हर लड़के का क्रश दिशा पटानी Disha Patani Biography in Hindi

एम् एस धोनी फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली दिशा पटानी आज हर एक लड़के का क्रश बन गयी है। आज दिशा के लाखों नहीं बल्कि करोड़ों फैन है।

Disha Patani Instagram
(Image: Instagram)

दिशा पटानी ने एप करियर की शुरुआत 2015 में एक तेलुगु फिल्म लोफर से की और दिशा ने बड़े पर्दे पर आते ही अपना एक अलग फैन बेस बना लिया।

इसके बाद दिशा ने बहुत सारी फ़िल्में की और जिनमे से बहुत सारी फिल्मे बहुत बड़ी हिट साबित भी हुई। दिशा पाटनी करण जौहर की नई फिल्म योद्धा को लेकर चर्चा में हैं | दिशा ने ट्वीट कर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है |

दिशा पटानी आज बॉलीवुड में एक अच्छा मुकाम हासिल कर चुकी है और यही सही समय है बॉलीवुड की इस खूबसूरत एक्ट्रेस दिशा पटानी के बारे में और अधिक जानने का।

कौन है दिशा पटानी? Disha Patani Biography in Hindi

दिशा पटानी मूल रूप से उत्तराखंड की है पर दिशा का जन्म बरेली में हुआ था। दिशा का जन्म जून 1992 में हुआ था और दिशा के पिता जी उत्तर प्रदेश पुलिस में DSP के पद पर हैं।

दिशा की एक बड़ी बहन है जिसका नाम खुशबू पटानी है और वो भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट है और दिशा का छोटा भाई सूर्यांश है जो अभी पढ़ाई कर रहा है। 

Disha Patani Biography in Hindi
Disha Patani Biography in Hindi

दिशा ने अपनी पढ़ाई बरेली के स्कूल से ही की थी और आगे की पढ़ाई करने के लिए दिशा ने लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करने के लिए दाखिला लिया। अभी दिशा ने एक साल ही पढ़ाई की थी के दिशा को मॉडलिंग का जूनून पैदा हो गया और अगले ही साल दिशा ने मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए पढ़ाई छोड़ दी। 

2013 में दिशा ने मिस इंदौर की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और इसके अलावा फेमिना मिस इंडिया इंदौर में भी हिस्सा लिया दिशा इस प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर अप आई। 

कैसे बना फ़िल्मी करियर 

पढ़ाई छोड़ने के बाद और फेमिना मिस इंदौर में जीतने के बाद दिशा ने विज्ञापनों में काम करना शुरू किया और दिशा ने बहुत सारे विज्ञापन किये पर एक चॉकलेट ब्रांड डेरी मिल्क के लिए किया विज्ञापन बहुत प्रसिद्ध हुआ और उसने दिशा को रातों रात स्टार बना दिया।

इसके बाद दिशा को एक तेलुगु फिल्म लोफर का ऑफर आया जिसमे उसके साथ साउथ के प्रसिद्ध एक्टर वरुण तेज होने वाले थे। दिशा ने वो ऑफर स्वीकार कर लिया और 2015 में दिशा की पहली फिल्म रिलीज़ हुई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की और अगले ही साल 2016 में दिशा को बॉलीवुड से भी न्योता आ गया।

मशहूर क्रिकेटर महेन्दर सिंह धोनी के जीवन पर बन रही फिल्म एम् एस धोनी का ऑफर आया जिसमे दिशा के साथ सुशांत सिंह राजपूत काम क्र रहे थे। ये फिल्म भी एक बड़ी हिट साबित हुई और सब लोगों ने दिशा के काम को काफी पसंद किया। 

रीजनल या बॉलीवुड ही नहीं बल्कि दिशा ने चाइनीस फिल्म में भी काम किया। 2017 में कुंग फु योग नाम की एक चाइनीस मल्टीलैंग्वेज फिल्म रिलीज़ हुई जिसमे मशहूर एक्टर जैकी चैन के साथ साथ सोनू सूद भी थे। इस फिल्म को दोनों देशों के लोगों ने काफी पसंद किया। 

इसके इलावा दिशा ने बाघी 2, राधे, भारत, मलंग जैसी फिल्मों में काम किया और दिशा की आने वाले समय में भी काफी फ़िल्में आ रही हैं जिनमे एक विलन 2, योद्धा, मूवीज का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें:

दिशा पटानी के चर्चे 

दिशा पटानी हमेशा किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में रहती है। ऐसा एक बार नहीं हुआ बल्कि कई बार तो दिशा को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा चुका है।

