उसैन बोल्ट : दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला इंसान

उसैन बोल्ट दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला इंसान है और लगातार तीन ओलिंपिक में तीन तीन गोल्ड जीतने वाला इकलौता खिलाडी भी |

आज उसैन बोल्ट के पास अरबों की दौलत है, ऐशो आराम का हर वो साधन मौजूद है जिसके लिए लोग तरसते हैं | 

बोल्ट के पास आज 90 मिलियन उस डॉलर्स की दौलत है और हर साल ये खिलाड़ी 20 मिलियन यूएस डॉलर कमा रहा है  |  

प्यूमा जैसे ब्रांड से ही 10 मिलियन यूएस डॉलर्स पाने वाले उसैन बोल्ट का जीवन हमेशा ऐसा नहीं था | एक समय ऐसा भी था जब वो अपने पिता की किराए की दुकान पर सिगरेट और शराब बेचा करते थे  |  

लेकिन हाल ही में मीडिया में उनके 6 लाख की शराब पीने की खबर भी वायरल हुई थी | तो दोस्तों हालत बदलते हुए देर नहीं लगती | जब हालत बदलते हैं तो आप तेज रफ़्तार से चलते ही नहीं हैं बल्कि हवा में उड़ाने लगते हैं | 

ऐसा ही कुछ रफ्तार के इस जादूगार के साथ भी हुआ था | रफ़्तार का ये जादूगर अपने 30 साल के जीवन में सिर्फ़ एक बार ही धीमा पड़ा था |  

वो तब जब वो इस दुनिया में नहीं आया था | उसैन बोल्ट अपने जन्म की तारीख से 10 दिन बाद दुनिया में आए थे |  

लेकिन इसके बाद बोल्ट कभी भी धीमे नहीं पड़े |

वो इतनी तेज दौड़े की ओलंपिक के इतिहास में 8 गोल्ड जीतने वाले अकेले खिलाड़ी बन गये | 

ये सब किसी करामात की बदौलत नहीं हुआ था, इसमें बोल्ट की कड़ी मेहनत और अपने लक्ष्य को हासिल करने का जुनून भी शामिल था | आइये इस दुनिया के सबसे तेज खिलाडी के बारे में जानते हैं |  

हुसैन बोल्ट का जीवन परिचय Usain Bolt Biography in Hindi

Usain Bolt Biography in Hindi
Usain Bolt Biography in Hindi

बोल्ट में कुछ खास तो ज़रूर था तभी तो उनकी टीचर लॉर्ना थॉर्पे ने उन्हें क्रिकेट की बजाए एथेलेटिक्स में जाने की सलाह दी |

असल में बोल्ट बचपन में क्रिकेट और फुटबॉल के दीवाने थे, उन्हें इसके अलावा कुछ भी पसंद नहीं था | एक दिन उनकी टीचर लॉर्ना थॉर्पे ने उन्हें पिच पर रनिंग करते देखा तो वो उनकी स्पीड देखकर बहुत हैरान हुई |

तब उन्होंने बोल्ट को समझाया कि उन्हें ट्रैक और फील्ड इवेंट्स में ट्राई करना चाहिए | बस इसके बाद बोल्ट ने कभी भी पीछे मूड के नहीं देखा और ऐसे ऐसे कीर्तिमान स्थापित कर दिए जिन तक पहुँच पाना किसी के लिए भी संभव नहीं हो सका |

बोल्ट आज भी अपनी टीचर लॉर्ना थॉर्पे को अपनी दूसरी मां मानते हैं क्यूंकी वो हमेशा ही बोल्ट को अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित करती रहती थी |

बोल्ट का जन्म जमैका के एक छोटे से कस्बे शेरवुड में हुआ था | उनका पूरा परिवार जिसमें उनके माता पिता के अलावा उनका एक भाई और बहन थे, एक छोटी सी दुकान पर आश्रित था |

बचपन में बोल्ट का ज्यादातर समय अपने भाई के साथ गलियों में क्रिकेट और फुटबॉल खेलते हुए बीतता था |  

खेल के अलावा शायद ही कुछ और था जिसके बारे में बोल्ट सोचा करते थे | बोल्ट कहते हैं की अगर वो स्प्रिंटर नहीं होते तो वो एक फास्ट बॉलर होते | 

और यही वजह थी की वो पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वकार यूनुस के बहुत बड़े फैन थे | इसके अलावा वो सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल और मॅथ्यू हेडन को भी पसंद करते हैं | 

मुहम्मद अली और पेले की तरह बनने का सपना

स्कूल में एडमिशन लेने के बाद बोल्ट ने जब अपनी तेज रफ़्तार का जादू बिखेरना शुरू किया तो हर कोई उनका कायल हो गया |

