Best Hollywood Movies 2021 in Hindi

Best Hollywood Movies 2021 – इस साल बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड की भी ऐसी ऐसी फ़िल्में रिलीज़ हुई जिन्होंने हमारे देश में हॉलीवुड के फैंस की गिनती में इज़ाफ़ा कर दिया। ज्यादातर फ़िल्में थिएटर बंद होने की वजह से OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुई, पर दर्शकों ने उन्हें बहुत प्यार किया। इसलिए हम आपके लिए लेकर आये हैं The Best Hollywood Movies 2021 in Hindi.

अगर आप 2022 की सबसे बेहतरीन फिल्में देखना चाहते हैं तो देखिये Best Hollywood movies of 2022

बहुत बड़े बड़े फिल्म स्टूडियो की फिल्मों से लेकर कुछ कम बजट की फ़िल्में भी इस साल दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल रही। इन फिल्मों में से ज्यादातर फ़िल्में अपने देखी होंगी और आप उनकी खासियत के बारे में जानते होंगे।

आज हम आपको इस साल रिलीज़ हुई बेस्ट हॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्होंने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और ये फ़िल्में सिनेमा और OTT पर हिट साबित हुई। ये लिस्ट लोगों की पसंद पर आधारित है अगर हमसे कोई फिल्म मिस हो गयी हो तो आप हमें कमेंट में उसके बारे में जरूर बताना। 

Best Hollywood Movies 2021 in Hindi

Best Hollywood Movies 2021 in Hindi

#1  Spider Man: No Way Home (स्पाइडर मैन : नो वे होम)

दिसंबर 2021 में रिलीज़ हुई ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी | इस फिल्म में दो दूसरे यूनिवर्स के स्पाइडर मैन यानी टोबी मेग्वेयर और एंड्रयू  गारफील्ड की एंट्री देखकर ही दर्शक रोमांच से भर जाते हैं | इसके अलावा सुपर विलेंस को उनके यूनिवर्स में वापस भेजने का तरीका भी दर्शकों को खूब भा रहा था |

टॉम हॉलैंड एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे | इस फिल्म का म्युजिक और साउंड इफेक्ट आखिर तक दर्शकों को स्क्रीन से बाँधे रखते हैं |

वहीं अगर इस फिल्म की कहानी की बात करें तो कहानी वहीं से शुरू होती है जहाँ से तीन साल पहले 2019 की “स्पाइडर मैन फार फ्रॉम होम”  खत्म हुई थी | सबको पता चल चुका होता है कि पीटर पार्कर ही स्पाइडर मैन है | पीटर सोचता है वो डॉक्टर स्टीफन स्ट्रेंज की मदद से लोगों की याददाश्त मिटाकर सब ठीक कर देगा. इस पर डॉक्टर स्ट्रेंज उसे बताते हैं कि अगर उन्होंने उसकी सच्चाई भूलने के लिए कोई मंत्र पढ़ा तो उसकी गर्लफ्रेंड, दोस्त और उसके अंकल ऑन्टी भी ये बात भूल जायेंगे कि वो ही स्पाइडर मैन है.

जब तक पीटर पार्कर इस बात पर कोई फैसला ले पाता तब तक डॉक्टर स्ट्रेंज के मंत्रों में कुछ गड़बड़ी हो जाती है. और दूसरे यूनिवर्स के वो विलेन जिन्हें पीटर यानी कि स्पाइडर मैन सबक सिखा चुका था उन्हें भी पता चल जाता है कि पीटर पार्कर ही स्पाइडर मैन है और वो अब उससे बदला लेने आ जाते हैं.  इसके बाद शुरू होता है स्पाइडर मैन का एक्शन. इस फिल्म में दूसरे यूनिवर्स के दो स्पाइडर मैन एंड्रू गारफील्ड और टोबे मैग्वायर भी पीटर की मदद करते नज़र आते हैं. यानी इस एक फिल्म में आपको तीन तीन स्पाइडर मैन के एक्शन का पैकेज देखने को मिल जाता है.

