टीवी की दुनिया में सीरियल्स का अहम रोल रहता है ऐसा कोई घर नहीं है जो इन सीरियल्स से बचा हो। आपको हर शाम हरेक घर से किसी न किसी सीरियल की आवाज़ आ ही जाएगी, पर कुछ सीरियल ऐसे होते हैं जो लम्बे समय तक चलते हैं और दर्शकों के दिलों पर एक अलग ही छाप छोड़ते हैं। हमारे देश में सास बहु वाले सीरियल्स की ज्यादा डिमांड रहती है और लोग इन्हे ही ज्यादा देखते हैं।
आज हम किसी सीरियल की बात नहीं करने वाले और न ही आपको इन सेरिअल्स के फायदे नुकसान बताने वाले हैं। बल्कि आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले है जिसने बहुत कम समय में भारतीय घरों में अपनी एक खास जगह बना ली है। हम बात करने वाले हैं स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस शिवांगी |
शिवांगी जोशी का जीवन परिचय Shivangi Joshi Biography in Hindi

ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल पिछले कई सालों से भारतीय टीवी चैनल पर टेलीकास्ट हो रहा है और लगातार TRP के मामले में सबसे ऊपर है। इस सीरियल में शिवांगी नाइरा नाम का किरदार निभा रही है।
हमारे समाज में टीवी सीरियल के लिए एक कहावत मशहूर है के घरवाली खाना बनाना छोड़ सकती है पर टीवी सीरियल देखना नहीं। ये सिर्फ एक कहावत है पर इसमें कुछ कुछ सच्चाई भी छुपी हुई है क्योंकि टीवी पर आने वाले सीरियल इतने ज्यादा इंटरेस्टिंग होते हैं के एक भी सीन मिस नहीं किया जा सकता।
शिवांगी कैसे बनी नायरा
शिवांगी जोशी का जन्म 18 मई 1995 को देहरादूँ में हुआ और शिवांगी ने अपनी पढ़ाई पाइन हॉल स्कूल देहरादून से की। शिवांगी के पापा का नाम सुमनप्रकाश जोशी है और मम्मी का नाम यशोदा जोशी है।
शिवांगी अपने एक्टर बनने के सपने को साकार करने के लिए देहरादून से मुंबई चली आई। शिवांगी हमेशा से ही टीवी एक्ट्रेस बनना चाहती थी और इसके लिए शिवांगी ने एक्टिंग के साथ साथ डांस भी सीखा।
मुंबई में बहुत सारी ऑडिशंस दी और आखिरकार शिवांगी को मौका मिला Zee टीवी के एक सीरियल खेलती है ज़िंदगी आँख मिचोली में काम करने का मौका मिला। इस सीरियल में शिवांगी ने निशा नाम का किरदार निभाया था।
इसके बाद शिवांगी को और भी टीवी सीरियल ऑफर हुए और शिवांगी ने बेइन्तेहाँ और लव बय चांस जैसे सीरियल्स में काम किया और अपनी एक अलग पहचान बना ली। 2015 तक शिवांगी टीवी सेरिअल्स का एक जाना मन चेहरा बन गयी थी और उसकी फैन फोल्लोविंग देख क्र उसे मौका मिला &tv चैनल के एक सीरियल बेगूसराय में काम करने का
शिवांगी इस सीरियल में मुख्य किरदार निभा रही थी पर अभी भी शिवांगी को बहुत कुछ सीखना था।
एक्टिंग में अभी बहुत कुछ करना था और सीरियल बनाने वालों को शिवांगी की एक्टिंग उतनी दमदार नहीं लगी जिसकी वजह से शिवांगी ने वो सीरियल छोड़ दिया और एक्टिंग सीखने में और मेहनत करने लग गयी।
इसके बाद शिवांगी ने और मेहनत की और ये है आशिकी, प्यार तूने क्या किया, और 2016 में ही शिवांगी को ऑफर हुआ सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है।
इस सीरियल में शिवांगी ने नायरा का किरदार निभाया जो लोगों ने बहुत पसंद किया। Shivangi Joshi Biography in Hindi
