हेलोवीन त्यौहार पर सुनें डरावने बॉलीवुड गाने

Spooky Halloween Songs in Hindi – हेलोवीन का त्यौहार नज़दीक आ रहा है | हेलोवीन दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कमर्शियल त्यौहार है | हेलोवीन त्यौहार के बारे में हम आपको पहले ही बता चुकें हैं (हेलोवीन के बारे में और अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें)

आज हम आपको बॉलीवुड पर चले हेलोवीन के जादू के बारे में बताएंगे | दशकों से बॉलीवुड में हॉरर मूवीज बनती आयी है और कुछ फ़िल्में तो आज भी उतनी ही डरावनी है जितनी उस समय थी | 

Spooky Halloween Songs in Hindi

फिल्मों के साथ साथ भारतीय दर्शकों पर गानों का भी भूत स्वर रहता है, इसी चीज का फायदा उठा कर, बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं ने दर्शकों को ऐसे ऐसे गाने दिए हैं, जो भले ही पूरी तरह हेलोवीन पर न बने हों, पर वो हेलोवीन के रंग में पूरी तरह रंगे हुए हैं |

फिल्मों के जैसे वो गाने भी डरावने और क्रीपी है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही डरावने बॉलीवुड गाने के बारे में बताएंगे, जिन्हें आपने जरूर सुना होगा , पर उनका हेलोवीन से संबंध है,वो आप नहीं जानते होंगे | 

सबसे डरावने बॉलीवुड गाने Spooky Halloween Songs in Hindi

मेरा साया (मेरा साया)

तूं जहाँ जहाँ चलेगा , मेरा साया , साथ होगा , जितना सूंदर गाने को लिखा गया है , उतनी ही ख़ूबसूरती से इसे लता मंगेशकर जी ने  गाया है | बचपन में जब इस गाने को सुनते थे तो ऐसा लगता था के सच में कोई हमारी परछाई के साथ साथ चल रहा है | 

गुमनाम है कोई (गुमनाम)

ये एक ऐसा गाना है जिसे आपने एक न एक बार जरूर गाया होगा | सफेद साड़ी पहने, रात के काले अँधेरे में, एक महिला मोमबत्ती लिए ऐसा गाना गाते हुए घूम रही है, जो आपके रौंगटे खड़े कर दे, आप उस माहौल का केवल अंदाज़ा भर ही लगा सकते है | 

ये गाना आज भी उतना ही हॉरर पैदा करता है जितना उस समय करता था | आप इस गाने को saavn app पर सुन सकते हैं |

यहाँ सुनें |

लौटूंगी मैं (एक थी डायन)

एक थी डायन एक अच्छी फिल्म थी, इमरान हाश्मी और कोंकणा सेन शर्मा जैसे बेहतरीन एक्टर इस फिल्म में अपनी एक्टिंग के जादू करते दिखाई दिए | 

फिल्म की कहानी जितनी अलग और होर्रिफिक है, फिल्म का ये गाना भी कम नहीं है | फिल्म के इस गाने को लिखा है प्रसिद्ध लेखक गुलज़ार ने और आवाज़ दी है रेखा भरद्वाज ने | 

यहाँ सुनें |

आएगा आनेवाला (महल)

महल भारत की सबसे पहली हॉरर फिल्म थी | इस फिल्म में अशोक कुमार, मधुबाला जैसे एक्टर थे | ये फिल्म पुनर्जन्म पर पर बनी थी | 

इस गाने के संगीत बहुत थ्रिल करने वाला है और आज भी वो आपको थ्रिल करने में कामयाब सिद्ध होगा | 

यू टयूब पर सुनें |

कहीं दीप जले (बीस साल बाद)

गाने की शुरुआत में बजने वाला संगीत और लता मंगेशकर की आवाज़ में गया वो अलाप, आज भी हमे डरावने सपने दे सकता है और ऊपर से बिस्वजीत जी द्वारा की गयी शानदार अदाकारी और  उनका उस रहस्य्मयी आवाज़ के पीछे जंगलों में घूमना ,ये सब काफी है आपकी रातों की नींद उड़ने के लिए | 

यहाँ सुनें |

सुना सुना लम्हा लम्हा (कृष्णा कॉटेज)

सुना सुना लम्हा लम्हा , बॉलीवुड के सबसे हॉरर गानों में से एक है | इसे फिल्माया गया है सोहैल खान और ईशा कोपिकर पर |  

ये गाना रोमांटिक होने के साथ साथ हॉरर भी है | जो लोग इस हेलोवीन अकेले हैं और अपने लिए जीवनस्थि ढूंढ रहे हैं, ये गाना उनके लिए बिल्कुल सटीक है , हो सकता है आपके पिछले जन्म का प्यार इस जन्म आपको मिल जाये | आप इस गाने को यूट्यूब पर सुन सकते हैं |