अगर आप एक्शन फिल्मों के शौकीन है तो  इस फिल्म को जरूर देखिये |

#2 No Time to Die ( नो टाइम तो डाई)

सितंबर 2021 में रिलीज़ हुई ये फिल्म इस series को लगातार फॉलो करने वाले फैंस के लिए एक इमोशनल मौका भी था क्योंकि 2006 में कसीनो रॉयल्स फिल्म से जेम्स बॉन्ड बनने वाले डेनियल क्रेग इस फिल्म में आखिरी बार नज़र आने वाले थे | ये फिल्म जेम्स बॉन्ड सीरीज की पच्चीसवीं फिल्म है | इस फिल्म का निर्देशन Carrie Joji Fukunaga ने किया था.  इस फिल्म का बजट ढाई सौ मिलियन यू. एस. डॉलर्स का था |

ये फिल्म अब तक की मोस्ट अवेटेड (Most Awaited) हॉलीवुड फिल्मों में से एक थी | इसलिए इस फिल्म को हमने best hollywood movies 2021 in hindi में जगह दी है | भारत में भी इस सीरीज की अन्य फिल्में इतनी प्रचलित हुई थी कि मेकर्स को इसे हिंदी में भी रिलीज़ करना ही पड़ा.

इस फिल्म के बारे में एक हैरान कर देने वाली बात ये है कि ये फिल्म लम्बे समय से तैयार थी लेकिन कोरोना महामारी आने के बाद रिलीज़ नहीं हो पायी. अचंभे की बात ये थी कि इस फिल्म में विलेन भी खतरनाक वायरस फैला कर दुनिया को तबाह करने की साजिश रचता है. और उसी से दुनिया को बचाने के लिए रिटायर हो चुका जेम्स बॉन्ड वापसी करता है. अगर आपने ये फिल्म अभी तक नहीं देखी तो इसे जरूर देखिये डेनियल अपने दम पर आपको फिल्म के आखिर तक बाँधबाँध कर रखेंगे और ये फिल्म किसी भी कीमत पर आपको निराश नहीं करेगी |

#3  The Father ( दि फादर )

एंथोनी होपकिंग्स, ओलिविया कोलमैन, रुफस सेवल, ओलिविया विलियम्स, मार्क गैटिस और इमोजेन पुट्स पर फिल्माई गयी इस फिल्म का निर्देशन फ्लोरियन जेलनर ने किया है. इस फिल्म के डिजिटल राइट्स लायंस गेट प्ले (Lionsgate Play) नाम के ओटीटी प्लेटफॉर्म के पास थे. इसे 3 सितंबर को स्ट्रीम किया गया था. यह फिल्म Zeller द्वारा लिखित इसी सेम नाम के एक नाटक पर आधारित है. इस फिल्म की कहानी 83 साल के एक उम्र दराज व्यक्ति के इर्द गिर्द घूमती है जो डायमेंशिया से जूझ रहा था और पितृ सत्तात्मक सोच रखता है.

आज कल समाज और परिवार में जब एकल परिवारों (Nuclear Family) का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है ऐसे में अकेले पड़ गये बुज़ुर्गों की देखभाल पूरी दुनिया में इस समय बहुत संवेदनशील मामला है। इस उम्र में तमाम दिक़्क़तों के साथ अगर डिमेंशिया जैसा लाइलाज मानसिक बीमारी भी जुड़ जाए तो कठिनाई और बढ़ जाती है। ऑस्कर से सम्मानित फ़िल्म ‘द फ़ादर’  इसी बात को बेहद मार्मिक तरीके  से समझाती है।

इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले एंथोनी होपकिंग्स को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवार्ड भी मिला था.  83 साल के एंथनी हाॅपकिंस यह सम्मान पाने वाले सबसे बुज़ुर्ग सक्रिय अभिनेता हैं। फ़िल्म में उनके किरदार का नाम भी एंथनी ही है।

ये कहानी एंथोनी और उनकी बेटी एन के बीच रिश्ते की है. दोस्तों वैसे आप भले ही हॉलीवुड फिल्मों के कितने ही शौकीन ना हो लेकिन अपनेपन वाला फील तो आपको बॉलीवुड फिल्मों में ही आता होगा क्योंकि उनसे हम रिलेट कर पाते हैं. लेकिन इस फिल्म की एक अनोखी बात यही है कि विदेशी पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म होने के बावजूद आप इससे काफी हद तक रिलेट कर पायेंगे.

