अगर आप भूतकाल में जाकर कुछ बदल सकते किसी घटना को बदल सकते तो वो कौन सी घटना होगी ? ये सवाल जितना आम सा लगता है उतना ही उलझा हुआ और कठिन है पर क्या हो अगर ऐसा ही कोई सवाल आपको पूरे ब्रह्माण्ड में सबसे श्रेष्ठ बना दे तो?

1994 के समय जब मिस युनिवर्स की प्रतियोगिता चल रही थी तो ये सवाल सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय से पूछ गया था और यही वो सवाल था जिसने हमेशा के लिए सुष्मिता सेन की ज़िंदगी को बदल दिया था।
सुष्मिता सेन पहली ऐसी भारतीय महिला है जिन्हे मिस युनिवर्स का ख़िताब मिला और ये उस समय के नौजवानों से लेकर आज के नौजवानों के दिलों पर काबू करे बैठी है। एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ ये एक समाज सेवी और एक मां भी हैं। आज हम आपको सुष्मिता सेन से जुडी हर एक बात बताएंगे।
सुष्मिता सेन का फ़िल्मी सफर Sushmita Sen Biography in Hindi
सुष्मिता सेन का जन्म 19 नवम्बर 1975 को हैदराबाद में एक बंगाली बैद्या परिवार में हुआ। इनके पिता जी भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर थे और उनका नाम शुबीर सेन और सुष्मिता सेन की माता जी सुभ्रा सेन ज्वेलरी डिज़ाइनर हैं और इनके दुबई में ज्वेलरी स्टोर है। सुष्मिता सेन ने अपनी स्कूली पढ़ाई वायुसेना गोल्डन जयंती संस्थान दिल्ली से और सेंट एन हाई स्कूल सिकंदराबाद से की थी।
एक जवाब ने बदल दी ज़िंदगी
सुष्मिता सेन मॉडलिंग जगत में बहुत पहले से ही एक्टिव थी।1994 में सुष्मिता सेन ने फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया और फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का ख़िताब जीता। इसी साल सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने सर पहना। इस प्रतियोगिता में सुष्मिता सेन के साथ ऐश्वर्या राय भी थी और फाइनल में पहुंचने पर इन दोनों से एक सवाल पूछा गया के अगर भूतकाल में जाकर आप किसी घटना को बदल सकते तो वो कोनसी घटना होती ?
इसपर ऐश्वर्या ने जवाब दिया के वो अपने जन्म का समय बदलती जबकि सुष्मिता सेन का जवाब था इंदिरा गांधी की मृत्यु।
सुष्मिता सेन के इस जवाब ने उन्हें मिस यूनिवर्स का ख़िताब दे दिया और वो पहली भारतीय महिला बनी जिसे ये ख़िताब मिला।
इसके बाद सुष्मिता सेन का करियर चमक पड़ा और इन्हे फिल्मों के ऑफर आने शुरू हो गए।
1996 में सुष्मिता सेन ने बॉलीवुड में कदम रखा फिल्म दस्तक से जिसमें उन्होंने शरद कपूर के साथ काम किया इसके बाद 1997 में रत्चागन नाम की एक तमिल फिल्म में भी काम किया। ये फिल्मे पर्दे पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पायी।
इसके 2 सालों बाद डेविड धवन द्वारा बनाई फिल्म बीवी नंबर 1 में काम किया जिसमे इनके साथ सलमान खान थे और ये फिल्म बहुत बड़ी हिट हुई और इसके बाद तो सुष्मिता सेन के पास फिल्मों का ढेर लग गया।
सुष्मिता सेन ने सिर्फ तुम, बस इतना सा ख्वाब है, आंखें, तुमको ना भूल पायेंगे, फ़िलहाल, मैं हूं ना, पैसा वसूल, चिंगारी, मैंने प्यार क्यों किया?, बेवफा, किसना:द वारियर पोएट, जिंदगी रॉक्स, कर्मा और होली, दूल्हा मिल गया, नो प्रोबल्म जैसी फिल्मों में काम किया और हमेशा अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है।
