD बिहार में बहुमत बनाने में असफल रही और बिहार में आर जे डी, जे डी यु और कांग्रेस की मिली जुली सरकार बनी और बिहार के लोगों ने इस सरकार को खुले हाथों से स्वीकारा। 

नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के साथ साथ तेजस्वी यादव बिहार के उप मुख्यमंत्री बने और ये नीतीश कुमार की कैबिनेट के भी मेंबर बने।

जब फंसे घोटाले में 

2015 में तेजस्वी के राजनीती में पूरी तरह आने के कुछ समय बाद ही आर जे डी घोटालों में फस गयी। 2004 में IRCTC में एक घोटाले की जाँच करते हुए CBI ने लालू यादव के साथ राबड़ी देवी और अन्य लोगों के ऊपर अपना शिकंजा कसा। 2017 में लालू यादव को गिरफ्तार कर लिया जिससे बिहार की राजनीती में गर्मी आ गयी और नितीश कुमार ने भी गठबंधन तोड़ कर बीजेपी का हाथ थाम लिया।  

लालू यादव के जेल जाने के बाद तेजस्वी यादव को पार्टी की कमान सौंपी गयी। 

तेजस्वी यादव एक विपक्ष के नेता के रूप में भी उभरे क्योंकि उन्होंने बिहार के लोगों की आवाज़ को उठाया और उनके सवालों को लेकर मौजूदा सरकार से सवाल किये। 

2020 में तेजस्वी एक बार फिर से राघवपुर से लड़े और तेजस्वी ने बीजेपी नेता को हराया। 

तेजस्वी यादव ने अपनी बचपन की दोस्त रशेल गोडिन्हो से कुछ दिन पहले शादी कर ली जिससे ये एक बार फिर से मीडिया की हेडलाइंस में छा गए। 

तेजस्वी यादव बिहार के एक युवा नेता हैं जो अपने निरंतर प्रयास से बिहार की जनता का भला करने में लगे हुए हैं। 

तेजस्वी यादव जैसे और भी लोगों के बारे में जानने के लिए पढ़ते रहिए

एप्पल कंपनी के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की जीवनी

Rahul Sharma

हमारा नाम है राहुल,अपने सुना ही होगा। रहने वाले हैं पटियाला के। नाजायज़ व्हट्सऐप्प शेयर करने की उम्र में, कलम और कीबोर्ड से खेल रहे हैं। लिखने पर सरकार कोई टैक्स नहीं लगाती है, शौक़ सिर्फ़ कलाकारी का रहा है, जिसे हम समय-समय पर व्यंग्य, आर्टिकल, बायोग्राफीज़ इत्यादि के ज़रिए पूरा कर लेते हैं | हमारी प्रेरणा आरक्षित नहीं है। कोई भी सजीव निर्जीव हमें प्रेरित कर सकती है। जीवन में यही सुख है के दिमाग काबू में है और साँसे चल रही है, बाकी आज कल का ज़माना तो पता ही है |

Leave a Comment