अगर अपने ये फिल्म नहीं देखी तो इसे जरूर देखें. यकीन मानिये एंथोनी की एक्टिंग आपको फिल्म का और अभिनेता के तौर पर उनका मुरीद बना देगी और आप मान लेंगे कि इस फिल्म को best hollywood movies 2021 in hindi में जगह मिलनी ही चाहिए थी |

#4  Dune (डून) – Best Hollywood Movies 2021 in Hindi

काफी समय तक दर्शकों के बीच चर्चा में रहने के बाद हॉलीवुड फिल्म ‘Dune’ अक्टूबर 2021 में भारतीय सिनेमा घरों में रिलीज़ हुई. रिलीज़ के पहले दिन ही इस फिल्म ने जबरदस्त सुर्खियाँ बटोरी थी.  लगभग दो घंटे पैंतीस मिनट लंबी इस साइंस फिक्शन और एडवेंचर फिल्म ने पहले दिन ही दर्शकों का मन मोह लिया था.

इस फिल्म की कहानी 1965 में आये फ्रैंक हरबेर्ट (Frank Herbert) के उपन्यास की कहानी पर आधारित है. इस फिल्म का Hero पॉल अक्सर एक ग्रह के बारे में सपने देखता था. इस ग्रह का नाम Arrakis था. पॉल की माँ जेसिका ये उम्मीद करती है कि उसका बेटा आगे चलकर Bene Gesserit समूह का मसीहा बन जाएगा.

पॉल के पिता को एक साजिश के तहत Arrakis ग्रह का अधिकार सौंपा जाता है. और इसी आधार पर ये कहानी आगे बढ़ती है. ये फिल्म एक साइंस फिक्शन होते हुए भी आपको कई तरह की ह्यूमन फीलिंग्स का एहसास करा देती है. साथ वी एफ एक्स इफेक्ट्स ( VFX effects ) का इस्तेमाल इसके scenes को और भी ज्यादा अट्रैक्तिव बना देता है |

#5  Enchanto  (एनकान्टो)

Top hollywood movies 2021 में एक और ऑस्कर अवार्ड विनिंग फिल्म का नाम है | इस फिल्म के निर्माता वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स और वॉल्ट डिज्नी एनीमेशन स्टूडियोज हैं.  इस फिल्म में कलाकारों की भूमिका में हैं-  स्टीफैनीस बीएट्रिज , मारिका सेसिलिया बोतेरा, डिएन गुएरेरो , एंडी सेपीडा , जॉन लेग्यूइजामो और जेसिका डारो.

दोस्तों एनकान्टो उस बच्चे की कहानी है जो अपने परिवार की नज़रों में तो गैर जिम्मेदार होता है लेकिन फिर भी  तमाम ताने और उलहना सुनने के बाद भी वो परिवार के लिए कुछ भी करने को तैयार होता है. इस कहानी की लीड मिराबेल की कहानी भी कुछ ऐसी है उसके परिवार में हर किसी के पास कोई न कोई जादू था लेकिन सिर्फ मिरबेल के पास कोई जादुई शक्ति नहीं थी. इस फिल्म को आकर्षक बनाने में इसके अनिमेशन और म्युजिक का बहुत बड़ा हाथ है. एक सिंपल सी कहानी वाली ये फिल्म अपने अनिमेशन के दम पर खास बन जाती है. इसे देखते समय आपको लगेगा ही नहीं आप कंप्यूटर द्वारा बनाई गयी एक अनिमेशन फिल्म देख रहे हैं. इस फिल्म के अनिमेशन के लिए ही इसे ऑस्कर अवार्ड भी दिया गया था.