मैं हूँ ना फिल्म से सुष्मिता सेन नेशनल क्रश बन गयी थी।
इसके इलावा सुष्मिता सेन ने आर्य नाम की वेब सीरीज में भी काम किया है और इसमें सुष्मिता सेन की एक्टिंग देखकर सब लोग दंग रह गए थे। ये सीरीज इतनी बड़ी हिट साबित हुई के अब इसका दूसरा सीज़न भी आ रहा है।
2016 में हुई 65वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सुष्मिता सेन वहां बैठे जजों में से एक थी।
अविवाहित मां
सुष्मिता सेन का नाम बहुत बार विक्रम भट्ट ,वसीम अकरम, रणदीप हुड्डा, सब्बीर भाटिया, इम्तियाज़ खत्री जैसे लोगों से नाम जुड़ता रहा है पर हम आपको बता दें के सुष्मिता सेन ने आज तक किसी के साथ भी शादी नहीं की।
सुष्मिता सेन आज भी अविवाहित हैं पर इन्होने 2 बेटियों को गोद लिया हुआ है जिनके नाम रानी सेन और अलीशा सेन हैं।
मदर टेरेसा पुरस्कार
सुष्मिता सेन को उनकी फिल्मों के लिए बहुत बार पुरस्कार मिले हैं। सुष्मिता सेन एक्टिंग के साथ साथ समाज सेवा का काम भी करती हैं जिसकी वजह से भी उन्हें पुरस्कार दिए गए हैं।
बीवी नंबर 1 फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवार्ड 2000 में मिला और इसी फिल्म के लिए स्टार स्क्रीन अवार्ड, आइफा अवार्ड, ज़ी सिने अवार्ड मिला।
2003 में फ़िलहाल फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का ज़ी सिने अवार्ड मिला।
बॉलीवुड में कामयाबी हासिल करने के लिए 2006 में राजीव गांधी अवार्ड और 2013 में सामाजिक न्याय के लिए मदर टेरेसा अवार्ड मिला।
ये भी पढ़ें:
सुष्मिता सेन से जुड़े अन्य तथ्य Facts about Sushmita Sen
- सुष्मिता सेन को अलग अलग नामों से भी जाना जाता है जैसे शुश और टीटो।
- जब सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में थी और उन्होंने ये खताब जीता था उस समय सुष्मिता ने जुराबों से बने दस्ताने पहने थे और बजाय किसी महंगी पोशाक के, सुष्मिता ने अपनी मां के द्वारा बनाया हुआ गाउन पहना था।
- रानी को गोद लेने के लिए सुष्मिता ने बहुत लम्बी लड़ाई लड़ी थी। और जब अलीशा को सुष्मिता ने गोद लिया था उस उस समय केवल 3 महीने की थी।
- सुष्मिता ने 16 साल की उम्र में अंग्रेजी पढ़ना शुरू किया था क्योंकि बचपन से ही इनकी पढ़ाई हिंदी मेडिअम वाले स्कूल में हुई थी।
- सुष्मिता ने जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन और इंग्लिश ऑनर्स किया था।
- जैसे हम पहले ही बता चुके हैं के सुष्मिता ने अभी तक शादी नहीं की है और इनका नाम कई बार अलग अलग लोगों के साथ जोड़ा गया हैं, सुष्मिता अपने इस फैसले से खुश है। वो सिंगल मदर होने पर गर्व महसूस करती हैं और अपनी बेटीयों का खास ध्यान रखती हैं और उन्हें इस बात का एहसास नहीं होने देती के वो गोद ली हुई है।
- सुष्मिता सेन काफी समय तक फ़िल्मी दुनिया से दूर रही थी और कुछ समय पहले ही एक वेब सीरीज से वापसी की और लोगों के सुष्मिता सेन का एक अलग अंदाज़ उस सीरीज में देखा और बहुत पसंद किया। सुष्मिता सेन मीडिया से भी दूर रहना पसंद करती है और अपनी बेटीयों को भी दूर रखती है।
तो ये तो थी जानकारी सुष्मिता सेन के बारे में।
ऐसी ही और मज़ेदार जानकारियां हासिल करने के लिए पढ़ते रहिये https://www.ajabgajabfacts.com/