इस हफ्ते दिवाली पर मार्वल की ईटर्नल्स रिलीज़ हुई | ईटर्नल्स को पहले 2020 में ही रिलीज़ किया जाना था पर कोरोना के चलते थिएटर बंद रहे और फिल्म को पोस्टपोंड कर दिया था | बहुत कंबे इंतज़ार के बाद ये फिल्म रिलीज़ हुई और लोगों की भीड़ सिनेमाघरों में उमड़ पड़ी |
एक और मार्वल की फिल्म , और सिनेमाघरों में लगी दर्शकों की भीड़ | पर ये फिल्म ज्यादा देर तक दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में कामयाब नहीं | और मार्वल फिल्मों जैसा जादू इस में नहीं | पर ऐसा क्यों ? हम आपको विस्तार से बताएंगे |

इस फिल्म को ऐसा कह कर प्रमोट किया गया के ये एवेंजर्स एंडगेम के बाद की कहानी है और ये फिल्म मार्वल के फेज 5 की पहली फिल्म होगी जो आने वाली सभी मार्वल फिल्मों के भविष्य को तय करेगी और कहीं न कहीं उनकी कहानियों को प्रभावित करेगी |
फिल्म में 1 – 2 नहीं बल्कि 10 सुपरहेरो हैं ,जो धरती के लोगों को बचते नज़र आते हैं |
कौन है ईटर्नल्स :
लाखों साल पहले सेलेस्ट्रियल्स ने बनाया था , जो धरती पर जा कर धरती वासिओं की रक्षा करें क्योंकि धरती के लोगों को डेविएंट्स से खतरा है | लगभग 10 लाख सकल पहले , सेलेस्ट्रियल्स धरती पर आते हैं और यहां के लोगों पर कुछ एक्सपेरिमेंट करते हैं , जिनसे 2 तरह के नई प्रजातियां बनती है, एक इंसानों जैसे दिखने वाले जिन्हे ईटर्नल्स कहा जाता है और दूसरे बड़े भयानक मॉन्स्टर जैसे दिखने वाले डेविएंट्स | एटर्नल्स न ही इंसान है न ही एलियन , बल्कि ये एक तरह के भगवान है |
क्या है फिल्म की कहानी :
हज़ारों सालों से ईटर्नल्स इंसानो की रक्षा करते आये हैं तो ईटर्नल्स को लगता है के अब इंसानों को उन दानव डेविएंट्स से खतरा नहीं है , ईटर्नल्स करीब सात हज़ार साल से धरती पे रह रहे हैं , इंसानों के काम में बिना कोई तंग अड़ाए अपनी जिंदगी जी रहे हैं , पर इस बार , डेविएंट्स अचानक मानव जाती पर हमला कर देते है , ये इस बार पहले से ज्यादा ताकतवर है , ईटर्नल्स एक बार फिर से पूरी मानवजाति को बचने के लिए एकजुट होते हैं , यही इस फिल्म की कहानी है |
इतने सालों से गुमनाम जिंदगी जीते ईटर्नल्स की अपनी एक अलग कहानी है , हर कोई अपनी अलग जिंदगी जी रहा है | हरेक के अपने अलग तरीके हैं | फिल्म की पूरी कहानी इसके आस पास घूमती है |
फिल्म रिव्यु :
फिल्म का निर्देशन किया है क्लोए झाओ ने जिन्होंने इससे पहले नेमाडलैंड जैसी फिल्म को बनाया और ऑस्कर अवार्ड जीता | इस फिल्म में हॉलीवुड के साथ साथ एशिया के और अपने देश भारत के भी कलाकारों ने काम किया है | फिल्म में हमे जेमा चैन , रिचर्ड मैडन , कुमैल ननजियानी , डॉन ली , हरीश पटेल , सलमा हायक और एंजेलिना जोली जैसी एक्टर देखने को मिलते हैं |
फिल्म देखकर आपको ऐसा नहीं लगेगा के ये फिल्म फ्रेश है , बल्कि आपको ये फिल्म कई फिल्मों का मेल लगेगी , फ़्लैश , एक्स मैन , सुपरमैन जैसी फिल्मों की झलक आपको दिखेगी | कई लोगों के मुताबिक ये फिल्म मार्वल की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म है , पर ऐसा नहीं है , फिल्म कई जगह पर कमजोर नज़र आती है | फिल्म में एक्शन सीक्वेंस कम है , पर जितने भी है देखकर मज़ा आता है |
हालाँकि फिल्म मार्वल की है , पर फिर भी इसके अंदर समलैंगिकता को दिखाया है , और कई जगह पर कुछ सीन , बच्चों के लिए सही नहीं लगते |
फिल्म में ज्यादा फोकस एमोशनल्स पर किया गया है , सभी एक्टर्स ने बहुत खूब एक्टिंग की है और हर कोई अपने किरदार के साथ न्याय करता नज़र आता है |
फिल्म में ईटर्नल्स का 7000 साल का सफर दिखाया गया है , वो कैसे मसोपोटामिआ से लेकर बेबीलोन तक , फिर आज के समय में लंदन से लेकर मुंबई तक , सफर करते हैं और दुनिया को बचाते हैं , फिल्म बहुत सारी टाइम लाइन्स को समेटे हुए है , जो कई बार थोड़ा कन्फुसिंग लगता है |
फिल्म में भारत को बहुत अच्छे से दिखाया है , प्राचीन भारत के रेफ्रेंस आपको फिल्म में देखने को मिलेंगे | फिल्म में भारतीय एक्टर हरीश पटेल नज़र आते हैं , जिन्हे देखकर आपके चेहरे पर मुस्कराहट आ जाती है |
अगर आप मार्वल की फिल्मों को फॉलो केते हैं और मार्वल के बहुत बड़े फैन हैं तो ये फिल्म आपको थोड़ी निराश कर सकती है | मार्वल की फ़िल्में अपनी अच्छी कहानी , बेहतर एक्शन सीक्वेंस , और कॉमेडी टाइमिंग के लिए जानी जाती है , और इस फिल्म में आपको तीनों की कमी लगेगी |
फिल्म के अंदर 2 पोस्ट क्रेडिट सीन हैं | फिल्म का क्लाइमेक्स भी कुछ ज्यादा खास नहीं है , हो सकता है निर्माता ने अगले पार्ट के लिए इसे ऐसा छोड़ा हो | फिल्म के पोस्ट क्रेडिट सीन पूरी फिल्म की जान है जो आने वाली एटर्नल्स के हिंट छोड़ते है |
ये भी पढ़ें: Kurup Movie Review in Hindi
फिल्म देखें या न :
फिल्म को आप अच्छे एक्शन सीन , बेहतरीन म्यूजिक और अच्छी सिनेमेटोग्राफी के लिए देख सकते हैं | फिल्म में बेशक त्रुटियां है , पर फिल्म को जिस तरह शूट किया है , वो बहुत अच्छा है | इस वीकेंड सिनेमा में कुछ नया देखने के लिए या बॉलीवुड की वही घिसी पीटी कहानी देखने की बजाय ये फिल्म देख सकते हैं , पर फिल्म देखने से पहले , दिमाग में से मार्वल फिल्म वाली हवा निकल दीजिये नहीं तो आप निराश होंगे | एक बार फिल्म देखी जा सकती है |