यहाँ सुनें |

भूतिया फिल्में जो बना देंगी हेलोवीन को ओर भी डरावना

लोरी ऑफ़ डेथ (रागिनी एमएमएस 2)

ये लोरी बच्चो वाली लोरी नहीं है | ये ऐसी लोरी है जो मौत के गीत से बनी है | Ragini  MMS मूवी का ये गाना , बहुत ही क्रीपी है और ये लोरी सुनने के बाद इस बात की गारंटी है के आपकी रातों की नींद उड़ने वाली है  , सुहाने सपनो की जगह , डरावने सपने आपको चैन से ऑंखें बंद भी करने नहीं देंगे | अगर आप भी अपनी नींद गवाना चाहते हैं तो ये लोरी जरूर सुने |

यहाँ सुनें |

भूत हूँ मैं (भूत)

राम गोपाल वर्मा बॉलीवुड के अच्छे निर्देशकों में से एक हैं , उन्होंने बहुत साडी हॉरर फ़िल्में दर्शकों को दी है , जिनमे से उर्मिला और अजय देवगन की भूत फिल्म भी थी | इस फिल्म का गाना भूत हूँ मैं , फिल्म से ज्यादा हॉरर था | इस को गाया था सुनिधी चौहान ने | हॉरर फिल्मों और गानों के दीवाने आज भी इस गाने को याद करते हैं अगर आप भी भूतों की परिभाषा जानना चाहते हैं तो इस गाने को सुन सकते हैं |

यहाँ सुनें |

आपके प्यार में (राज़) 

जब राज़ फिल्म रिलीज़ हुई तो इसने हॉरर फिल्मों का एक माइलस्टोन खड़ा कर दिया और हॉरर फिमों के दीवानों के लिए तो ये फिल्म मास्टरपीस साबित हुई | वाकई ये फिल्म इतनी अच्छी थी के अकेले में इसे देखने से डर लगता था , और इसके हॉरर में चार चाँद लगाए थे इसके होर्रिफिक गानों ने |

आपके प्यार में इस फिल्म का सबसे चर्चित गाना था और ये गाना सुनने में रोमांटिक लगता था , पर जिस तरह इसे बनाया गया था , फिल्माया गया था वो हॉरर पैदा करता था , बचपन की यादों को ताज़ा करने के लिए आप ये गाना देख सकते हैं |

आजा गुफाओं में आ (अक्स)

इस गाने को गाया है वसुंधरा दास और KK ने | इस गाने का संगीत मिस्ट्री पैदा करता है , और इसे एक अँधेरी गुफा में फिल्माया गया है , जिससे ये गाना और भी ज्यादा डरावना हो जाता है | इस को संगीत दिया है अनु मालिक ने और उन्होंने  अपने संगीत की धुनों से ही दर्शकों के अंदर डर पैदा करने में कामयाब रहे हैं | अगर आप भी डर की गुफाओं में खो जाना चाहते हैं तो ये गाना जरूर सुने |

यहाँ सुनें |

भले ही हेलोवीन का संबंध इन गानों से नहीं है पर ये हेलोवीन के डरावने माहौल को और भी डरावना बनाने में काफी मददगार साबित होते हैं | और कई दशकों से ये गाने हॉरर पसंद करने वाले दर्शकों का मनोरंजन करते आये हैं |  तो हेलोवीन के समय , अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते समय अगर आप भी कोई हॉरर गाने ढूंढ रहे हैं ,तो हमने आपका काम आसान कर दिया है , तो देर किस बात की, हमारे द्वारा चुन चुन कर लाये गानों को बजाइये और हेलोवीन के डरावने माहौल को थोड़ा और डरावना कर दीजिये | आप  तैयारी कर लीजिये एक हॉरर सफर पर जाने की |

Rahul Sharma

हमारा नाम है राहुल,अपने सुना ही होगा। रहने वाले हैं पटियाला के। नाजायज़ व्हट्सऐप्प शेयर करने की उम्र में, कलम और कीबोर्ड से खेल रहे हैं। लिखने पर सरकार कोई टैक्स नहीं लगाती है, शौक़ सिर्फ़ कलाकारी का रहा है, जिसे हम समय-समय पर व्यंग्य, आर्टिकल, बायोग्राफीज़ इत्यादि के ज़रिए पूरा कर लेते हैं | हमारी प्रेरणा आरक्षित नहीं है। कोई भी सजीव निर्जीव हमें प्रेरित कर सकती है। जीवन में यही सुख है के दिमाग काबू में है और साँसे चल रही है, बाकी आज कल का ज़माना तो पता ही है |

Leave a Comment