2021 की सबसे धांसू वेब सीरीज़ Best Hindi Web Series

कोरोना की महामारी के बाद जब सिनेमाघर बंद हो गए तब लोगों के मनोरंजन के साधन सीमित हो गए और इस समय सबसे ज्यादा चलन हुआ OTT प्लेटफॉर्म्स का। इस समय OTT प्लेटफॉर्म्स पर बहुत कमाल की फ़िल्में और वेब सीरीज रिलीज़ हुई जो कंटेंट से भरी हुई थी और उन सीरीज ने मनोरंजन जगत का रुख बदल दिया।

2020 और 2021 में बहुत सारी वेब सीरीज रिलीज़ हुई जो लोगों को बहुत पसंद आई। आज हम बात करने वाले है 2021 में आयी उन वेब सीरीज की जिन्होंने OTT प्लेटफॉर्म्स पर तो धमाल मचा दिया और साथ के साथ दर्शकों को बहुत अच्छे विषयों पर बहुत अच्छी चीजें देखने को मिली। ये लिस्ट हमारी निजी पसंद पर आधारित है हो सकता है आपको इन में से कोई सीरीज न पसंद हो। 

Best Hindi Web Series of 2021

Best Hindi Web Series of 2021
Best Hindi Web Series of 2021

स्पेशल ओप्स 1.5

इस साल हॉटस्टार पर स्पेशल ऑप्स का दूसरा सीजन आया।  स्पेशल ओप्स एक स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज़ है जिसमें के के मेनोन हमे हिम्मत सिंह की मुख्य भूमिका में नज़र आये थे और उनके साथ बॉलीवुड के सबसे अंडर एस्टिमेट एक्टर विनय पाठक भी नज़र आये।

इस शो के पहले सीजन को बहुत पसंद किए पहले सीजन में हमे हिम्मत सिंह जो रॉ का एक अफसर है वो कैसे एक बड़े आतंकी हमले को रोकता है उसकी कहानी है और इसके दूसरे सीजन में हमे हिम्मत सिंह की कहानी दिखाई है के हिम्मत सिंह आखिर इतना बहादुर कैसे बना और उसने क्या क्या सहा है। आपको के के मेनन और विनय पाठक की दमदार केमिस्ट्री और शानदार एक्टिंग के लिए ये सीरीज़ देखनी चाहिए। 

ब्रीथ अंडर द शैडो 

अमेज़न प्राइम पर ब्रीथ का पहला सीजन रिलीज़ हुआ जिसमें हमे आर माधवन और अमित साध नज़र आये थे। ये शो बहुत हिट हुआ था और इसी साल इसका दूसरा सीजन ब्रीथ अंडर द शैडो रिलीज़ हुआ जिसमें हमे अभिषेक बच्चन, अमित साध नज़र आये। 

अभिषेक बच्चन एक साइकोलॉजी के डॉक्टर हैं पर वो खुद एक बीमारी से ग्रस्त होते है।  वो होती है मल्टीपल पर्सनालिटी डिसऑर्डर। इस बीमारी में मरीज एक ही साथ कई ज़िंदगियाँ जीता है और इसके बारे में उसे पता नहीं चलता। 

अभिषेक बच्चन कैसे खुद ही खुद से क्राइम करवाता है उसकी छान बीन अमित साध करता है। ये सीरीज़ आपको आखिर तक बांधे रखती है और ये सीरीज़ एक ऐसे मोड़ पर खत्म होती है जहां से कई रस्ते निकलते हैं। 

अगर आप अभिषेक बच्चन को दूसरे एक्टर्स से काम आंकते हो तो एक बार ये सीरीज़ देख लीजिये। अभिषेक बच्चन की दमदार एक्टिंग आपको फैन बना लेगी। अगर अभी तक अपने ये सीरीज़ नहीं देखी तो देख डालिये। 

स्कैम 1992

इस साल की सबसे ज्यादा चर्चित और हिट वेब सीरीज़ रही स्कैम 1992। हमारे देश में 1991-1992 के समय लगभग 500 करोड़ का स्कैम हुआ था जिस्मने उस समय भारतीय अर्थ व्यवस्था को हिला दिया था। हर्षद मेहता स्टॉक मार्केट के बहुत बड़े दलाल थे जिन्हे स्टॉक मार्किट का बिग बुल भी कहा जाता है।

हर्षद के कहने पर ही स्टॉक ऊपर से नीचे जाते थे। इस सीरीज़ में हमे उस स्कैम के बारे में बताया है, हर्षद मेहता के जीवन के बारे में बताया है के वो कैसे एक मध्य वर्गीय परिवार से उठ कर देश का सबसे बड़ा घोटाला करने वाले बने। इस सीरीज़ को सोनी लिव पर रिलीज़ किया गया था।