12 साल की उम्र में वो अपने स्कूल में 100 मीटर रेस में दौड़ने वाले सबसे तेज धावक बन चुके थे और 15 साल का होते होते वो पूरी दुनिया में एक एथलीट के रूप में पहचाने जाने लगे थे |  

स्कूल के टाइम से ही बोल्ट को हारना पसंद नहीं था | बोल्ट इतने तेज़ थे कि अपने से कहीं बड़ी उम्र के खिलाड़ियों को भी आसानी से हरा देते थे |

2002 में बोल्ट में जमैका में अपने से 4 साल बड़े एथलीट को हराकर वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप जीत ली थी | इस जीत के साथ बोल्ट सबसे कम उम्र के वर्ल्ड जूनियर गोल्ड मेडलिस्ट बन गये थे |  

उनकी इस उपलब्धि की वजह से उन्हें उस साल इंटरनॅशनल असोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फाउंडेशन की तरफ से राइज़िंग स्टार का अवॉर्ड मिला |    

बोल्ट कहते हैं कि उन्होंने खेल को इतना रोमांचक बना दिया है की लोग स्पोर्ट्स को देखना चाहते हैं | 

“मैं स्पोर्ट्स को एक अलग स्तर पर ले गया हूँ | साथ ही बोल्ट कहते हैं की वो मुहम्मद अली और पेले की तरह ही ग्रेटेस्ट बनने की कोशिश कर रहे हैं |”  

2002 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद 2004 के एथेंस ओलंपिक में बोल्ट अमेरिका के जस्टिन गैटलिन से पिछड़ गये थे |  

इस समय बोल्ट हैमस्ट्रींग इंजुरी के बाद भी जमैका की टीम के लिए चुने गये थे | 2004 के ओलिंपिक में 100 मीटर में जस्टिन गैटलिन ने गोल्ड जीता था |  

लेकिन 2008 में बीजिंग ओलंपिक में गैटलिन खेल नहीं पाए थे क्यूंकी उन पर ड्रग्स के इस्तेमाल के कारण 4 साल का प्रतिबंध लग गया था |

इस ओलंपिक में बोल्ट का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी नहीं था, पर बोल्ट ने गैटलिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया और 100 मीटर की रेस सिर्फ़ 9.69 सेकेंड में पूरी की |  

ये भी पढ़ें:

बीजिंग ओलंपिक था सबसे खास 

बोल्ट ने अपने जीवन में बहुत से रिकॉर्ड तोड़े हैं लेकिन बीजिंग ओलंपिक का ये रेकॉर्ड उनका सबसे बेहतरीन और यादगार रिकॉर्ड था |

ये रिकॉर्ड शायद इससे भी बेहतर हो सकता था क्यूंकी उस रेस में हवायें बोल्ट का साथ नहीं दे रही थी | साथ ही जब बोल्ट श्योर हो गये कि वो जीतने वाले हैं तो उस लम्हे को सेलिब्रेट करने के लिए वो तोड़ा स्लो भी हुए थे और उनके जूते के तस्मे भी खुल गये थे |

ये सब आप इस वीडियो में देख सकते हैं | 

ये ओलंपिक कई तरह से बोल्ट के लिए खास रहा | इस ओलिंपिक में बोल्ट ने तीन गोल्ड मेडल्स अपने नाम किए और तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया |

बोल्ट 100 मीटर, 200 मीटर और 4×100 मीटर रिले में ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं जिसे आज तक कोई भी तोड़ नहीं पाया है |

बोल्ट के पास 100 मीटर, 9.58 सेकंड , 200 मीटर 19.19 सेकंड और 4×100 मीटर 36.84 सेकंड में पूरा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है |  

100 मीटर 9.58 सेकंड में पूरा करने का रिकॉर्ड बोल्ट ने 2009 में बर्लिन में वर्ल्ड चैंपियनशिप में बनाया था | वो अकेले ऐसे एथलीट हैं जिसने 100 मीटर, 200 मीटर और 4×100 मीटर में लगातार तीन ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता है | 

बोल्ट ने 2008, 2012 और 2016 के तीनो ओलंपिक में 100, 200 और 4×100 मीटर में गोल्ड जीता था लेकिन फिर भी उनके नाम कुल 8 गोल्ड हैं |

क्यूंकी 2008 में हुए ओलंपिक में 4×100 मीटर रिले में जीता हुआ गोल्ड रद्द कर दिया गया था | इसके पीछे कारण ये था की उनके टीम मेट नेस्टा कार्टर को प्रतिबंधित ड्रग लेने का दोषी पाया गया था | 

2017 में इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी ने अपना डिसीजन सुनाते हुए उस गोल्ड को रद्द कर दिया था | अगर वो गोल्ड रद्द नहीं होता तो बोल्ट के पास आज 9 गोल्ड होते |

