सोनू सूद की आज कल बहुत प्रशंसा की जा रही है क्युकी उन्होंने कोरोना महामारी में बहुत से प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित उनके घर पहुँचने में मदद की है और साथ में उन्होंने कोरोना महामारी से लड़ रहे लोगो को अपना मुंबई हॉटेल भी रहने के लिए दिया | इस नेक काम को करने में उनकी पत्नी और उनके बच्चो में भी उनका साथ दिया ।
इसके अलावा उन्होंने केरला में फसे 177 मजदूरों को उनके घर पहुँचने में मदद की इसके लिए उन्होंने हवाई जहाज की व्यवस्था की जो उन्हें कोच्चि से भुबनेश्वर ले गए ।

साथ ही सोनू सूद ने हजारों प्रवासियों को रेल के माध्यम से उत्तरप्रदेश और बिहार भी पहुंचाया ।
व्यवसाय | एक्टर, मॉडल, प्रोडूसर |
हाइट | 185 से. मी., 6 फ़ीट |
प्रथम फिल्म | कल्ला झागर (1999) |
अन्य फिल्मे | शहीद ऐ आजम (2002), अरुंधति (2009) |
उनके काम के लिए उनके साथियो ने भी उनकी प्रशंसा की और सहयोग दिया | कुछ ही समय पहले, शिल्पा शेट्टी ने एक पोस्ट साझा किया जिसमे उन्होंने सोनू सूद के द्वारा प्रवासियों को उनके परिवारों से पुनः मिलाने के लिए जो कठोर मेहनत की, उसकी भूरि भूरि प्रशंसा की है |
सोनू की एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा की , “आप पर बहुत गर्व है”
Extremely proud of you, @SonuSood 🙏🏻🤗#leadbyexample #gratitude #hero #help pic.twitter.com/jZZ5MLOk4z
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) May 30, 2020
सोनू सूद का जीवन Sonu Sood Biography in Hindi
सोनू सूद जन्म दिनांक
सोनू सुध का जन्म 30 जुलाई 1973 को पंजाब के मोगा शहर में हुआ ईनके पिता का नाम शक्ति सागर सूद है जो की एक एंटरप्रेन्योर थे ओर ईनकी माता एक अध्यापिका थी सोनू सुध की दो बहने भी हैं ।
पढ़ाई
सोनू ने अपनी शुरुवाती पढाई मोगा पंजाब से ही की । अपनी उच्च शिक्षा के लिए वो नागपुर गए यहाँ उन्होंने यशवंतराव चव्हाण अभियांत्रिकी नागपुर से इलेक्ट्रानिक्स में इंजीनियरिंग की ।
शादी
सोनू सुध की शादी सोनाली से हुई, सोनू की मुलाकात सोनाली से तब हुई जब वे इंजीनियरिंग कर रहे थे जब दोस्ती प्यार में बदल गयी तो वे 25 सितम्बर 1996 को शादी के बंधन में बंध गए, सोनाली को जयादा लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं वे हमेशा कैमरा से बचने की कोशिश करती है |
सोनू ने बताया की सोनाली ने उनके मुश्किल दिनों में उनका पूरा साथ दिया और आज सोनाली उन पर गर्व भी महसूस करती हैं | सोनू सुध के दो लड़के भी है बड़े बेटे का नाम इशांत ओर छोटे बेटे का नाम अयान है ।
प्रसिद्ध फिल्मे
शहीदे-ए-आजम, युवा, चंद्रमुखी, आशिक बनाया आपने, जोधा अकबर, सिंह इज किंग, एक विवाह ऐसा भी, अरूंधति, दबंग, बुड्ढा होगा तेरा बाप, शूटआऊट एट वडाला, रमैया वस्तावैयया, आर राजकुमार, इंटरटेनमेंट, हैप्पी न्यू ईयर, गब्बर इज बैक, दबंग 3 आदि।
ये भी पढ़ें: हवा हवाई श्री देवी का फ़िल्मी सफर
फ़िल्मी करियर
उन्होंने अपने करियर के शुरुवाती दिनों में जीविका के मॉडल के रूप में काम किया लेकिन वे अभिनेता ही बन्ना चाहते थे जिसके लिए वे निरन्तर कोशिश करते रहे ।
- सोनू सूद ने अपने करियर की शुरुवात 1999 में एक तमिल फिल्म कल्ला झागर से की ।
- सोनू ने अपने हिंदी सिनेमा के करियर की शुरुवात साल 2000 में शहीद ऐ आजम से की जिसमे उन्होंने भगत सिंह का रोल निभाया ।
- टॉलीवूड में उन्होंने साल 2009 में कदम रखा ओर फिल्म अरुंधति में काम किया जिसके लिए उन्हें बेस्ट विलेन अवार्ड भी मिला ।
- सोनू ने ग्रेविएर मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता 1996 में भाग लिया लेकिन वे इस प्रतियोगिता को जीत नहीं पाए लेकिन 15 साल बाद ग्रेविएर ने सोनू को अपना ब्रांड अम्बैस्डर बनाया ।
- अरुंधति के लिए उन्हें आंध्र प्रदेश राज्य नंदी पुरस्कार भी दिया जा चुका है ।
- साल 2009 में ही आईफा और अप्सरा अवार्ड्स की तरफ से उन्हें बेस्ट एक्टर के लिए सम्मानित किया गया ।
- सोनू को दबंग फिल्म के लिए बेस्ट विलेन का अवार्ड भी आईफा द्वारा दिया गया ।
- 2012 में उन्हें बेस्ट विलेन का अवार्ड सीमा (SIIMA) भी दिया गया था ।
अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, सलमान खान जैसे बड़े अभिनेताओं के साथ काम कर चुके सोनू सूद को जैकी चैन के साथ काम करने का मौका भी मिला सोनू और जैकी चैन आने वाली फिल्म “कुंग फु योगा” में एक साथ काम कर रहे है