इसके बाद इस सीरियल के अगले सीजन ये रिश्ते हैं प्यार के में भी शिवांगी ने नायरा का किरदार निभाया।
शिवांगी की एक्टिंग की दुनिया फैन हो गयी और ये सीरियल स्टार प्लस का TRP के मामले में टॉप का शो बन गया।
फ़िलहाल शिवांगी जोशी कलर टीवी पर आने वाले एक मशहूर शो बालिका वधु के दूसरे सीजन में आनंदी का किरदार निभा रही है। आनंदी का किरदार भारतीय टीवी जगत में एक लेजेंड्री किरदार है और ये शिवांगी के लिए एक चैलेंजिंग काम है क्योंकि जिस आनंदी को दर्शकों में शुरू से देखा है उसकी छाप अभी तक दर्शकों के दिलों पर है।
शिवांगी जोशी और मोहसिन खान
शिवांगी जोशी और मोहसिन खान काफी पुराने दोस्त है और इन्होने साथ में ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में काम किया और ये सीरियल लगातार 5 साल तक चला आखिरकार शिवांगी ने ये शो छोड़ दिया क्योंकि लगातार 5 साल तक एक की करदार करना उबाऊ हो गया था। पर शो छोड़ने के बाद भी शिवांगी और मोहसिन के रिश्ते की खबरें अक्सर मीडिया में आती रहती है।
शिवांगी और मोहसिन इस रिश्ते के बारे में कुछ भी साफ साफ बताने से मना करते हैं। पर कुछ दिन पहले इन दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी मीडिया में छाई रही।
ये भी पढ़ें:
शिवांगी को मिले हैं कई अवार्ड
शिवांगी लगातार अच्छे किरदार निभा कर दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना रही है और शिवांगी की एक्टिंग दिन प्रति दिन और भी निखरती जा रही है। शिवांगी की इसी मेहनत का नतीजा है के शिवांगी को बहुत सारे अवार्ड भी मिले है। हम आपको बता दें कि शिवांगी एक्टर होने के साथ साथ एक अवॉर्ड विनिंग ताइक्वांडो में गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं।
- शिवांगी को ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल के लिए बेस्ट डेब्यू का गोल्ड अवार्ड, मोहसिन खान के साथ इनकी जोड़ी को ऑनस्क्रीन बहुत पसंद किया गया और शिवांगी को बेस्ट जोड़ी का अवार्ड मिला।
- इसके इलावा इंडियन टेलीविज़न अकादेमी द्वारा ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल के लिए बेस्ट फीमेल एक्टर का अवार्ड
- ये रिश्ता क्या कहलाता है के लिए कलाकार अवार्ड
- बेस्ट पॉपुलर एक्टर फीमेल के लिए गोल्ड अवार्ड
जैसे अवॉर्ड शिवांगी को मिले हैं।
ये रिश्ता क्या कहलाता है शो काफी समय तक टीवी पर ब्रॉडकास्ट हुआ और इस सीरियल में काम करने वाले लगभग सभी एक्टर्स को दर्शक अच्छे से पहचानने लग गए थे। नायरा यानी शिवांगी को इस शो की जान कहा जाता है क्योंकि शो का ज्यादातर हिस्सा या कहानी का ज्यादातर भाग शिवांगी और मोहसिन पर ही फोकस किया हुआ था इनके रिश्ते को ही दिखाया गया था।
लोगों ने इस शो के सभी सेअसोंस को बहुत पसंद किया और अब वो बालिका वधु में शिवांगी के काम को बहुत पसंद कर रहे हैं।
आने वाले समय में शिवांगी हमे और भी दूसरे सेरिअल्स में नज़र आने वाली है। और हम उम्मीद करते हैं के शिवांगी टीवी जगत की एक बेहतरीन एक्टर के रूप में उभरे।
क्या आप शिवांगी के बारे में पहले से जानते थे ? आपको शिवांगी के बारे में जान कर केसा लगा हमे जरूर बताएं |