ओलंपिक में गोल्ड जीतने के साथ साथ वो 11 बार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब भी जीत चुके हैं | आपको ये जानकर भी हैरानी होगी की बोल्ट के नाम एक दो नहीं बल्कि 19 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं |  

बोल्ट बहुत भाग्यशाली रहे कि उन्हें बहुत जल्दी Pablo McNeil जैसे पूर्व ओलिंपिक एथलीट से सीखने का मौका मिला |

2016 रियो ओलंपिक में फिर से जीते तीन गोल्ड 

2016 के रियो ओलंपिक में भी बोल्ट ने अपना जलवा बरकरार रखा और 100 मीटर, 200 मीटर और 4×100 मीटर में फिर से गोल्ड जीता |  

100 मीटर में जस्टिन गैटलिन 0.08 सेकेंड्स से पिछड़ गए और उन्हें सिल्वर से संतुष्ट होना पड़ा | इस जीत के बाद बोल्ट ने कहा था कि “मैं पूरी दुनिया को ये बताने आया हूँ की मैं बेस्ट हूँ और फिर से टॉप पर पहुँचना से बहुत अच्छा लगता है”

इस ओलंपिक के बाद बोल्ट को 2017 की वर्ल्ड चैंपियनशिप ब्रॉन्ज से संतुष्ट होना पड़ा और जस्टिन गैटलिन ने इस प्रतिस्पर्धा में गोल्ड जीता जबकि क्रिस्चियन कोलमन दूसरे स्थान पर रहे |  

4×100 मीटर रिले में तो बोल्ट हैमस्ट्रींग इंजुरी की वजह से गिर पड़े थे | ये उनके सुनेहरी करियर के अंत की शुरुआत थी |  

इसके बाद बोल्ट ने एथलेटिक्स से रिटाइयर्मेंट ले ली, पर बोल्ट बहुत ही जिंदादिल इंसान हैं और खेल उनकी नस नस में भरा है |  

क्यूंकी बोल्ट एथलीट के अलावा क्रिकेटर या फुटबॉल खिलाड़ी बनाना चाहते थे |  

अपने एक इंटरव्यू में बोल्ट ने कहा था

“एथलेटिक्स से रिटाइयर्मेंट के बाद मैं एक प्रोफेशनल फुटबॉलर बनना चाहता हूँ और अगर मुझे मैनचेस्टर यूनाइटेड की तरफ से खेलने का मौका मिला तो ये एक सपने के सच होने जैसा होगा”

एथलेटिक्स के बाद फुटबॉल में आजमाया भविष्य

अपने इसी सपने का पीछा करते हुए बोल्ट ने एथलेटिक्स से रिटायरमेंट लेने के बाद फुटबॉल के फ्रेंड्ली मैच खेलना शुरू किया |  

पर क्यूंकी बोल्ट ने पूरी जी जान एथलेटिक्स में ही लगा दी थी और किसी नये खेल को बड़ी उम्र में खेलना उतना आसान नहीं होता जितना दिखता है |  

बोल्ट को भी फुटबॉल में वो सफलता नहीं मिली और जनवरी 2019 में बोल्ट ने घोषणा कर दी की वो फुटबॉल नहीं खेलेंगे और उनका स्पोर्ट्स करियर अब खत्म हो चुका है |  

बोल्ट भले ही कितने बड़े बन गये हों लेकिन उनके करीबी लोगों का कहना है वो एक जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं |  

वो हमेशा याद रखते हैं की वो कहाँ से आए हैं |   

वो लोगों की बहुत इज्जत करते हैं और एक नरम दिल इंसान है | उनके माता पिता ने उनमें अच्छे संस्कार डाले हैं |   

2010 में बोल्ट ने खुद की बायोग्राफी लॉन्च की जिसका नाम था My Story: 9:58: The World’s Fastest Man

2012 में इसके एक्सटेंडेड वर्जन को फिर से पब्लिश किया गया जिसका नाम था The Fastest Man Alive: The True Story of Usain Bolt

जनवरी 2017 में बोल्ट ने जॅमेकन मॉडेल केसी बेनेट के साथ अपने रिलेशन्षिप पर खुलासा किया था | बोल्ट ने बताया था की वो पिछले तीन साल से डटे कर रहे हैं |   

मई 2020 में बेनेट ने एक लड़की को जन्म दिया |  

Robin Mehta

मेरा नाम रोबिन है | मैंने अपने करियर की शुरुआत एक शिक्षक के रूप में की थी इसलिए इस ब्लॉग पर मैं इतिहास, सफल लोगों की कहानियाँ और फैक्ट्स आपके साथ साँझा करता हूँ | मुझे ऐसा लगता है कलम में जो ताक़त है वो तलवार में कभी नहीं थी |

Leave a Comment