Brahmastra Movie facts in Hindi ब्रह्मास्त्र मूवी फैक्ट्स हिंदी

आगे साल यानी 2022 में बहुत बड़ी बड़ी फ़िल्में रिलीज़ होने वाली है जिनमे से एक फिल्म है ब्रह्मसत्र। जो पिछले 3 सालों से पुरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है इस फिल्म को अयान मुखर्जी बना रहे हैं और इसमें रणबीर कपूर, आलिआ भट्ट, अमिताभ बच्चन हमे नज़र आएंगे।

Brahmastra Movie Facts in Hindi
Brahmastra Movie Facts in Hindi

पहले ये फिल्म इसी साल रिलीज़ होनी थी पर कुछ कारणों की वजह से इसे अगले साल पर शिफ्ट कर दिया है। कुछ दिन पहले ही इस फिल्म का एक मोशन पोस्टर जारी किया था जिसे काफी मिले जुले रिव्यु मिले हैं।

जहाँ कुछ लोगों ने इसे पसंद किया और वही कुछ लोगों ने इसे बिलकुल भी पसंद नहीं किया। बड़े नाम फिल्म से जुड़े होने की वजह से लोगों के अंदर फिल्म के प्रति उत्सुकता और भी बढ़ गयी है। अपने क्या इसका फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर देखा है? अगर नहीं तो इत्मीनान से देखिये और इस आर्टिकल की मदद से जानिए कुछ अमेजिंग फैक्ट्स फिल्म ब्रह्मास्त्र के बारे में। 

क्या है ब्रह्मास्त्र की कहानी Brahmastra Movie Facts in Hindi

फिल्म की कहानी के बारे में अभी तक कुछ खास खुल कर नहीं आया है पर कहा जा रहा है के इस फिल्म में हमें 2 समय दिखाए जायेंगे एक तो जो वर्तमान है और दूसरा महाभारत का समय।

कहानी के कुछ हिंट के मुताबिक शिवा जो आज के समय में रहता है उसके सामने कुछ ऐसी विपप्तियाँ आ जाती है के उनसे निपटने के लिए उसे महाभारत काल में वापिस जा कर ब्रह्मास्त्र जैसे ताकतवर हथ्यार को चलाना सीखना पड़ता है और वो फिर वर्तमान समय में वापिस आकर दुश्मनों से निपटता है। 

इस फिल्म में हमें  हिन्दू माइथोलॉजी से जुडी कहानी देखने को मिलेगी। इस फिल्म में रणबीर कपूर हमें शिवा नाम के किरदार में नज़र आएंगे जिसके पास कुछ अनोखी शक्तियां हैं। रणबीर कपूर इस फिल्म में एक DJ का किरदार भी निभाएंगे। इस फिल्म की कहानी को इतना जोरदार बताया जा रहा है के इस लिए इसे 3 भागों में बनाया जायेगा। 

फिल्म से जुड़े हैं बड़े बड़े नाम 

ब्रह्मास्त्र फिल्म से बड़े बड़े नाम जुड़े हैं सबसे पहला रणबीर कपूर का जो इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहा है रणबीर कपूर के इलावा इसमें आलिआ भट्ट हमें ईशा के किरदार में नज़र आएगी जो वर्तमान समय की एक आम सी लड़की है।

इस फिल्म में हमें अमिताभ बच्चन, साउथ के सुपर स्टार नागार्जुन और मौनी रॉय भी नज़र आने वाली है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन जी भगवन ब्रह्मा के किरदार में दिखेंगे, डिंपल कपाड़िया देवी सरस्वती के रूप में, दिव्येंदु शर्मा कार्तिकेय के रूप में, नागार्जुन भगवन विष्णु के रूप में नज़र आएंगे। 

खास होगी ये फिल्म 

ऐसा बॉलीवुड में पहली बार हुआ था जब कुम्भ मेलेमें किसी फिल्म का लोगो रिलीज़ किया गया हो। 2019 के कुम्भ मेला में फिल्म की पूरी टीम के द्वारा ड्रोन्स की मदद से आसमान में ब्रह्मस्त्र फिल्म का लोगो रिलीज़ किया था। 

इस फिल्म के निर्देशक है अयान मुखर्जी जो इससे पहले रणबीर कपूर के साथ वेक अप सिड और ये जवानी है दीवानी जैसी फ़िल्में बना चुके हैं। इस फिल्म को कारन जोहर प्रोडूस कर रहे हैं और इस फिल्म का बजट 300 करोड़ से ऊपर का बताया जा रहा है इसे बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म भी बोला जा रहा है। इसके इतना बजट होने का मुख्य कारण इसके भारी भरकम VFX है और ये फिल्म 3D में रिलीज़ होगी। 

इस फिल्म की शूटिंग 2017 में शुरू हो गयी थी और यह फिल्म हमें इस साल देखने को मिल जाती पर फिल्म में अभी VFX का काम बाकी रह गया था जिस वजह से ये हमे अब अगले साल देखने को मिलेगी। इस फिल्म में मौनी रॉय नेगेटिव किरदार निभाने वाली है जो एक देखने वाली बात होगी के वो इस किरदार को किस हद तक सही निभा पाती है या नहीं। 

मिला जुला रहा रिएक्शन Brahmastra Movie facts in Hindi

2 दिन पहले ब्रह्मास्त्र फिल्म का मोशन पोसटर और रणबीर का फर्स्ट लुक जारी किया गया जिसपर लोगों का मिला जुला रिएक्शन रहा। कुछ लोगों ने इसे बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म कहा तो कुछ लोगों ने नकली VFX बोल कर फिल्म को नकार दिया।

रणबीर की लुक को भी लोगों ने कुछ खास पसंद नहीं किया क्योंकि जिस हिसाब से इस फिल्म की तारीफ की जा रही थी उस हिसाब से फर्स्ट लुक पोस्टर निकल कर नहीं आया। अब ये तो जब फिल्म रिलीज़ होगी तब ही पता चलेगा। 

तो बहुत सारी दिक्क्तों के बाद अब ये फाइनल हो गया है के ये फिल्म अगले साल सितम्बर में रिलीज़ होगी और फिल्म मेकर्स के मुताबिक ये बॉलीवुड की सबसे बड़ी VFX वाली और सबसे बड़ी फिल्म सीरीज होगी जिसे 3 भागों में बनाया जा रहा है। 

जब फिल्म रिलीज़ होगी तब ही पता चलेगा के इन बातों में कितना दम है और क्या दर्शक इसे पसंद कर पाएंगे या नहीं। क्योंकि लोगो को इस फिल्म से काफी उम्मीदें है।  ऐसे ही और मज़ेदार फैक्ट्स जानने के लिए पढ़ते रहिये ajabgajabfacts

Rahul Sharma

हमारा नाम है राहुल,अपने सुना ही होगा। रहने वाले हैं पटियाला के। नाजायज़ व्हट्सऐप्प शेयर करने की उम्र में, कलम और कीबोर्ड से खेल रहे हैं। लिखने पर सरकार कोई टैक्स नहीं लगाती है, शौक़ सिर्फ़ कलाकारी का रहा है, जिसे हम समय-समय पर व्यंग्य, आर्टिकल, बायोग्राफीज़ इत्यादि के ज़रिए पूरा कर लेते हैं | हमारी प्रेरणा आरक्षित नहीं है। कोई भी सजीव निर्जीव हमें प्रेरित कर सकती है। जीवन में यही सुख है के दिमाग काबू में है और साँसे चल रही है, बाकी आज कल का ज़माना तो पता ही है |

Leave a Comment