अंकिता लोखंडे को लगभग सभी लोग जानते हैं। ये एक टीवी एक्ट्रेस हैं और उससे भी खास बात ये मशहूर बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की प्रेमिका थी। कुछ समय पहले अंकिता लाइमलाइट से दुर हो गयी थी पर अब फिर से ये मीडिया में आ गयी है।
रायपुर के एक मशहूर बिज़नेसमैन विक्की जैन के साथ एक बार फिर से खबरों में आ गयी हैं। अब आप सोच रहे हो के विक्की जैन कौन है तो हम आपको अंकिता लोखंड के पति और रायपुर के इस मशहूर व्यापारी के बारे में सब जानकारी देंगे।
विक्की जैन का जीवन परिचय Vicky Jain Biography in Hindi

विक्की जैन एक अचे परिवार से संबंध रखते हैं। विक्की का जन्म अगस्त 1986 में छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुआ। इनके मम्मी पापा का नाम विनोद जैन और रंजना जैन है। इनके पापा रायपुर में ही एक बिज़नेसमैन हैं।
विक्की ने अपनी पढ़ाई रायपुर के ही एक स्कूल से की और कॉलेज की पढ़ाई के लिए पुणे की सावित्रीबाई पहले यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया। इसके इलावा विक्की ने जन्मनालाल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडी यानि JBIMS से भी पढ़ाई की।
एक सफल बिज़नेसमैन
विक्की जैन एक सफल बिज़नेसमैन हैं। अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद विक्की ने अपने पापा के साथ काम संभाला। इनके पापा का कोल् का कारोबार है तो इन्होने इसे ही आगे बढ़ाने की सोची। 2008 में विक्की Mahavir Coal Washeries Private Limited कम्पनी के MD बनाये गए।
इसके बाद विक्की ने Mahavir Inspire Group को बनाया जो कोले के साथ साथ पावर प्लांट, डायमंड और कोल् वाशरी का काम करती है। इन्होने अपनी मेहनत के साथ इस कम्पनी को बनाया और चलाया और आज ये भारत की टॉप कोल् कंपनियों में आती है।
कोले के बिज़नेस के साथ साथ विक्की खेल में भी काफी दिलचस्पी लेते हैं। विक्की मुंबई टाइगर नाम की एक क्रिकेट टीम के सह मालिक है जो बॉक्स क्रिकेट लीग या BCL नाम के शो में खेलती है।
इसके साथ ही विक्की त्रिवेणी डेंटल कॉलेज और हॉस्पिटल बिलासपुर और बिरला ओपन माइंड प्री स्कूल के सेक्रेटरी भी हैं।
एक बिज़नेसमैन और एक क्रिकेट टीम के मालिक होने की वजह से विक्की के फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी अच्छे लिंक है। इनके दोस्तों की लिस्ट में काफी सारे टीवी एक्टर और फिल्म एक्टर हैं।
ये भी पढ़ें:
अंकिता लोखंडे के साथ रिश्ता
2017 में विक्की जैन एक दम से सोशल मीडिया पर वायरल हो गए क्योंकि उन्होंने होली के रंग के अंकिता के साथ अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी थी। जिससे अंकिता के फैंस के बीच सवालों का सिलसिला शुरू हो गया।
विक्की के साथ रिश्ते में आने से पहले अंकिता मशहूर फिल्म एक्टर शुशांत सिंह राजपूत के साथ रिश्ते में रह चुकी थी। दोनों का रिश्ता एक टीवी सीरियल से शुरू हुआ था। विक्की जैन भी अंकिता से पहले टिया बाजपेयी के साथ रिश्ते में रह चुके हैं और दोनों ने मगनी भी कर ली थी पर कुछ कारणों की वजह से टिया के साथ रिश्ता टूट गया था।
विक्की जैन और अंकिता लोखंडे को बहुत बार अलग अलग जगह पर देखा गया था। 2019 में विक्की जैन और अंकिता ने मिल कर मुंबई में एक आलीशान घर भी ख़रीदा था। 2017 से ही सोशल मीडिया में इन दोनों की शादी की खबरें भी फैलने लगी और आखिरकार 14 दिसम्बर 2021 को दोनों ने शादी कर ली है।
अंकिता लोखंडे एक बेहरीन एक्टर हैं जिन्हे हम कई सारे सीरियल और फिल्मों में देख चुके हैं। उम्मीद करते हैं के आप विक्की जैन के बारे में सब कुछ जान गए होंगे। अगर आपको विक्की जैन के बारे में कुछ पता है और आप शेयर करना चाहते हैं तो कमेंट जरूर करिये |