क्या आप भी इस बात से सहमत हैं कि अब वो दौर आ गया है जब अनिमेशन फिल्में सिर्फ बच्चों तक सीमित नहीं रही.

#6  Spiral:  From The Book of Saw (स्पाइरल : फ्रॉम दि बुक ऑफ सॉ)

क्रिस रॉक, मैक्स मिगहेला,  समुअल जैक्सन, मरिसोल निकोलस स्टारर ये फिल्म एक थ्रिलर

हॉरर फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन डारेन लाइन ने किया है. इस फिल्म की कहानी लिखी है जोश स्टोलबर्ग और पीटर गोल्ड फिंगर ने. यह सॉ फिल्म सीरीज की नौवीं फिल्म है.

 ये फिल्म एक रिस्पेक्टेड पुलिस अफसर की कहानी है. जो एक मर्डर केस सॉल्व करने जाता है और अपने ही पास्ट की कई रहस्यों में उलझ जाता है. अगर आप लम्बे समय से एक हॉरर फिल्म देखने की सोच रहे थे तो इसे जरूर देखें. ये फिल्म जाहिर तौर पर आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी.

ये पूरी फिल्म Netflix पर हिंदी में उपलब्ध है आप वहाँ इसे देख सकते हैं.

#7 Free Guy

वीडियो गेम के ऊपर हम पहले भी बहुत सारे आर्टिकल लिख चुके है। अगर अपने कभी वीडियो गेम खेला हो तो गेम में मैं किरदार होते हैं, विलियन होते हैं, बड़ी बड़ी बिल्डिंगस होती हैं और भी बहुत कुछ। पर हमारा ध्यान कभी गेम में मौजूद साइड किरदारों पर नहीं जाता। जो लोग गेम में रस्ते पर चल रहे होते हैं या बिना वजह किसी गाड़ी से टकरा कर मारे जाते हैं।

इन साइड किरदारों को गेम में फ़िलर के रूप में बनाया जाता है। पर क्या अपने कभी सोचा है के अगर कोई साइड किरदार अचानक जी उठे और वो गेम का एक अहम हिस्सा बन जाये ?

फ्री गाए फिल्म ऐसे ही एक साइड किरदार की कहानी है जो किसी गेम ग्लिच की वजह से जी उठता है और फिर गेम के अंदर क्या क्या होता है वो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। बेहतरीन VFX , कहानी और कॉमेडी के लिए ये फील्म जरूर देखें। 

#8 द टुमारो वॉर 

अमेज़ॉन प्राइम पर ये फिल्म रिलीज़ हुई और ये टाइम ट्रेवल पर बनी है जो अनोखी होने के साथ साथ शानदार है। सेना की एक स्पेशल टुकड़ी भविष्य से आने वाले एलियन्स से बचने के लिए आम नागरिकों को युद्ध के लिए त्यार करती है और उन्हें एक खास तरह के यंत्र से भविष्य में भेजती है।

आम नागरिक जिन्हे लड़ाई का कोई अनुभव नहीं है वो उन खतरनाक एलियन जीव से कैसे बचेंगे ये देखने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी। ये फिल्म एक्शन, थ्रिल से भरी हुई है जो आपको फिल्म के बीच से उठकर जाने नहीं देगा। इस फिल्म में एक्शन के साथ साथ एक पिता और बेटी के रिश्ते को भी बखूबी दिखाया है। 

#9 द ग्रीन नाइट 

एक महान राजा ऑर्थर का राज्य खत्म होने वाला है क्योंकि वो अब इतना बुज़ुर्ग हो चूका है के अब शाशन कर नहीं सकता तो इस लिए वो अपने भतीजे गाविन को राजपाठ देना चाहता है पर राज्य लेना इतना आसान नहीं। गाविन को कुछ चुनौतियों को पूरा करना होगा और एक राजा बनने के लिए जरूरी 5 जरूरी शर्तों पर खरा उतरना होगा।