हालांकि दिशा अपने सोशल मीडिया पर हमेशा खुशनुमा सेल्फी, अपने वर्कआउट से संबंधित फोटो, या शूटिंग के समय की तस्वीरें या ऐसे ही पॉजिटिव चीजें ही अपलोड करती है जिसकी वजह से दिशा के फैंस के बीच उसकी एक पॉजिटिव इमेज बनी हुई है पर जब दिशा कुछ अटपटे बयान दे देती है ये कुछ ऐसा कर देती है जो फैंस को पसंद नहीं तो उन्हीं लोगों द्वारा ट्रोल भी की जाती है। 

दिशा सबसे पहली बार चर्चा में आई अपनी उम्र को लेकर। एक इंटरव्यू में दिशा ने अपनी जन्म की तारीख जून 1992 बताई तो एक जगह जुलाई 1995। 

भारत फिल्म के दौरान दिशा ने खुद को सलमान खान से बहुत छोटा बताया। दिशा ने कहा के उन्होंने ये रोल इसलिए लिया क्योंकि ऐसे मौके बार बार नहीं मिलते। 

दिशा दूसरी बार तक चर्चा में आयी जब उसने अपने बॉयफ्रेंड पार्थ समथान के ब्रेकउप के समय। दिशा ने पार्थ के साथ ब्रेकअप कर लिए ये कह कर के पार्थ ने दिशा को धोखा दिया क्योंकि पार्थ के संबंध एक प्रोडूसर विकास गुप्ता के साथ हैं और पार्थ एक समलैंगिक है। दिशा के इस बयान ने काफी लोगों को नराज़ कर दिया था। 

कुछ समय पहले दिशा पटानी ने ऋतिक रोशन के साथ काम करने से मना कर दिया। दिशा ने एक रिपोर्ट में बताया के दिशा ऋतिक से 18 साल छोटी है और ऋतिक रोशन ने दिशा के साथ छेड़खानी की और दिशा को डेट पर जाने के लिए पूछा, जो दिशा को पसंद नहीं आया जिसकी वजह से वो ऋतिक के साथ फिल्म नहीं करना चाहती। ऋतिक रोशन ने इसे बिलकुल ही नकार दिया है। 

दिशा पटानी के पास 2 कुत्ते है जिनके नाम बेल्ला और गोकु हैं। जब दिशा ने सोशल मीडिया पर गोकु के साथ फोटो अपलोड की तो लोगों ने दिशा को ट्रोल किया और कुछ लोगों ने उस फोटो पर नाराज़गी जताई क्योंकि गोकु ड्रैगन बॉल ज़ी नाम के कार्टून का एक लेजेंड्री किरदार है। 

कुछ समय पहले दिशा ने सोशल मीडिया पर लॉन्जरी में कुछ फोटो अपलोड की थी जिसकी वजह से भी बहुत सारे लोगों ने दिशा को खूब ट्रोल किया था। 

टाइगर श्रॉफ और दिशा की दोस्ती

दिशा पटानी की मुलाकात टाइगर श्रॉफ से एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग पर हुई थी और वो मुलाकात एक गहरी दोस्ती में बदल गयी। आज दिशा और टाइगर के रिश्ते के बारे में पूरा बॉलीवुड और सभी फैंस जानते हैं।

टाइगर और दिशा को अक्सर एक साथ देखा जाता है और आने वाले समय में इनकी एक साथ काफी फ़िल्में भी आने वाली हैं पर टाइगर श्रॉफ और उसकी बहन कृष्णा दोनों के रिश्ते को बीएस एक दोस्त का रिश्ता बताती है और टाइगर उनके बारे में आती खबरों को एक अफवाह बताता है। अब सच्चाई क्या है ये तो वो ही जानते हैं। 

दिशा पटानी एक अच्छी एक्ट्रेस हैं और बॉलीवुड में ये काफी लम्बे समय तक रहने वाली हैं। दिशा अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखती हैं। आज दिशा ने अपनी मेहनत से बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बनाई है और वो भी बहुत कम समय में। हम दिशा पटानी को आने वाले समय में और भी अच्छी फिल्मों में देखना पसंद करेंगे।

Rahul Sharma

हमारा नाम है राहुल,अपने सुना ही होगा। रहने वाले हैं पटियाला के। नाजायज़ व्हट्सऐप्प शेयर करने की उम्र में, कलम और कीबोर्ड से खेल रहे हैं। लिखने पर सरकार कोई टैक्स नहीं लगाती है, शौक़ सिर्फ़ कलाकारी का रहा है, जिसे हम समय-समय पर व्यंग्य, आर्टिकल, बायोग्राफीज़ इत्यादि के ज़रिए पूरा कर लेते हैं | हमारी प्रेरणा आरक्षित नहीं है। कोई भी सजीव निर्जीव हमें प्रेरित कर सकती है। जीवन में यही सुख है के दिमाग काबू में है और साँसे चल रही है, बाकी आज कल का ज़माना तो पता ही है |

Leave a Comment