सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar kaun hai) भारत के इतिहास का ऐसा ठग है जिसकी कहानी बड़ी फ़िल्मी है और फिल्म जगत की एक बड़ी एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के साथ उसके रिश्ते बताए जा रहे हैं |
इस ठग के लोगों को लूटने के तरीके भी अनोखे हैं जैसे कि कोई आपको फ़ोन करके कहे
हेलो मैं इस इलाके के मेयर के बेटे का खास दोस्त हूँ और मेरे पास आपके लिए एक बहुत शानदार ऑफर है। मैं आपके पैसे कुछ ही दिन में डबल कर सकता हूँ या आपके पैसों को फिल्मों और दूसरे बड़े व्यापारों में इनवेस्ट करके उन्हें बढ़ा सकता हूँ और आप उसे पैसे दे देते हैं और आपको बाद में पता चलता है के वो तो एक ठग था।
सुनने में किसी फिल्म की कहानी जैसा लगता है पर ये कहानी नहीं हक़ीक़त है। हमारे देश में बड़े से बड़े ठग हुए हैं जिन्होंने न जाने कितने अजीब अजीब और क्रिएटिव तरीके ढूंढे हैं लोगों को ठगने के पर आज जिसकी हम बात कर रहे हैं वो है सुकेश चन्दरशेखर।
सुकेश की ठग्गी का सफर Sukesh Chandrasekhar Biography in Hindi

सुकेश का लोगो को ठगने का तरीका बड़ा सरल है। खुद को किसी बड़े इंसान से जोड़ कर आपका विश्वास जीतना और फिर आपके पैसे उड़ाना।
इससे पहले आपने सुकेश का नाम नहीं सुना होगा पर अभी कुछ देर से सुकेश मीडिया की टॉप हैडलाइन बना हुआ है।
आपने भी जब जैकलीन वाली खबर इंटरनेट या टीवी पर पढ़ी सुनी होगी तो आपके कानों में सुकेश का नाम आया होगा। आज इस आर्टिकल में आपको सुकेश की पूरी जीवन गाथा बताएंगे।
उम्र छोटी काम बड़े
सुकेश का जन्म 1989 में बंगलौर में हुआ था। सुकेश को बालाजी के नाम से भी जानते हैं। सुकेश ने ठगी की पहली वारदात 2005 में की और उसे गिरफ्तार कर लिया था। सुकेश ने खुद को उस समय के CM कुमारस्वामी के बेटे का दोस्त बताये और बंगलौर के एक परिवार से मिला और अपनी बातों में फंसा कर उनसे 1.14 करोड़ रुपए ठग लिए।
उस समय सुकेश की उम्र 17 वर्ष की थी। इसी तरह 2017 में सुकेश ने टीटीवी दिनाकरन से 50 करोड़ रुपए ऐंठ लिए थे। हुआ ये था के दिनाकरन जयललिता के समय का चुनाव चिन्ह लेना चाहते थे |
तो सुकेश ने खुद को चुनाव आयोग का बंदा बताकर उनको 2 पत्तिओं वाला चुनाव चिन्ह देने की बात कही और इसी बात पर दिनाकरन फिसल गए | इस काम कर बदले सुकेश ने 50 करोड़ रुपए रिश्वत मांगी और दिनाकरन ने वो पैसे दे दिए। इस ठगी की शिकायत दिनाकरन ने 2017 में की थी।
जैक्लीन और सुकेश
अब आप ये सोच रहे होंगे के जैकलीन सुकेश के साथ कैसे? इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है के जैकलीन सुकेश की बातों में कैसे आयी या फिर जो अभी मनी लांड्री वाला केस हुआ था वो दोनों ने मिल कर किया। पर ये बात सच है के सुकेश लोगों को ठगने में माहिर है।
जैकलीन और सुकेश की फोटोस इंटरनेट पर भी वायरल हो गयी थी और ऐसा भी कहा जाता है के जब सुकेश जेल में था तो जैकलीन अक्सर उससे मिलने आती थी।अभी कुछ समय पहले सुकेश ने मीडिया के सामने उसके और जैकलीन के रिश्ते को हामी भरी है और बताया है के वो काफी समय से रिश्ते में हैं ।