इस सीरीज़ में हर्षद मेहता का किरदार निभाने वाले प्रतीक गाँधी इस सीरीज़ के बाद हरेक दिल में बस गए। इस सीरीज़ का इतना बड़ा हिट होने का मुख्य कारण प्रतीक गाँधी की एक्टिंग है। अगर अपने अभी तक ये सीरीज़ नहीं देखी तो अपने इस साल का सबसे बेहतर कंटेंट मिस कर दिया है। 

टब्बर 

एक इंसान अपने परिवार के लिए क्या क्या कर सकता है इस बात का अंदाज़ा आपको ये सीरीज़ देख कर लगेगा।  ये सीरीज़ भी सोनी लिव पर रिलीज़ हुई थी और इसमें पवन मल्होत्रा, रणबीर शौरी, सुप्रिया पाठक हमें अहम भूमिका में नज़र आते हैं।

ये एक क्राइम थ्रिलर सीरीज़ है जिसमें दोनों ही चीजें क्राइम और थ्रिलर भर भर के है जो आपको एक मिनट के लिए भी ध्यान सीरीज़ से हटाने नहीं देते। पवन मल्होत्रा एक्टिंग के किस स्तर तक जा सकते हैं वो आप इस सीरीज़ में देख सकते हैं। दमदार स्टोरी, एक्टिंग, और खास कर क्लाइमेक्स के लिए ये सीरीज़ जरूर देखें। 

फॅमिली मैन 2 

देश के साथ साथ परिवार को भी संभालना है ये दोनों काम एक साथ कैसे करने हैं ये हमें श्रीकांत तिवारी अच्छे से बता सकता है और सीखा सकता है। आप अभी भी नहीं समझे हम बात कर रहे हैं फॅमिली मैन सीजन 2 की जिसमें बॉलीवुड के सबसे खतरनाक एक्टर मनोज तिवारी हमें श्रीकांत की भूमिका में नज़र आते हैं।

परिवार को सभी खुशियां देने के लिए श्रीकांत अपनी रॉ की नौकरी छोड़ देता है और एक प्राइवेट कम्पनी में 9 से 5 वाली नौकरी करके खुश रहने की कोशिश करता है पर जब देश पर संकट आता है, जब सूत्रों से पता चलता है के कुछ बाहरी लोग हमारे देश को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं तो श्रीकांत अपनी पुरानी रॉ वाली नौकरी में वापिस आ जाता है और फिर वो कैसे अपने फ़र्ज़ और परिवार को बैलेंस करता है |

ये आपको सीरीज़ देख कर ही पता चलेगा। मनोज वाजपाई की दमदार एक्टिंग के साथ साथ सीरीज़ में आने वाले ट्विस्ट और थ्रिल कर लिए ये सीरीज़ देख डालें। 

आर्य सीजन 2 

सुष्मिता सेन एक बार फिर से हॉटस्टार OTT पर वापिस आयी यही अपनी सीरीज़ आर्य के साथ। आर्य के पहले सीजन के हिट होने के बाद ही दूसरे सीजन को बनाने की बात हो गयी थी और दर्शक एक बहार फिर से सुष्मिता सेन को एक दमदार किरदार में देखना चाहते थे। आर्य का दूसरा सीजन भी हॉटस्टार पर रिलीज़ हुआ है और ये दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। सुष्मिता सेन एक दमदार एक्टर हैं ये उन्होंने साबित कर दिया है। सीरीज़ की कहानी, डायरेक्शन और सुष्मिता सेन का एक अलग रूप देखने के लिए ये सीरीज़ जरूर देखें। 

ये तो थी वो Best Hindi Web Series of 2021 जो निजी तौर पर हमे बहुत पसंद है इनके इलावा भी और भी बहुत सारी सीरीज़ आयी हैं जो अच्छी तो थी पर इस लिस्ट में आने जितनी भी अच्छी नहीं थी। आपको इन में से कौन सी सीरीज़ अच्छी लगी हमें जरूर बताएं। अगर कोई नाम हमसे मिस हो गया हो तो वो भी बताएं।

Rahul Sharma

हमारा नाम है राहुल,अपने सुना ही होगा। रहने वाले हैं पटियाला के। नाजायज़ व्हट्सऐप्प शेयर करने की उम्र में, कलम और कीबोर्ड से खेल रहे हैं। लिखने पर सरकार कोई टैक्स नहीं लगाती है, शौक़ सिर्फ़ कलाकारी का रहा है, जिसे हम समय-समय पर व्यंग्य, आर्टिकल, बायोग्राफीज़ इत्यादि के ज़रिए पूरा कर लेते हैं | हमारी प्रेरणा आरक्षित नहीं है। कोई भी सजीव निर्जीव हमें प्रेरित कर सकती है। जीवन में यही सुख है के दिमाग काबू में है और साँसे चल रही है, बाकी आज कल का ज़माना तो पता ही है |

Leave a Comment