क्या गाविन उनको पूरा कर पायेगा और क्या वो ये साबित कर पायेगा के वो इस गद्दी का असली हकदार है ? इस फिल्म की कहानी और उसे पेश करने का तरीका बहुत लाजवाब है जो शायद अपने किसी और फिल्म में न देखा हो।

महान राजा आर्थर के समय को बहुत अच्छी तरह दिखाया है और इसमें गाविन का किरदार देव पटेल ने निभाया है और देव पटेल ने अपने किरदार को इस फिल्म में जीवित किया है। ये फिल्म 14 वीं शताब्दी में लिखी गयी एक कविता Sir Gawain and the Green Knight से प्रेरित है। 

#10 गॉडजिला vs कोंग

ये फिल्म निजी तौर पर मेरी पसंदीदा फिल्म है 2021 की। भारी भरकम VFX , शानदार कहानी और लाजवाब बैकग्राउंड म्यूजिक और क्या चाहिए। 

कई सालों बाद फिर से गॉडजिला ने एक रिसर्च सेंटर पर हमला कर दिया है जिससे कई लोग मारे गए और उस गॉडजिला को रोकने के लिए उसके बराबर ही ताकत वाले कोंग को लाया जाता है और दोनों में भयंकर युद्ध होता है।

इस फिल्म का VFX देखकर आपको ऐसा लगेगा आप किसी दूसरी ही दुनिया में पहुंच गए हो। फिल्म में बहुत सारे ट्विस्ट और उतर चढ़ाव हैं जिसकी वजह से कहानी और भी जानदार हो जाती है। आखिर में गॉडजिला जीतता है या कोंग ये तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। पर आप एक बार ये फिल्म देखिये जरूर। 

#11 जैक स्नाइडर जस्टिस लीग 

इस साल DC फैंस का किया संघर्ष सफल हो गया। 2017 में जब जस्टिस लीग रिलीज़ हुई थी तो दर्शकों ने इसे पसंद नहीं किया। इस फिल्म को बनाने वाले जैक स्निडर की कोई निजी दिक्क्त के चलते उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी जिससे इस फिल्म को किसी और डायरेक्टर ने पूरा किया और जिसकी वजह से दर्शकों ने इसे पसंद नहीं किया।

DC फैंस ने इंटरनेट पर बहुत सारे कैंपेन चलाये के जैक स्नाइडर की जस्टिस लीग को दोबारा लाया जाए और कई सालों के संघर्ष के बाद 2021 में जैक स्नाइडर की जस्टिस लीग रिलीज़ हुई और इसने पहले ही दिन धुआंधार कमाई कर के रिकॉर्ड तोड़ दिए। 

दर्शकों ने इसे बहुत पसंद किया क्योंकि जैक स्नाइडर के काम करने का तरीका दूसरे डायरेक्टर से बिलकुल अलग है आप उनकी भले कोई भी फिल्म देख लें। 

जस्टिस लीग 2021 अगर आपने नहीं देखी तो अपने इस साल बहुत कुछ मिस कर दिया। 

इसके इलावा Best Hollywood Movies 2021 in hindi में हम ब्लैक विडो, डोन्ट ब्रीथ 2, शांग चि, जंगल क्रूज, ओल्ड जैसी फिल्मों के नाम भी लेना चाहते हैं जिन्होंने हमें कंटेंट के साथ साथ मनोरंजन भी दिया। आप ने इन में से कौनसी फिल्म देखी है हमें जरूर बताएं। अगर कोई फिल्म मिस हो गयी है तो वो भी बताएं और पढ़ते रहिये हमारे दूसरे आर्टिकल्स।

ये भी पढ़ें:

Shubham

नमस्ते! मेरा नाम शुभम जैन है। मैं मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में रहता हूं और मैंने Physics में M. Sc. की है। मुझे साइंस से जुड़े फैक्ट्स, महान लोगों की जीवनियां और इतिहास से जुड़ी घटनाओं के बारे में लिखने का अनुभव है |

Leave a Comment