सुकेश की शादी लीना मारिया से हुई। लेना एक बॉलीवुड एक्टर हैं जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। 2011 में लीना और सुकेश एक दूसरे से अलग हो गए थे क्योंकि खबरें आयी थी के लीना माँ बनने वाली है पर कुछ समय बाद लीना और सुकेश फिर से इकट्ठे हो गए और लोगों को ठगने का काम करते रहे।
लेना सुकेश के काम से अच्छी तरह वाकिफ थी और वो सुकेश का पूरा साथ देती थी लोगों को ठगने में। लीना और सुकेश के ऊपर 200 करोड़ की मनी लांड्री का मामला दर्ज़ है जिसकी वजह से सुकेश को कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया था।
इस गिरफ्तारी के बाद पूछताछ हुई जिसमे बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन का नाम भी आया और रिपोर्ट के मुताबिक सुकेश ने जैकलीन को महंगे घोड़े और बिल्लियां तोहफे के रूप में दी थी। जैकलीन के साथ साथ बॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस नोरा फतेही भी सुकेश के जाल में फस चुकी है सुकेश ने उसे भी महंगी गाड़ियाँ गिफ्ट की थी।
सुकेश की गिरफ्तारी
सुकेश की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सुकेश के ठिकानों की छानबीन शुरू की। जहाँ सुकेश के एक बंगले से लगभग 90 लाख जितना कैश और कई महंगी गाड़ियां जब्त की।
सुकेश के ऊपर धोखाधड़ी के काफी आरोप लगाए गए। सुकेश की लोगों को ठगने की आदत गयी नहीं और कहा जाता है के सुकेश जेल में बैठ कर भी लोगों को फोन पर ही ठग लेता था। उसकी कांटेक्ट लिस्ट में बड़े से बड़े नाम शामिल हैं। वो जेल में बैठ कर ही खुद को एक सरकारी अधिकारी बताता था और लोगों से पैसे ठग लेता था।
सुकेश की पत्नी लीना के बॉलीवुड में संबंध होने की वजह से सुकेश ने बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को अपना शिकार बनाया और लीना के साथ मिल कर पोंजी स्कीम शुरू की। इस स्कीम में अलग अलग लोगों ने 19 करोड़ से भी ज्यादा निवेश किये पर उन्हें नहीं पता था के उनके निवेश किये पैसे उन्हें कभी वापिस नहीं मिलेंगे।
एक बार तो सुकेश ने जेल में बैठ कर फोन पर एक औरत से ये भी कह दिया था के उनकी बातें ग्रह मंत्री अमित शाह सुन रहे हैं तो इस लिए उन्हें निम्रता से बात करनी चाहिए।
सुकेश एक बेहद शातिर ठग है जो लोगों को ठगने के लिए कोई खास या बड़ा प्लान नहीं बनता बस उन्हें अपनी बातों के जाल में फसा लेता है और खुद को किसी मिनिस्टर या किसी बड़े व्यापारी का संगी साथी बता कर पैसे लूट लेता है।
कई लोगों ने बताया के सुकेश के पास जो बोलने का तरीका है जो लोगों से बात करने का तरीका है वो हर किसी के पास नहीं होता। अगर आप सुकेश के साथ कुछ समय बिताएंगे तो आपको भी सुकेश की बातों पर विश्वास होना शुरू हो जायेगा।
आखिरकार ये कॉन आर्टिस्ट पकड़ा गया और अपने साथ बहुत सारे सवालों को भी अपने साथ ले आया।
अगर आपको सुकेश के बारे में जानकर अच्छा लगा तो हमें जरूर बताएं। और हम आशा करते हैं के आप इन जैसे ठगों से बचकर रहेंगे।